राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में रामदेव जी का मेला पोकरण के पास के एक विशिष्ट स्थान पर भरता हैं , वह हैं ?
(a) गोरिया स्टेशन
(b) रूणेचा
(c) कोलायत
(d) देशनोक
Answer : रूणेचा
Q: राजस्थान में किस धार्मिक व्यक्ति की याद में उसकी दरगाह पर अजमेर में उर्स का मेला लगता हैं ?
(a) ख्वाजा नूरूद्दीन चिश्ती
(b) ख्वाजा सलीम चिश्ती
(c) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती
(d) उपरोक्त में से कोई भी नही
Answer : ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती
Q: राजस्थान राज्य का सर्वाधिक बड़ा मेला हैं ?
(a) कैलादेवी मेला
(b) पुष्कर मेला
(c) बेणेश्वर का आदिवासी क्षेत्र मेला
(d) श्रीमहावीर जी का मेला
Answer : पुष्कर मेला
Q: राजस्थान में मेले किसके प्रतीक है ?
(a) विश्वास के
(b) लोक संस्कृति के
(c) आस्था के
(d) उपरोक्त सब
Answer : उपरोक्त सब
Q: राजस्थान में तेजाजी मेला कहा पर लगता हैं ?
(a) गोरीय स्टेशन
(b) आसपुरा
(c) परबतसर
(d) लच्छी पुरा
Answer : परबतसर
Q: राजस्थान में उदयपुर से 66किमी. स्थित ऋषभदेव का मन्दिर किनकी आस्था का केन्द्र हैं ?
(a) वैष्णव
(b) शैव
(c) जैन
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: राजस्थान राज्य का प्रसिद्ध परबतसर पशु मेला किस जिले में भरता हैं ?
(a) जालौर
(b) नागौर
(c) अलवर
(d) अजमेर
Answer : नागौर
Q: राजस्थान में कुम्भ मेले का आयोजन आदिवासी किस महिने में करते हैं ?
(a) कार्तिक में
(b) माघ में
(c) आषाढ़ में
(d) फाल्गुन में
Answer : माघ में
28
Q: राजस्थान में कहा का दशहरा मेला प्रसिद्ध हैं, जिसे देखने देश विदेश के लोग भी आते हैं ?
(a) परबतसर
(b) डूंगरपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर
Answer : कोटा
Q: “तेरहताली नृत्य” राजस्थान के किस मेले का प्रमुख आकर्षण हैं ?
(a) बेणेश्वर मेला
(b) पुष्कर मेला
(c) कैलादेवी का मेला
(d) रामदेवजी का मेला
Answer : रामदेवजी का मेला
Q: खाटू श्याम जी का मेला लगता हैं ?
(a) जयपुर में
(b) सीकर में
(c) झालावाड़ में
(d) अजमेर में
Answer : सीकर में
Q: केसरिया नाथ जी का मेला चेत्र सुदी अष्टमी को कहां पर लगता हैं ?
(a) रेशमी गांव (चित्तौड़गढ़ ) में
(b) कोलायत गांव (बीकानेर ) में
(c) मेवाड़ के धूलेव गांव में
(d) मेवाड़ के चारभुजा गांव में
Answer : कोलायत गांव (बीकानेर ) में
Q: राजस्थान मे गोकुल आठ्य मेला चैत्र सुदी अष्टमी को किस तिथि पर लगता हैं ?
(a) कार्तिक सुदी 8को
(b) कृष्ण जन्माष्टमी को
(c) आसोज बुदी 3को
(d) भादवा बुदी 3 को
Answer : कृष्ण जन्माष्टमी को
Q: राजस्थान में माता कुण्डलिनी का मेला बैसाख सुदी पूर्णिमा को कहा पर लगता हैं ?
(a) धूलेव ( मेवाड़ )
(b) चारभुजा ( मेवाड़ )
(c) राशमी गांव ( चित्तौड़गढ़ )
(d) रामदेवरा (पोकरण )
Answer : राशमी गांव ( चित्तौड़गढ़ )
Q: राजस्थान में शरीर के अंग व संबंधित आभूषण का कौनसा युग्म असंगत हैं ?
(a) नाक- नथ, लटकन
(b) गला- मोहरन
(c) कान – बोरड़ा
(d) सिर व मस्तिष्क-मेमन्द तावित
Answer : कान – बोरड़ा
Q: राजस्थान में खुंगाली आभूषण पहना जाता हैं ?
(a) कान में
(b) दॉंत में
(c) गले में
(d) सिर में
Answer : गले में
Q: राजस्थान में गोखरू नामक आभूषण कहा पहना जाता हैं ?
(a) गले में
(b) कलाई में
(c) सर मैं
(d) पैंरों में
Answer : कलाई में
Q: राजस्थान में निम्न में से किस आभूषण को “टड्डा” नाम से जाना जाता हैं ?
(a) बाहुबन्ध
(b) कड़ा
(c) गोखरू
(d) बाजूबन्ध
Answer : कड़ा
29
Q: निम्न में से कौनसा आभूषण ( ornament) राजस्थानी परिवेश में दॉंत से सम्बन्ध रखता हैं ?
(a) नवरत्न
(b) तावित
(c) रखन
(d) अरसी
Answer : रखन
Q: राजस्थान में दामिनी, तावित, मेमन्द, फीणी, सांकली आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) सिर व मस्तिष्क
(c) गला
(d) नाक
Answer : सिर व मस्तिष्क
Q: ठुस्सी, बड़ा मोहरन, मंडली, हालरो, आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) गला
(c) हाथ
(d) पैर
Answer : गला
Q: गुरड़े ग्रामीण पुरुषों के किस अंग का आभूषण हैं ?
(a) नाक
(b) कलाई
(c) कान
(d) हाथ
Answer : कान
Q: चूड़ीदार पायजामें के स्थान पर पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पैंचा
(b) तिलका
(c) कटकी
(d) ब्रिचेस
Answer : ब्रिचेस
Q: राजस्थान में लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध हैं ?
(a) कोटा के
(b) जयपुर के
(c) सीकर के
(d) बूंदी के
Answer : जयपुर के
Q: गंगा जमुनी से तात्पर्य हैं ?
(a) रेशमी धागे से की गई कढ़ाई
(b) रेशमी या सूती धागों पर सोने या सुनहरे पानी युक्त धागे से कढ़ाई की जाये तो
(c) सोने-चांदी की जरी से की गई बुनाई
(d) ऐसी कढ़ाई जिसमें उभार होता हो
Answer : सोने-चांदी की जरी से की गई बुनाई
Q: राजस्थान के कौनसे जिलों की पीतल पर मीनाकारी प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकाने-जोधपुर
(b) जयपुर-सीकर
(c) अजमेर-अलवर
(d) जयपुर -अलवर
Answer : जयपुर -अलवर