राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
25
Q: राजस्थान में शारदा मन्दिर कहां पर हैं ?
(a) पिलानी में
(b) झालावाड़ में
(c) बूंदी में
(d) कोटा में
Answer : पिलानी में
Q: राजस्थान में “तीज का त्यौहार” मनाया जाता हैं ?
(a) श्रावण शुक्ला पूर्णिमा
(b) श्रावण शुक्ला तृतीया
(c) वैशाख शुक्ला3
(d) चैत्र शुक्ला1 से 9
Answer : श्रावण शुक्ला पूर्णिमा
Q: राजस्थान में राणी सती मेले के बारे में सत्य हैं ?
(a) यहां भादवा मास अमावस्या में मेला भरता हैं
(b) राणी सती मन्दिर झून्झुनूं
(c) मार्च 1988में भारत सरकार ने सती निवारण अधिनियम पारित करके इस पर रोक लगा दी
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Answer : उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Q: राजस्थान में ब्रह्माजी के मन्दिर के बारे में सही कथन हैं ?
(a) इसका निर्माण गोकुलचन्द पारीक ने करवाया था
(b) यह मन्दिर पुष्कर में स्थित हैं
(c) यहां पर चारभुजा वाले सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित की गई हैं
(d) उपरोक्त सभी सही है
Answer : उपरोक्त सभी सही है
Q: राजस्थान में किस स्थान पर 277फुट ऊंची भगवान पदम प्रभु की प्रतिमा स्थापित की गई हैं ?
(a) रामदेवरा में
(b) पदमपुरा में
(c) कानोता (जयपुर ) में
(d) पुष्कर में
Answer : पदमपुरा में
Q: राजस्थान में कौनसे शिवालय में तीन स्वय भू-शिवलिंग विराजमान हैं ?
(a) बेणेश्वर शिवालय
(b) नीलकण्ठ शिवालय
(c) वनेश्वर शिवाल
(d) कोई नहीं
Answer : नीलकण्ठ शिवालय
Q: राजस्थान में विश्वजीत गुरुकुल बनाया जा रहा हैं ?
(a) जैसलमेर में
(b) जयपुर में
(c) बाड़मेर मैं
(d) पाली में
Answer : पाली में
Q: राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश जारी कर किस मन्दिर ट्रस्ट का अधिग्रहण कर लिया गया ?
(a) गलता मन्दिर ट्रस्ट जयपुर का
(b) सांवलिया जी मन्दिर ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ का
(c) ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट पुष्कर का
(d) उपरोक्त मैं से कोई नही
Answer : सांवलिया जी मन्दिर ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ का
Q: राजस्थान में खजुराहो के समान काम क्रीड़ाओं के चित्रण के लिए प्रसिद्ध मन्दिर समूह हैं ?
(a) पुष्कर के मन्दिर
(b) किराडू का मन्दिर समूह
(c) नाथद्वारा के मन्दिर
(d) उपरोक्त मैं से कोई नही
Answer : किराडू का मन्दिर समूह
Q: राजस्थान में किस स्थान पर किशन विलास मन्दिर हैं ?
(a) जयपुर में
(b) कोटा में
(c) भरतपुर में
(d) अलवर में
Answer : कोटा में
26
Q: राजस्थान में “चूलगिरी” का सम्बन्ध हैं ?
(a) सिक्ख धर्म से
(b) जैन धर्म से
(c) यहूदी धर्म से
(d) ईसाई धर्म से
Answer : जैन धर्म से
Q: कपिल मुनि की तपोभूमि, जो अब राजस्थान का एक रमणीय स्थान भी हैं ?
(a) गलता
(b) पुष्कर
(c) कोलायत
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer : कोलायत
Q: राजस्थान में नागर शैली का सबसे भव्य मन्दिर हैं ?
(a) सोमेश्वर (किराडू)
(b) गलता जी (जयपुर )
(c) रंगजी मन्दिर
(d) ब्रह्मा जी (पु्ष्कर )
Answer : सोमेश्वर (किराडू)
Q: रणकपुर के कुम्भाकालीन जैन मन्दिर का शिल्पकार निम्न में से कौन है ?
(a) राजमल
(b) सिंहजी
(c) वास्तुविद देपाक
(d) विद्याधर
Answer : वास्तुविद देपाक
Q: राजस्थान में लूनावासी मन्दिर स्थित हैं ?
(a) अलवर
(b) झुन्झुनूं
(c) सीकर
(d) माउण्ट आबू
Answer : माउण्ट आबू
Q: राजस्थान में कौनसी कला एवं सांस्कृतिक मण्डली ने 1991 में भारत महोत्सव के आयोजन में वहां की जनता को अधिक आकर्षित किया ?
(a) राजस्थान कला नृत्य मण्डली
(b) मरुस्थली में मौर
(c) हाडौती लोक कला मण्डली
(d) राजस्थान कला संस्थान मण्डली
Answer : मरुस्थली में मौर
Q: राजस्थान में कपिल मुनि का मेला लगता हैं ?
(a) अजमेर
(b) करौली
(c) कोलायत ( बीकानेर )
(d) झुन्झूनूं
Answer : कोलायत ( बीकानेर )
Q: राजस्थान में कोलायत मेले का सबसे अधिक आकर्षण निम्न में से कौन सा हैं ?
(a) बाल नृत्य
(b) पुष्पदान
(c) दीपदान
(d) साधु नृत्य
Answer : दीपदान
Q: राजस्थान का वह मेला जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भरता हैं ?
(a) कैला देवी का मेला
(b) पुष्कर का मेला
(c) कोलायत ( बीकानेर ) का मेला
(d) बाबा रामदेवा का मेला
Answer : पुष्कर का मेला
Q: राजस्थान में गधों का मेला लगता हैं ?
(a) जटिंयावास
(b) लूणियावास
(c) वामन वास
(d) खंडेला वास
Answer : लूणियावास
27
Q: राजस्थान में जाम्भेसर का मेला किस सम्प्रदाय का लगता हैं ?
(a) बोहरा सम्प्रदाय का
(b) विश्नोई सम्प्रदाय का
(c) बल्लभ सम्प्रदाय का
(d) दादू पंथी सम्प्रदाय का
Answer : विश्नोई सम्प्रदाय का
Q: राजस्थान में पोकरण के पास रामदेवरा में कौन-सा मेला भरता हैं ?
(a) श्री कपिल मुनि का मेला
(b) रामदेव जी का मेला
(c) चारभुजा का मेला
(d) उपरोक्त में से कोई भी नही
Answer : रामदेव जी का मेला