राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में सचिया माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
(a) चित्तौड़
(b) पोकरण
(c) मण्डोर
(d) ओसियां
Answer : ओसियां
Q: राजस्थान में रणकपुर के मन्दिर का निर्माता कौन था ?
(a) वास्तुपाल
(b) धन्ना सेठ
(c) महाराणा कुम्भा
(d) सोमास-दर सूरी
Answer : धन्ना सेठ
Q: राजस्थान में “घूघरे” मेले का आयोजन आदिवासी किस माह में किया करते हैं ?
(a) कार्थिक में
(b) फाल्गुन में
(c) पौष में
(d) चेत्र में
Answer : पौष में
22
Q: राजस्थान में बार बीज मेले का आयोजन आदिवासी कब करते हैं ?
(a) दीपावली के दो महिने के बाद
(b) दीपावली के दो महिने पूर्व
(c) दीपावली के एक महिने पूर्व
(d) दीपावली के एक महीने के बाद
Answer : दीपावली के एक महीने के बाद
Q: राजस्थान में दिलवाड़ा के आदिनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) वास्तुपाल
(b) विमलशाह
(c) अलाउद्दीन
(d) तेजपाल
Answer : विमलशाह
Q: राजस्थान में नीलकण्ठ महादेव का मन्दिर किस स्थान पर स्थित हैं ?
(a) भैंसरोडगढ़
(b) अलवर
(c) धुलेव
(d) आमेर
Answer : भैंसरोडगढ़
Q: “गुड फ्रायडे” किस धर्म से सम्बन्धित हैं ?
(a) हिन्दू सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(b) बौद्ध सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(c) ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित
(d) मुस्लिम सम्प्रदाय से सम्बन्धित
Answer : ईसाई सम्प्रदाय से सम्बन्धित
Q: राजस्थान में अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद किस स्थान पर हैं ?
(a) पाली में
(b) जालौर में
(c) सांचोर में
(d) अजमेर में
Answer : जालौर में
Q: राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कहा लगता हैं ?
(a) नसीराबाद
(b) कोलायत
(c) चाकसू
(d) करौली
Answer : कोलायत
Q: राजस्थान में मुसलमानों द्वारा ताजिये निकाले जाते हैं ?
(a) ईदुलजुहा के अवसर पर
(b) बारावफरात के अवसर पर
(c) मोहर्रम के अवसर पर
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Answer : मोहर्रम के अवसर पर
Q: राजस्थान में किस आदिवासी जाति के लोग मेलों में अपना साथी चुनते हैं ?
(a) डामोर
(b) सहरिया
(c) भील
(d) गरासिया
Answer : सहरिया
Q: राजस्थान में राणी सती का मेला कहां लगता हैं ?
(a) झुन्झूनूं में
(b) जोधपुर में
(c) कोटा में
(d) जयपुर में
Answer : झुन्झूनूं में
Q: राजस्थान में केशरियानाथजी का मेला चेत्र बुदी अष्टमी को कहां पर लगता हैं ?
(a) मेवाड़ में चारभुजा गांव
(b) मेवाड़ में धुलेव गांव
(c) राश्मी गांव ( चितौड़गढ )
(d) कोलायत गांव (बीकानेर )
Answer : मेवाड़ में धुलेव गांव
23
Q: राजस्थान में गोगाजी का मेला कहां लगता हैं ?
(a) वेणेश्वर में
(b) रामदेवरा में
(c) गोगामेड़ी में
(d) ओसियां में
Answer : गोगामेड़ी में
Q: राजस्थान में पत्थर मार होली के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(a) बीकारनेर
(b) बाड़मेर
(c) अलवर
(d) सवाईमाधोपुर
Answer : बाड़मेर
Q: राजस्थान में लट्ठमार होली मनायी जाती हैं ?
(a) महावीर जी
(b) कोटा
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Answer : महावीर जी
Q: राजस्थान में मारवाड़ क्षेत्र में शीतलाष्टमी के दिन मनाये जाने वाले त्यौहार का नाम हैं ?
(a) बसंत महोत्सव
(b) घुड़ला
(c) गोगानवमी
(d) अनन्त चतुर्दशी
Answer : घुड़ला