राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान में शैव सम्प्रदाय की गद्दी कहा पर स्थित हैं ?
(a) जोधपुर में
(b) नरायना में
(c) बाड़मेर में
(d) उदयपुर में
Answer : उदयपुर में
Q: राजस्थान में शैव मत का संस्थापक किसे माना जाता हैं ?
(a) पीपाजी को
(b) लकुलीश को
(c) जसनाथीजी को
(d) दयानन्द को
Answer : लकुलीश को
Q: राजस्थान में शैवमत से सम्बन्धित राजपरिवार था ?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Answer : उदयपुर
Q: राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय की पांचवी एवं सातवीं पीठ ( गोकुल जी , चन्द्रमा जी ) कहा पर हैं ?
(a) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
(b) कामां (भरतपुर )
(c) बस्सी (जयपुर )
(d) कानोता (जयपुर )
Answer : कामां (भरतपुर )
Q: राजस्थान में रामानन्द के शिष्य थे ?
(a) आमेर , जयपुर के पयहारी स्वामी
(b) सीकर के अग्रदास रेवासा
(c) गलता (जयपुर ) के कील्ह दास
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
19
Q: राजस्थान में संत धन्ना क़ा जन्म कहा हुआ था ?
(a) कानोता ( जयपुर )
(b) धुवन गांव (टोंक )
(c) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
(d) पीपासर (नागौर )
Answer : धुवन गांव (टोंक )
Q: राजस्थान में ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए वल्लभ सम्प्रदाय के लोग प्रयुक्त करते हैं ?
(a) तुष्टि शब्द
(b) पुष्टि शब्द
(c) कृपा दृष्टि शब्द
(d) सृष्टि शब्द
Answer : पुष्टि शब्द
Q: राजस्थान में “अघौरी” के सम्बन्ध में सत्य हैं ?
(a) घरो पर रहने वाले लोग
(b) पेडों पर रहने वाले लोग
(c) श्मशान में रहने वाले लोग
(d) जंगलों में घर बनाकर रहने वाले
Answer : श्मशान में रहने वाले लोग
Q: राजस्थान में “अलख पचीसी” तथा “परमार्थ विचार” जैसे ग्रंथों के लेखक कौनसे संन्त हैं ?
(a) संत कबीर जी
(b) चतुर सिंह जी
(c) श्रीनाथ जी
(d) सुन्दर दास जी
Answer : चतुर सिंह जी
Q: राजस्थान में लालदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे ?
(a) संत कबीर
(b) संत लालदासी जी
(c) रसखान
(d) इनमे से कोई नही
Answer : संत लालदासी जी
Q: राजस्थान में “आईपंथ” के प्रवर्तक हैं ?
(a) जीजा देवी
(b) भूतनाथ जी
(c) रामनाथ जी
(d) गोपाल जी
Answer : जीजा देवी
Q: राजस्थान में संत लालदास जी मेव जिन्होंने लालदासी सम्प्रदाय चलाया , कहां पैदा हुए थे ?
(a) नगर (भरतपुर )
(b) धोली धूप (अलवर )
(c) बयाना में
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
Answer : धोली धूप (अलवर )
Q: राजस्थान में संत लालदास जी मेव जिन्होंने लालदासी सम्प्रदाय चलाया , कहां पैदा हुए थे ?
(a) नगर (भरतपुर )
(b) धोली धूप (अलवर )
(c) बयाना में
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा )
Answer : धोली धूप (अलवर )
Q: राजस्थान में दाऊद बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक स्थान पीर फखरुद्दीन की दरगाह हैं ?
(a) कोटा में
(b) गलियाकोट में
(c) टोंक में
(d) अजमेर में
Answer : गलियाकोट में