राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: वैष्णव सम्प्रदाय की दो मुख्य गद्दियां राजस्थान में कहा पर हैं ?
(a) शाहपुरा , जयपुर
(b) कोटा , जयपुर
(c) नाथद्वारा , कोटा
(d) बांसवाड़ा, उदयपुर
Answer : नाथद्वारा , कोटा
17
Q: रामानुजाचार्य किसके अनुयायी थे ?
(a) अद्वैतवाद के
(b) द्वैतवाद के
(c) वैष्णव धर्म के
(d) द्वैत-अद्वैतवाद
Answer : वैष्णव धर्म के
Q: एक राठौड़ सरदार ने राजस्थान में सर्वप्रथम ऊंट का प्रयोग किया और गौ – रक्षा भी की ,वह कौन था ?
(a) मल्लीनाथ
(b) पाबूजी
(c) रामदेव
(d) गोगाजी
Answer : पाबूजी
Q: राजस्थान मे किस स्थान पर दादूदयाल जी का स्मारक बना हुआ हैं ?
(a) मानेसर
(b) कानिता ( जयपुर )
(c) नरायना (जयपुर )
(d) शाहपुरा (जयपुर )
Answer : नरायना (जयपुर )
Q: राजस्थान में संत धन्नाजी ने धार्मिक आन्दोलन में बड़ा योगदान किया | वे किसके शिष्य थे ?
(a) संत पीपाजी के
(b) रामानन्दी के
(c) जसनाथजी के
(d) संत जाम्भोजी के
Answer : रामानन्दी के
Q: निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय का धर्म ग्रन्थ कौनसा हैं ?
(a) जम्बसागर
(b) पुराण
(c) रामायण
(d) महाभारत
Answer : जम्बसागर
Q: राजस्थान मे लालनाथ जी सम्बन्धित थे ?
(a) विश्नोई
(b) किसी से नहीं
(c) जसनाथ सम्प्रदाय से
(d) निम्बार्क
Answer : जसनाथ सम्प्रदाय से
Q: राजस्थान मे विश्नोई पंथ का प्रवर्तन करने वाले जाम्भोजी किसके अवतार माने जाते हैं ?
(a) शिव के
(b) विष्णु के
(c) इन्द्र के
(d) उपरोक्त मैं से कोई नही
Answer : विष्णु के
Q: राजस्थान मे विश्नोई पंथ की मान्यता हैं ?
(a) अपमान सहकर भी धर्म के मार्ग पर चलना
(b) हरे वृक्ष नहीं काटने चाहिए
(c) सदैव शालीनता व सन्तोष का पालन करें
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: राजस्थान के संत जाम्भोजी किसके शिष्य थे ?
(a) धन्नाजी के
(b) गुरु गोरखनाथ के
(c) चरणदास के
(d) मीराबाई के
Answer : गुरु गोरखनाथ के
Q: राजस्थान मे संत जाम्भोजी ने जिन 29नियमों का प्रवर्तन किया उन्हें मानने वालों को कहा गया ?
(a) जाम्भी
(b) विश्नोई
(c) नाथपंथी
(d) तेरापंथी
Answer : विश्नोई
18
Q: राजस्थान में “रामद्वारा” सम्बन्धित हैं ?
(a) दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रार्थना स्थल से
(b) रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रार्थना स्थल से
(c) तेरापंथी सम्प्रदाय के प्रार्थना स्थल से
(d) उपरोक्त सभी से सम्बंधित है
Answer : रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रार्थना स्थल से
Q: राजस्थान में कौनसा सम्प्रदाय हैं, जिसमें राम की भक्ति व पूजा कृष्णा की भांति उन्हें रसिक नामक मानते हुए की जाती हैं ?
(a) निम्बार्क सम्प्रदाय
(b) गौडीय सम्प्रदाय
(c) रामानुज सम्प्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रामानुज सम्प्रदाय
Q: राजस्थान मे गोरन्ग प्रभु के अनुयायी अधिकतर किस जिले में हैं ?
(a) बीकानेर में
(b) जयपुर में
(c) अलवर में
(d) जोधपुर में
Answer : जयपुर में
Q: राजस्थान में चैतन्य महाप्रभु का सम्बन्ध हैं ?
(a) गौडीय सम्प्रदाय से
(b) वैष्णव सम्प्रदाय से
(c) निम्बार्क से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : गौडीय सम्प्रदाय से
Q: राजस्थान में लालदासी सम्प्रदाय के मानने वाले अधिकतर लोग सामान्यतः किन जिलों में हैं ?
(a) जयपुर-जोधपुर
(b) अलवर-भरतपुर
(c) कोटा-बूंदी
(d) टोंक-सिरोही
Answer : अलवर-भरतपुर