राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: राजस्थान के पीपासर गांव का सम्बन्ध हैं ?
(a) जसनाथी जी से
(b) संत जाम्भोजी से
(c) धन्नाजी से
(d) विश्नोई जी से
Answer : संत जाम्भोजी से
Q: संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी ?
(a) निरंजनी
(b) विश्नोई
(c) जसनाथी
(d) रामस्नेही
Answer : विश्नोई
Q: राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं ?
(a) 23
(b) 45
(c) 29
(d) 87
Answer : 29
Q: आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) स्वामी विरजानन्द जी महाराज ने
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(c) स्वामी विवेकानन्द ने
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer : स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
14
Q: आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(a) सन 1863 में
(b) सन 1875 में
(c) सन 1870 में
(d) सन 1971 में
Answer : सन 1875 में
Q: “वेदो की ओर लौटो” का नारा किसने दिया था ?
(a) शंकराचार्य ने
(b) लाओत्से ने
(c) दयानन्द ने
(d) विवेकानन्द ने
Answer : दयानन्द ने
Q: “सत्य सब विद्याओं का मूल हैं” किस समाज के द्वारा कहा गया हैं ?
(a) ब्राह्मणों ने
(b) सिक्ख समाज ने
(c) आर्य समाज ने
(d) मुस्लिम समाज ने
Answer : आर्य समाज ने
Q: जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं ?
(a) चामुण्डा देवी
(b) शीला देवी
(c) काली देवी
(d) जीणमाता
Answer : शीला देवी
Q: बुद्ध की जन्म स्थली कहा पर हैं ?
(a) रांची
(b) लुम्बिनी
(c) कौशाम्बी
(d) इनमे से कई भी नहीं
Answer : लुम्बिनी
Q: जैन धर्म की वह शाखा जिसके साधु वस्त्र नही पहनते है, बल्की नंगे रहते हैं ?
(a) दिगम्बर
(b) श्वेताम्बर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : दिगम्बर
Q: निम्न में कौन जैन धर्म के प्रमुख आचार्य माने जाते हैं ?
(a) भेकमजी ओसवाल
(b) पार्श्वनाथ व महावीर
(c) मुनि आचार्य
(d) कोई भी नहीं
Answer : पार्श्वनाथ व महावीर
Q: परमहंस मण्डली का संबंध राजस्थान मे किससे हैं ?
(a) विश्नोई सम्प्रदाय से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से
(c) मीरादासी सम्प्रदाय
(d) कोई भी नहीं
Answer : जसनाथी सम्प्रदाय से
Q: सिक्ख धर्म के सर्वाधिक अनुयायी राजस्थान मे किन जिलों में पाये जाते हैं ?
(a) कोटा व बूंदी
(b) गंगानगर व हनुमानगढ़
(c) जोधपुर व पाली
(d) जयपुर व अलवर
Answer : गंगानगर व हनुमानगढ़
Q: राजस्थान मे सिक्ख धर्म के अन्तिम गुरु थे ?
(a) तेगबहादुर
(b) गुरु अर्जुन
(c) गुरु नानकदेव
(d) गुरु गोविन्द सिंह
Answer : गुरु गोविन्द सिंह
15
Q: राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक श्री जसनाथ जी का जन्म स्थान हैं ?
(a) शाहपुरा (जयपुर )
(b) आमेर ( जय्पुर )
(c) कतरिया ( बीकानेर )
(d) बस्सी ( जयपुर )
Answer : कतरिया ( बीकानेर )