राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: निम्न में से कौन मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं ?
(a) एकलिंगेश्वर
(b) राधागोविन्द
(c) श्रीनाथ जी
(d) द्वारिकाधीश
Answer : एकलिंगेश्वर
Q: राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता हैं ?
(a) घोसुन्डी लेख
(b) पुराणों में
(c) बैराठ लेख
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : घोसुन्डी लेख
Q: राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल हैं ?
(a) किशनगढ़
(b) उदयपुर
(c) नाथद्वारा
(d) कांकरोली
Answer : नाथद्वारा
Q: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित हैं ?
(a) वल्लभ सम्प्रदाय
(b) दादू सम्प्रदाय
(c) निम्बार्क सम्प्रदाय
(d) रामानुज सम्प्रदाय
Answer : रामानुज सम्प्रदाय
Q: राजस्थान मे संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था ?
(a) यज्ञ
(b) मूर्ति पूजा
(c) तपस्या
(d) भक्ति
Answer : तपस्या
Q: वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी ?
(a) पाबूजी
(b) तेजाजी
(c) गोगाजी
(d) मल्लीनाथ
Answer : तेजाजी
Q: जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते हैं ?
(a) नागणेची जी
(b) स्वांगिया देवी
(c) करणी माता
(d) अन्नपूर्णा
Answer : स्वांगिया देवी
10
Q: राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाते हैं ?
(a) गुर्जर
(b) नाथपंथी
(c) विश्नोई
(d) जाट
Answer : विश्नोई
Q: राजस्थान मे दादु मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे ?
(a) साधना करना
(b) गुरु द्वारा मार्गदर्शन
(c) सन्यास ग्रहण कर लेना
(d) जागरण
Answer : गुरु द्वारा मार्गदर्शन
Q: राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति में किसका वर्णन हैं ?
(a) आमेर के कछवाहा शासकों का
(b) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का
(c) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का
(d) कोटा के हाड़ा शासकों का
Answer : मारवाड़ के राठौड़ शासकों का
Q: निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d) जाम्भोजी
Answer : जाम्भोजी
Q: निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d) जाम्भोजी
Answer : जाम्भोजी
Q: जोधपुर( राजस्थान ) राजपरिवार की कुलदेवी हैं ?
(a) बाणमाता
(b) नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
(c) अन्नपूर्णा देवी
(d) करणीमाता
Answer : नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
Q: राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) रामानन्द
(c) भीकमजी ओसवाल
(d) दादूदयाल
Answer : भीकमजी ओसवाल
Q: दादू्पंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) कांकरोली
(b) नरायना
(c) किशनगढ़
(d) नाथद्वारा
Answer : नरायना
Q: राजस्थान के “अग्नि नृत्य” का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं ?
(a) सन्त जाम्भोजी से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से
(c) बल्लभ सम्प्रदाय से
(d) गौड़ सम्प्रदाय से
Answer : जसनाथी सम्प्रदाय से
Q: संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की हैं ?
(a) निरंजनी
(b) विश्नोई
(c) जसनाथी
(d) जाट
Answer : विश्नोई
Q: राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायी कितने नियमों का पालन करते हैं ?
(a) 87
(b) 56
(c) 43
(d) 36
Answer : 36