राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) – Rajasthan GK
Q: हिन्दू धर्म के बाद किस धर्म के लोगों की संख्या अधिक हैं ?
(a) सिक्ख
(b) मुसलमान
(c) बौद्ध धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मुसलमान
Q: निम्न में से फारसी लोग किसके उपासक हैं ?
(a) चन्द्रमा के
(b) सूर्य के
(c) शक्ति के
(d) पृथ्वी के
Answer : सूर्य के
Q: पारसियों का धार्मिक ग्रन्थ कौन-सा हैं ?
(a) वेद व पुराण
(b) रामायण
(c) जेंद अवेस्तां
(d) बाईबिल
Answer : जेंद अवेस्तां
Q: किस धर्म का प्रचार-प्रसार राजस्थान में प्राचीन काल में अधिक हुआ ?
(a) इस्लाम धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) वैदिक धर्म का
(d) उपरोक्त सभी
Answer : वैदिक धर्म का
Q: कौन-सा धर्म “सनातन धर्म” हैं ?
(a) सिक्ख धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) मानव धर्म
(d) जैन धर्म
Answer : हिन्दू धर्म
Q: निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं ?
(a) अजमेर शरीफ
(b) तारागढ़
(c) मेहंदीपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : तारागढ़
Q: राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ?
(a) आमेर ( जयपुर )
(b) बैराठ ( जयपुर )
(c) सांगानेर ( जयपुर )
(d) उपरोक्त सभी
Answer : बैराठ ( जयपुर )
Q: राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे ?
(a) वैष्णव धर्म के
(b) अद्वैतवाद के
(c) द्वैतवाद के
(d) इनमें से किसी के भी नहीं
Answer : वैष्णव धर्म के
Q: इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रन्थ कौन-सा हैं ?
(a) बाईबिल
(b) कुरान
(c) वेद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कुरान
8
Q: निम्न में से किसको “भागवत मत” कहते हैं ?
(a) निम्बार्क को
(b) जैन धर्म को
(c) वैष्णव मत को
(d) वल्लभ को
Answer : वैष्णव मत को
Q: निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ सिक्ख धर्म का हैं ?
(a) आदि ग्रन्थ
(b) गुरु ग्रन्थ साहिब
(c) गुरुद्वारा
(d) अमर वाणी
Answer : गुरु ग्रन्थ साहिब
Q: राजस्थान के किस जिले में ईसाई धर्मावलम्बियों की संख्या सबसे अधिक हैं ?
(a) पाली में
(b) जयपुर में
(c) अजमेर में
(d) कोटा में
Answer : अजमेर में
Q: फारसी धर्म के लोग निम्न में से किस देवता की पूजा करते हैं ?
(a) विष्णु
(b) सूर्य तथा अग्नि
(c) इन्द्र
(d) वरुण
Answer : सूर्य तथा अग्नि
Q: राजस्थान के किन जिलों में बौद्ध अनुयाईयों का संकेन्द्रण अधिक हैं ?
(a) भरतपुर – दौसा
(b) अजमेर – जयपुर
(c) भीलवाड़ा – कोटा
(d) अलवर – भरतपुर
Answer : अजमेर – जयपुर
Q: निम्न में से राजस्थान मे किस जिले में दरगाह शरीफ हैं ?
(a) जयपुर में
(b) नागौर में
(c) अजमेर में
(d) कोटा मैं
Answer : अजमेर में
Q: राजस्थान मे ढाई दिन का झोंपड़ा कहा पर हैं ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) सीकर
Answer : अजमेर
Q: कृष्ण के बाल रूप की सेवा किस सम्प्रदाय के लोग करते हैं ?
(a) निम्बार्क
(b) वैष्णव धर्म के
(c) जैन
(d) मुस्लिम
Answer : वैष्णव धर्म के
Q: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) सुलेमान
(b) मुहम्मद साहब
(c) इब्राहिम
(d) शेखों बाबा
Answer : मुहम्मद साहब
Q: बौद्ध धर्म का प्रवर्तक किसको माना जाता हैं ?
(a) महावीर स्वामी को
(b) महात्मा बुद्ध को
(c) संत मुनि को
(d) किसी को भी नहीं
Answer : महात्मा बुद्ध को
9
Q: मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किसका अवतार माना जाता हैं ?
(a) शिव का
(b) विष्णु का
(c) वरुण का
(d) सूर्य का
Answer : विष्णु का
Q: पुराणों की संख्या कितनी हैं ?
(a) 18
(b) 54
(c) 32
(d) 41
Answer : 18
Q: निम्न में से राजस्थान का कौनसा राजघराना शैव मत को मानने वाला था ?
(a) जयपुर
(b) मेवाड़ (उदयपुर )
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer : मेवाड़ (उदयपुर )