KSP Recruitment 2025: कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने इंजन ड्राइवर, असिस्टेंट बोट कैप्टन और अन्य 54 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30-09-2025 है।
KSP Recruitment 2025: अगर आप Karnataka State Police के अन्तरगत Engine Driver, Assistant Boat Captain, Boat Captain, Motor Launch Engineer, Motor Launch Mechanic, Khalasi जैसे पदों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। KSP की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी की गयी है जिसमे 54 खाली पदों पर भर्ती की जा रही है। आप इसके लिए आवेदन घर बैठे भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 30 सितंबर से पहले आवेदन कर देना होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसके लिए आप पात्र है कि नहीं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Engine Driver, Assistant Boat Captain, Boat Captain, Motor Launch Engineer, Motor Launch Mechanic, Khalasi
सम्बंधित आयोग\संस्था
Karnataka State Police (KSP)
पदों की संख्या
54 पद
आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन आवेदन (KSP की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और डाक द्वारा भेजें)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि
29 अगस्त 2025
आवेदन समाप्ति तिथि
30 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि
नोटिफिकेशन में बाद में घोषित
परिणाम जारी होने की तिथि
नोटिफिकेशन में बाद में घोषित
चयन प्रक्रिया
दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक फिटनेस टेस्ट, वॉटर-कुशलता टेस्ट, इंटरव्यू
परीक्षा मोड
ऑफलाइन (दस्तावेज सत्यापन और फिटनेस टेस्ट)
ऑफिसियल वेबसाइट
https://ksp.karnataka.gov.in
KSP Recruitment 2025 Notification
Karnataka state police के लिए कर्नाटक के सरकार द्वारा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके पात्रता को आपको पूरा करना होगा तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो की 29 अगस्त से शुरू हुई थी।
Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.