पंजाब की राजधानी शिमला, शिमला से चंडीगढ़ कब स्थानांतरित की गई ?
(A) 1953 में
(B) 1952 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans:(A) 1953 में
हिमाचल प्रदेश में पुराने सविवालय भवन का नाम है ?
(A) बार्नेस कोर्ट
(B) इर्लस्ली भवन
(C) आमर्स्डेल
(D) पितर हॉफ भवन
Ans:(B) इर्लस्ली भवन
पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन से रहा है ?
(A) इर्लस्ली भवन
(B) संजोली कैसल
(C) पीटर हॉफ भवन
(D) गोरटन कैसल
Ans:(C) पीटर हॉफ भवन
हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन-सा राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) 15 वां
(B) 18 वां
(C) 21 वां
(D) 23 वां
Ans:(B) 18 वां
मंडी का हिमालय प्रदेश में विलय किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 मई, 1947 में
(B) 1 मई, 1948 में
(C) 1 मई, 1949 में
(D) 1 मई, 1950 में
Ans:(B) 1 मई, 1948 में
महासू जिले के प्रशासन का केंद्र निम्न में से कौन-सा स्थान रहा है ?
(A) संजौली
(B) सोलन
(C) कसुम्पटी
(D) समरहिल
Ans:(C) कसुम्पटी
बिलासपुर भाग-सी राज्य कब घोषित किया गया था ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
Ans:(A) 1948 में
महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?
(A) कुल्लूत
(B) त्रिगर्त
(C) कीरग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(C) कीरग्राम
हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?
(A) दिवोदास
(B) दुगेन्द्र
(C) पृथु
(D) शशांक
Ans:(A) दिवोदास
निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था ?
(A) कांगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) चंबा
(D) सिरमौर
Ans:(B) बिलासपुर
बीड़ निम्न में से किस राज्य की राजधानी रही है ?
(A) गुलेर
(B) दातारपुर
(C) भंगाहाल
(D) कांगड़ा
Ans:(C) भंगाहाल
पहाड़ी राजघरानों में सबसे लंबा इतिहास किस रियासत का रहा है ?
(A) मंडी
(B) सिरमौर
(C) कांगड़ा
(D) सुकेत
Ans:(C) कांगड़ा
रानी का ताल जिसका आज भी महत्व है, किस रियासत के भाग रहे हैं ?
(A) चंबा
(B) सिरमौर
(C) मंडी
(D) रामपुर
Ans:(B) सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Ans:(C) 4
निम्न में से कौन-सा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) चंबा
(D) महासू
Ans:(B) बिलासपुर