हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का कार्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) किन्नौर
Ans:(A) शिमला
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) हमीपुर
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
Ans:(A) हमीपुर
कण्डाघाट क्षेत्र सोलन में विलय से पूर्व किसका भाग था ?
(A) शिमला
(B) बाघाट
(C) सोलन
(D) पेप्सू
Ans:(D) पेप्सू
महासू जिले का नाम शिमला जिला कब रखा गया था ?
(A) 1956 में
(B) 1966 में
(C) 1971 में
(D) 1976 में
Ans:(B) 1966 में
किन्नौर जिले का गठन कब किया गया ?
(A) 1956 में
(B) 1960 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans:(B) 1960 में
शिलाई तहशील किस जिले में है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
Ans:(B) सिरमौर
पालमपुर विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) ऊना
(D) शिमला
Ans:(A) कांगड़ा
हिमाचल में विश्व विद्यालय, शिमला की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1951 में
(B) 1961 में
(C) 1971 में
(D) 1981 में
Ans:(C) 1971 में
निकोलस रोरिक का जन्म स्थान निम्न में से कौन-सा देश है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) जापान
Ans:(C) पूर्व सोवियत संघ
बिलासपुर जिले में कौन-सी बोली, बोली जाती है ?
(A) बघाती
(B) कांगड़ी
(C) कहलूरी
(D) महसुवी
Ans:(C) कहलूरी
प्रदेश का सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?
(A) सोलन
(B) कांगड़ा
(C) शिमला
(D) जोगिंदर नगर
Ans:(D) जोगिंदर नगर
चम्बा राज्य में प्रथम प्राथमिक विद्यालय कब खोला गया था ?
(A) 1810 में
(B) 1821 में
(C) 1863 में
(D) 1895 में
Ans:(C) 1863 में
हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न में से कौन बने थे ?
(A) महारानी अमृत कौर
(B) चिरंजीलाल वर्मा
(C) चंद्रेश कुमारी
(D) कृष्णलाल शर्मा
Ans:(B) चिरंजीलाल वर्मा
शिमला नगर की स्थापन किस वर्ष हुई ?
(A) 1852 में
(B) 1862 में
(C) 1872 में
(D) 1882 में
Ans:(A) 1852 में
हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज्य अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1955 में
(B) 1966 में
(C) 1965 में
(D) 1968 में
Ans:(D) 1968 में