बिनवा किस नदी की सहायक व गौण नदी है ?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) सतलज
Ans:(A) व्यास
रावी नदी के उद्गम स्थान का नाम निम्न में से क्या है ?
(A) भरमौर
(B) बड़ा भंगाल
(C) छोटा भंगाल
(D) मणिमहेश
Ans:(B) बड़ा भंगाल
महाकाली झील किस जिले में है ?
(A) सोलन
(B) कुल्लू
(C) चंबा
(D) लाहौल-स्पीति
Ans:(C) चंबा
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से संबंधित है ?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) उपरोक्त सभी
Ans:(D) उपरोक्त सभी
तीन छोटी-छोटी नदियां बाणगंगा, कुरली तथा नया गुल किस जिले में हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) कांगड़ा
Ans:(D) कांगड़ा
सतजल नदी हिमालय प्रदेश के निम्न में से किस जिले को दो असमान भागों में बांटती है ?
(A) चंबा
(B) किन्नौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Ans:(B) किन्नौर
निम्न में से कौन-सी नदी यमुना की सहायक नदी है ?
(A) पब्बर
(B) टोंस
(C) सुकेती
(D) गिरी
Ans:(D) गिरी
हिमाचल प्रदेश से होकर कुल कितनी यमुना की सहायक नदी है ?
(A) 16
(B) 8
(C) 5
(D) 3
Ans:(C) 5
पराशर झील निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) बिलासपुर
Ans:(B) मंडी
जलोरी पद यात्रा मार्ग किसके मध्य स्थित है ?
(A) चंबा-पांगी
(B) कांगड़ा-भरमौर
(C) बाहरी तथा भीतरी सिराज
(D) मंडी-कुल्लू
Ans: (C) बाहरी तथा भीतरी सिराज
शिवालिक घाटियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है ?
(A) 9800 फुट
(B) 1500 फुट
(C) 1500 मीटर
(D) 2650 मीटर
Ans: (B) 1500 फुट
गिरी नदी का उद्गम स्थान किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) किन्नौर
(D) शिमला
Ans: (D) शिमला
मंडी नगर में व्यास नदी में कौन-सी खड्ड मिलती है ?
(A) बथर
(B) सुकेती
(C) बावली
(D) गज
Ans: (B) सुकेती
पार्वती किस नदी की गौण नदी है ?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) चिनाब
(D) यमुना
Ans: (B) सुकेती
व्यास नदी के उद्गम स्थान का नाम क्या है ?
(A) व्यास कुंड
(B) पिज
(C) गाजा
(D) पार्वती
Ans: (A) व्यास कुंड
हिमाचल प्रदेश की सबसे विस्तृत नदी कौन-सी है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) व्यास
Ans: (B) सतलुज
निम्न में से कौन-सी नदी बिलासपुर जिले को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है ?
(A) रावी नदी
(B) व्यास नदी
(C) सतलज नदी
(D) धाधस नदी
Ans: (C) सतलज नदी
हाथीधार किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) चंबा
(C) कांगड़ा
(D) सिरमौर
Ans: (B) चंबा
चंबा किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) सतलज
(B) चंद्रभागा
(C) रावी
(D) व्यास
Ans: C) रावी