Himachal Pradesh GK General Knowledge
Q.1 : हिमाचल प्रदेश के गुज्जरों को किसका वंशज माना जाता है?
(a) आर्य
(b) द्रास
(c) हुण
(d) मंगोल
Answer : हुण
Q.2 : कुलिंद स्थाई रूप से कहां के निवासी थे?
(a) बिलासपुर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) शिमला व सिरमोर
(d) कुल्लू
Answer : शिमला व सिरमोर
Q.3 : गुज्जर जनजाति किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध है?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) बोद्ध
(d) अ व् ब दोनों
Answer : अ व् ब दोनों
Q.4 : जाद’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?
(a) सराहन
(b) पांगी
(c) किन्नोर
(d) डोडराक्वार
Answer : पांगी
Q.5 : हिमाचल प्रदेश की तुरी जाति का मुख्य व्यवसाय क्या होता है?
(a) बर्तन बनाना
(b) गाना-बजाना
(c) जुते बनाना
(d) वस्त्र बनाना
Answer : गाना-बजाना
Q.6 : घिरथ जाति के लोग हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में पाए जाते है?
(a) सिरमोर घाटी
(b) लाहोल घाटी
(c) कांगड़ा घाटी
(d) शिमला घाटी
Answer : कांगड़ा घाटी
Q.7 : हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में गद्दी जनजाति बहुतायत में है?
(a) भरमोर
(b) डोडरा क्वार
(c) रिब्बा
(d) नाहन
Answer : भरमोर
Q.8 : किन्नोर (किन्नर ) किस प्रकार की जनजाति है?
(a) शिकारी जनजाति
(b) भेड़ पालक जनजाति
(c) घुमन्तु जनजाति
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भेड़ पालक जनजाति
Q.9 : लाहोला जनजाति की उत्पति किन जातियों के मेल से मानी जाती है?
(a) आर्य व मंगोल
(b) हुण व आर्य
(c) शक व आर्य
(d) आर्य व पंगवाल
Answer : आर्य व मंगोल
Q.10 : प्रदेश के लाहोल-स्पीती जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 18325 वर्ग किमी
(b) 13835 वर्ग किमी
(c) 29416 वर्ग किमी
(d) 10045 वर्ग किमी
Answer : 13835 वर्ग किमी
कुमारबाह झील किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) ऊना
(C) सिरमौर
(D) सोलन
Ans:(A) मंडी
हिमाचल प्रदेश को उत्तराखंड की पूर्वी सीमा कौन-सी नदी बनाती है ?
(A) यमुना
(B) पार्वती
(C) रावी
(D) सतलज
Ans:(A) यमुना
चंद्रा और भाग किस स्थान पर मिलती है ?
(A) तांदी
(B) केलांग
(C) सुहाग
(D) पटन
Ans:(A) तांदी
हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) चन्द्रकला
(B) चंद्रभागा
(C) चपला
(D) चारुद्रा
Ans:(B) चंद्रभागा
हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलज नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) चंद्रभागा
(B) छिताद्री
(C) शतुद्री
(D) शताक्षी
Ans:(C) शतुद्री
निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का झरना कुल्लू जिले में नहीं है ?
(A) खीरगंगा
(B) वशिष्ठ
(C) ज्योरी
(D) मणिकर्ण
Ans:(C) ज्योरी
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?
(A) गोविंदसागर झील
(B) रिवाल्सर झील
(C) मणिमहेश झील
(D) पौंग झील
Ans:(A) गोविंदसागर झील
निम्नलिखित में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित नहीं है ?
(A) कमारवाह झील
(B) रिवाल्सर झील
(C) कामरूनाग झील
(D) नाको झील
Ans:(D) नाको झील
हिमाचल की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रामघाटी
(B) शिवघाटी
(C) चेताघाटी
(D) देवघाटी
Ans:(D) देवघाटी
निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है ?
(A) मनाली
(B) बंजार
(C) नागर
(D) उपरोक्त सभी
Ans:(D) उपरोक्त सभी
सतजल नदी का उद्गम कहाँ से होता है ?
(A) किब्बर
(B) कैलाश
(C) मानसरोवर झील
(D) रोहतांग दर्रा
Ans:(C) मानसरोवर झील