हिमाचल प्रदेश समान्य ज्ञान | HP GK | Himachal Pradesh GK General Knowledge
Q.1: 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या 50000 से कम है?
(a) सिरमोर
(b) मंडी
(c) लाहोल-स्पीती
(d) सोलन
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के लाहोल-स्पीती जिले का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) नाहन
(b) सोलन
(c) केलांग
(d) काल्पा
Answer : केलांग
Q.3 : प्रदेश में अनुसूचित जनजातियो की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
(a) ऊना
(b) सिरमोर
(c) सोलन
(d) मंडी
Answer : ऊना
Q.4 : प्रदेश में 2001-2011 के बीच कितनी प्रतिशत जनसंख्या की वृद्धि हुई?
(a) 10.86%
(b) 12.9%
(c) 25.89%
(d) 30.277%
Answer : 12.9%
Q.5 : हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गाँव वाला जिला है?
(a) हमीरपुर
(b) चम्बा
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा
Q.6 : हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कोनसा है?
(a) कांगड़ा
(b) लाहोल-स्पीती
(c) शिमला
(d) सोलन
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.7 : प्रति हजार पुरुषो पर स्त्रियों की संख्या प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) हमीरपुर
(d) कुल्लू
Answer : हमीरपुर
Q.8 : 2011 की जनगणना के अनुसार बिलासपुर जिले में पुरुषो की जनसंख्या 192764 है बताइए इस जिले में स्त्रियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 189192
(b) 150445
(c) 165078
(d) 152106
Answer : 189192
Q.9 : प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) कांगड़ा
(d) ऊना
Answer : कांगड़ा
Q.10 : 2011 की जनगणना के अनुसार सिरमोर जिले की जनसंख्या कितनी है?
(a) 558292
(b) 542842
(c) 587602
(d) 529855
Answer : 529855