Himachal Pradesh GK Question Answer in Hindi
Q.1 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे कम है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) हमीरपुर
(c) कांगड़ा
(d) शिमला
Answer : लाहोल-स्पीती
Q.2 : 2001-2011 के दोरान प्रदेश की नगरीय जनसंख्या की वृद्धि दर कितने प्रतिशत है?
(a) 11.02%
(b) 0.24%
(c) 13.08%
(d) 12.09%
Answer : 0.24%
Q.3 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षरो की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 510400
(b) 6016058
(c) 5039736
(d) 4035068
Answer : 5039736
Q.4 : प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) शिमला
(d) हमीरपुर
Answer : चम्बा
Q.5 : प्रदेश के किन्नोर जिले की आबादी (जनगणना 2011) कितनी है?
(a) 81,640
(b) 73,324
(c) 84,121
(d) 82,750
Answer : 84,121
Q.6 : हिमाचल प्रदेश के नगरो में प्रदेश की कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है?
(a) 6.64%
(b) 7.72%
(c) 8.22%
(d) 10.04%
Answer : 10.04%
Q.7 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में प्रति हजार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या कितनी है?
(a) 870
(b) 796
(c) 976
(d) 972
Answer : 972
Q.8 : प्रदेश के मंडी जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 3950 वर्ग किमी
(b) 3440 किमी
(c) 21000 वर्ग किमी
(d) 4150 वर्ग किमी
Answer : 3950 वर्ग किमी
Q.9 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या बताइए?
(a) 6864602
(b) 6110877
(c) 5505766
(d) 6150458
Answer : 6864602
Q.10 : नामधारी की जनसंख्या किस स्थान पर सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) पांवटा
(c) मंडी
(d) शिमला
Answer : मंडी