हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था?
(a) 25 जनवरी 1971
(b) 25 अप्रेल 1972
(c) 25 अगस्त 1973
(d) 25 जून 1976
Answer : 25 जनवरी 1971
श्रीमती इंदिरा गाँधी ने लोक सभा में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राजत्व प्रदान करने की घोषणा कब की थी?
(a) 30 नवम्बर 1960
(b) 31 जुलाई 1970
(c) 10 जुलाई 1971
(d) 31 जुलाई 1972
Answer : 31 जुलाई 1970
सन 1975 में प्रदेश में क्षेत्रीय परिषद के लिए हुए चुनाव में परिषद का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) ठाकुर वीरभद्र सिंह
(b) मनमोहन सिंह
(c) कर्णपाल सिंह
(d) ठाकुर कर्मसिंह
Answer : ठाकुर कर्मसिंह
हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश कब बनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1952 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में
Answer : 1956 में
हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?
(a) पीटर हाफ भवन
(b) इर्ल्सली भवन
(c) बार्नेस कोर्ट
(d) आमर्स्दल
Answer : इर्ल्सली भवन
निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
Answer : 1952 में
1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?
(a) दीनानाथ
(b) विद्याधर
(c) जसवंत राम
(d) कोई नही
Answer : जसवंत राम
हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1955 में
(b) 1966 में
(c) 1968 में
(d) 1971 में
Answer : 1968 में
चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ. वाई एस परमार
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) के.एम्. पानिक्कर
(d) कर्ण सिंह
Answer : पट्टाभि सितारमेया
1952 में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम सचिव कोन थे?
(a) सुभाष कश्यप
(b) आर.के. महाजन
(c) एन.सी. नंदी
(d) अनंग पाल
Answer : एन.सी. नंदी
शिमला नगर निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1852
(b) 1862
(c) 1872
(d) 1882
Answer : 1852
पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन में रहा है?
(a) पीटर होफ भवन
(b) गोर्तन भवन
(c) इर्ल्सली भवन
(d) संजोली भवन
Answer : पीटर होफ भवन
हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न मे से कोन बने थे?
(a) महारानी अमृत कोर
(b) चिरंजीलाल वर्मा
(c) कृष्णलाल शर्मा
(d) चन्द्रेश कुमारी
Answer : चिरंजीलाल वर्मा
हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न में से कौन बने थे ?
(A) महारानी अमृत कौर
(B) चिरंजीलाल वर्मा
(C) चंद्रेश कुमारी
(D) कृष्णलाल शर्मा
Ans: (B) चिरंजीलाल वर्मा
शिमला नगर की स्थापन किस वर्ष हुई ?
(A) 1852 में
(B) 1862 में
(C) 1872 में
(D) 1882 में
Ans: (A) 1852 में
हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज्य अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1955 में
(B) 1966 में
(C) 1965 में
(D) 1968 में
Ans: (D) 1968 में
पंजाब की राजधानी शिमला, शिमला से चंडीगढ़ कब स्थानांतरित की गई ?
(A) 1953 में
(B) 1952 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans: (A) 1953 में
हिमाचल प्रदेश में पुराने सविवालय भवन का नाम है ?
(A) बार्नेस कोर्ट
(B) इर्लस्ली भवन
(C) आमर्स्डेल
(D) पितर हॉफ भवन
Ans: (B) इर्लस्ली भवन
पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन से रहा है ?
(A) इर्लस्ली भवन
(B) संजोली कैसल
(C) पीटर हॉफ भवन
(D) गोरटन कैसल
Ans: (C) पीटर हॉफ भवन
हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन-सा राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) 15 वां
(B) 18 वां
(C) 21 वां
(D) 23 वां
Ans: (B) 18 वां
मंडी का हिमालय प्रदेश में विलय किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 मई, 1947 में
(B) 1 मई, 1948 में
(C) 1 मई, 1949 में
(D) 1 मई, 1950 में
Ans: (B) 1 मई, 1948 में
महासू जिले के प्रशासन का केंद्र निम्न में से कौन-सा स्थान रहा है ?
(A) संजौली
(B) सोलन
(C) कसुम्पटी
(D) समरहिल
Ans: (C) कसुम्पटी
बिलासपुर भाग-सी राज्य कब घोषित किया गया था ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
Ans: (A) 1948 में
SEE MORE GK | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
Himachal Pradesh GK Question Answer FAQs.
Q. हिमाचल प्रदेश की राजधानी कहाँ है?
उत्तर: शिमला.
Q. हिमाचल प्रदेश में कुल कितने जिले है?
उत्तर: 12
Q. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है?
उत्तर: सुखविंदर सिंह सुक्खू
Q. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
उत्तर: जयराम ठाकुर
Q. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल कितनी सीटें है ?
उत्तर: 04
Q. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल कितनी सीटें है ?
उत्तर: 68
More Pages :-