1966-1972 तक जिला बनने से पूर्व ऊना निम्न में से किसका भाग था?
(a) हमीरपुर
(b) कांगड़ा
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
Answer : कांगड़ा
राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना हिस्सा सिरमोर जिले में आता है?
(a) 3.6%
(b) 4.1%
(c) 5.02%
(d) 9.2%
Answer : 5.02%
1960 में कोनसा जिला हिमाचल प्रदेश का छठा जिला बना?
(a) किन्नोर
(b) महासू
(c) ऊना
(d) सिरमोर
Answer : किन्नोर
1954 में निम्न में से कोनसा भाग हिमाचल प्रदेश का पांचवा जिला बना?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) मंडी
(d) सोलन
Answer: (b) बिलासपुर
डलहोजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था?
(a) फिरोजपुर
(b) गुरदासपुर
(c) होशियारपुर
(d) किरतपुर
Answer : गुरदासपुर
प्रदेश में मंडी के साथ किस अन्य रियासत को मिलाकर मंडी जिला बनाया गया था?
(a) चम्बा
(b) महासू
(c) सुकेत
(d) बिलासपुर
Answer : सुकेत
बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय कब हुआ था?
(a) जुलाई 1954
(b) जनवरी 1950
(c) अगस्त 1948
(d) अप्रेल 1948
Answer : जुलाई 1954
शिमला हिल स्टेट्स की 26 छोटी बड़ी रियासतों को मिला कर 1948 में कोनसा जिला बनाया गया था?
(a) मंडी
(b) सिरमोर
(c) बिलासपुर
(d) महासू
Answer : महासू
15 अप्रेल 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया था?
(a) 15
(b) 16
(c) 25
(d) 30
Answer : 30
15 अप्रेल 1948 हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने पर प्रदेश का प्रथम चीफ कमिश्नर किसे बनाया गया था?
(a) श्री एन.सी मेहता
(b) पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) पेंडल मून
(d) जयवंत राम
Answer : श्री एन.सी मेहता
23 मार्च 1948 को हिमाचल प्रदेश में किस रियासत को सम्मिलित किया गया था?
(a) बिलासपुर रियासत
(b) सुजानपुर रियासत
(c) सिरमोर रियासत
(d) धामी रियासत
Answer : सिरमोर रियासत
शिमला हिल्स की 27 पहाड़ी रियासतों का विलय हिमाचल प्रदेश में कब किया गया था?
(a) 16 दिसम्बर 1947 को
(b) 10 मई 1949 को
(c) 8 नवम्बर 1948 को
(d) 8 मार्च 1948 को
Answer : 8 मार्च 1948 को
हिमाचल प्रदेश के सारे पहाड़ी क्षेत्र को एक कर उसे हिमाचल प्रदेश नाम कब दिया गया था?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 जनवरी 1950
(c) 15 अप्रेल 1948
(d) 15 फरवरी 1949
Answer : 15 अप्रेल 1948
भारत में स्वतंत्र होने तक सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश कितनी छोटी छोटी रियासतों व राजकीय क्षेत्रो में विभक्त था?
(a) 31
(b) 29
(c) 40
(d) 25
Answer : 31
कुल्लू जिले का मलाना गाँव निम्न में से किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खनिज भण्डारो के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
(d) चांदी भण्डार के लिए
Answer : विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
प्रदेश विधान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
(a) करतार सिंह
(b) जसवंत सिंह
(c) भगतराम
(d) जीवन प्रसाद
Answer : जसवंत सिंह
हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के लिए सर्वप्रथम चुनाव कब हुए थे?
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1960
Answer : 1952
संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970
Answer : 18 दिसम्बर 1970
भारतीय संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. वाई.एस. परमार
(b) डॉ. राधा स्वामी
(c) श्री चन्द्र मोहन
(d) श्री केशव दास
Answer : डॉ. वाई.एस. परमार
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों में से सर्वप्रथम किसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत की गई थी?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) किन्नोर
(d) भागत
Answer : भागत
1948 में हिमाचल प्रदेश के लिए स्थापित की गई अल्पकालिक सरकार का प्रथम अध्यक्ष कोन था?
(a) पं. शिवहारी
(b) श्री परमानंद
(c) पं. शिवानन्द रमोल
(d) श्री राम सहाय
Answer : पं. शिवानन्द रमोल
पूर्वी पंजाब सरकार का मुख्यालय शिमला में कब तक था?
(a) 1955
(b) 1944
(c) 1966
(d) 1977
Answer : 1966
पठानकोट भू भाग जो हिमाचल प्रदेश में 1 नवम्बर 1966 को स्थानांतरित किया गया था पहले किस जिले का भाग था?
(a) शिमला
(b) गुरदासपुर
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
Answer : गुरदासपुर
1942-43 ई. तक शिमला किस देश की विस्थापित राजधानी रहा था?
(a) चीन
(b) जापान
(c) बर्मा
(d) किसी की नही
Answer : बर्मा
हिमाचल प्रदेश में विधान सभा का गठन संविधान के कोनसे संशोधन द्वारा किया गया था?
(a) बाहरवे संशोधन द्वारा
(b) चौदहवें संशोधन द्वारा
(c) सोहलवे संशोधन द्वारा
(d) बीसवे संशोधन द्वारा
Answer : चौदहवें संशोधन द्वारा
प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया?
(a) 1952
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1979
Answer : 1979
हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1925 में
(b) 1935 में
(c) 1945 में
(d) 1955 में
Answer : 1925 में
1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था?
(a) दिल्ली
(b) उतर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Answer : दिल्ली
प्रदेश में जमींदारी प्रथा का अंत कब हुआ था?
(a) 1950-51
(b) 1954-55
(c) 1952-53
(d) 1966-67
Answer : 1954-55
प्रदेश में मुख्ययुक्त के स्थान पर उप-राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई थी?
(a) 18 मार्च 1954
(b) 1 मार्च 1952
(c) 1 अप्रेल 1950
(d) 20 मार्च 1956
Answer : 1 मार्च 1952
भारत के 18वें राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 25 जनवरी 1968
(b) 25 जनवरी 1969
(c) 25 जनवरी 1970
(d) 25 जनवरी 1971
Answer : 25 जनवरी 1971
विधान सभा ने प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश को एक पृथक राज्य बनाने के मांग कब की थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1968
(d) 1971
Answer : 1968