हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई योजना कोनसी है?
(a) शाह नहर परियोजना
(b) सिंगापुर नहर परियोजना
(c) जलालपुर नहर परियोजना
(d) कोई नही
Answer : शाह नहर परियोजना
1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व नालागढ़ किस जिले का भाग था?
(a) पंचकुला
(b) कालका
(c) चंडीगढ़
(d) अम्बाला
Answer : अम्बाला
1951 में कोनसा हिमाचल प्रदेश का जिला नही था?
(a) मंडी
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) चम्बा
Answer : शिमला
शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है?
(a) उप मंडल
(b) उप तहसील
(c) तहसील
(d) इनमे से कोई नही
Answer : उप मंडल
कांगड़ा जिले की सीमाओं का क्षेत्रफल निम्न में से किस जिले से सर्वाधिक लगता है?
(a) ऊना
(b) चम्बा
(c) कुल्लू
(d) मंडी
Answer : चम्बा
किस जिले की दो तहसीले पुराने तहसीले नए हिमाचल प्रदेश के विलय से बनी है?
(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) सिरमोर
Answer : सोलन
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला?
(a) 15 अप्रेल 1948
(b) 1 नवम्बर 1966
(c) 25 जनवरी 1971
(d) 25 अगस्त 1986
Answer : 25 जनवरी 1971
किन्नोर जिले को हिमाचल प्रदेश में कोनसे जिले के रूप में शामिल किया गया?
(a) तीसरे
(b) चोथे
(c) पाचवे
(d) छठे
Answer : छठे
25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को भारतीय संघ में कोनसे राज्य के रूप में मिलाया गया?
(a) 16वाँ
(b) 18वाँ
(c) 20वाँ
(d) 21वाँ
Answer : 18वाँ
हिमाचल प्रदेश में विलय के पूर्व बिलासपुर रियासत किस श्रेणी का राज्य था?
(a) श्रेणी ए
(b) श्रेणी बी
(c) श्रेणी सी
(d) श्रेणी डी
Answer : श्रेणी सी
बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश के साथ विलय कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1948
(c) 1 जुलाई 1954
(d) 25 जनवरी 1971
Answer : 1 जुलाई 1954
जाद जनजाति किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) लाहोल
(b) कुल्लू
(c) पांगी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पांगी
प्रदेश में जांजी या जानि किस्म विवाह रस्म जो पंगवाल जनजाति में प्रचलित है का क्या अर्थ है?
(a) उत्कृष्ट विवाह
(b) स्वयंवर विवाह
(c) अपहरण विवाह
(d) प्रेम विवाह
Answer : उत्कृष्ट विवाह
दरोश या दब दब या न्यामश दोपांग या नयामश लिमोड़ या आशिश या हुची शादी रस्म जो किन्नोर जिले में प्रचलित है का क्या अर्थ है?
(a) प्रेम विवाह
(b) जबरदस्ती या सहमती पूर्ण विवाह
(c) विधवा विवाह
(d) सामूहिक विवाह
Answer : जबरदस्ती या सहमती पूर्ण विवाह
प्रदेश के किन क्षेत्रो की जनजातियो में जिन्द फुक या जराद फूंकी विवाह प्रथा प्रचलित है?
(a) कांगड़ा व चम्बा
(b) सिरमोर व हमीरपुर
(c) भरमोर व बिलासपुर
(d) कुल्लू व कांगड़ा
Answer : कांगड़ा व चम्बा
प्रदेश की स्पितियन जनजाति को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) भोट
(b) पांगी
(c) चारू
(d) सिलानी
Answer : भोट