हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1988 में नाथपा झाकड़ी विधुत निगम एन.जे.पी. किसके सहयोग से चलाई गई?
(a) भारत सरकार
(b) जर्मन सरकार
(c) जापान सरकार
(d) नेपाल सरकार
Answer : भारत सरकार
लारजी जल विधुत परियोजना निम्न में से किसके द्वारा निर्मित की गई है?
(a) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(b) रिलायंस पॉवर कंपनी
(c) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(d) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
Answer : हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
निम्नलिखित जल विधुत परियोजनाओ में से कोनसी सबसे कम उत्पादन क्षमता वाली है?
(a) चमेरा विधुत परियोजना
(b) बास्पा विधुत परियोजना
(c) संजय विधुत परियोजना
(d) विनवा विधुत परियोजना
Answer : विनवा विधुत परियोजना
हिमाचल प्रदेश में चल रही विभिन्न विधुत परियोजनाओ में से किससे प्रदूषण का खतरा नही है?
(a) बास्पा परियोजना
(b) संजय परियोजना
(c) ऊहल-III परियोजना
(d) कोल डेम परियोजना
Answer : संजय परियोजना
प्रथम पंचवर्षीय योजना के प्रारम्भ होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश के कुल कितने गाँवो में बिजली उपलब्ध कराई गई थी?
(a) 91
(b) 61
(c) 31
(d) 11
Answer : 11
सिरमोर जिले में स्थित गिरी बाटा परियोजना निम्न में से किसके नियंत्रण में है?
(a) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(b) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(c) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(d) टाटा पॉवर कंपनी
Answer : हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
300 MW की बास्पा जल विधुत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) किन्नोर
(d) शिमला
Answer : किन्नोर
नोगली परियोजना किस जिले में है?
(a) मंडी
(b) सोलन
(c) चम्बा
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर
गिरी बाटा परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) मंडी
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर
हिमाचल प्रदेश में स्थित कोनसा बिजली घर उतरी भारत में स्थापित पहला बिजली घर था?
(a) जतोंग बिजली घर
(b) शानन बिजली घर
(c) सुन्दर बिजली घर
(d) धनवाडी बिजली घर
Answer : शानन बिजली घर
नाथपा-झाकड़ी परियोजना से हिमाचल प्रदेश को कितनी मुफ्त बिजली मिलती है?
(a) 20 %
(b) 18 %
(c) 15 %
(d) 12 %
Answer : 12 %
शानन विधुत परियोजना को पूरा करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कर्जन
(d) कर्नल बैटी
Answer : कर्नल बैटी
निम्न में से कोनसा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था?
(a) सिरमोर
(b) महासू
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
Answer : बिलासपुर
कितनी रियासतों को मिलाकर 15 अप्रेल 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था?
(a) 35 पहाड़ी प्रदेश
(b) 30 रियासते
(c) 16 ब्रिटिश शासित प्रदेश
(d) 6 पंजाब शासित प्रदेश
Answer : 30 रियासते
हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9
Answer : 4
15 अप्रेल 1948 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कुल क्षेत्रफल कितना था?
(a) 45673 वर्ग किमी
(b) 19154 वर्ग किमी
(c) 32291 वर्ग किमी
(d) 27018 वर्ग किमी
Answer : 27018 वर्ग किमी
निम्नलिखित में से कोनसी नदी हिमाचल प्रदेश में होकर प्रवाहित नही होती है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) झेलम
Answer : झेलम
पार्वती परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) उतर प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
प्रदेश में जल विस्तार की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी कोनसी है?
(a) व्यास
(b) यमुना
(c) रावी
(d) चिनाब
Answer : चिनाब
हिमाचल प्रदेश में निर्मित पोंग बाँध की लम्बाई व ऊंचाई कितनी है?
(a) 15 मी. ल. व 60 मी. चौ.
(b) 110 मी. ल. व 8 मी. चौ.
(c) 100 मी. ल. व 10 मी. चौ.
(d) 116 मी. ल. व 12 मी. चौ.
Answer : 116 मी. ल. व 12 मी. चो.
हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर निम्नलिखित में से कोनसी परियोजना बनाई गई है?
(a) दुलहस्ती जल विधुत परियोजना
(b) गिरना परियोजना
(c) नाथपा-झाकड़ी परियोजना
(d) गोविन्द सागर परियोजना
Answer : नाथपा-झाकड़ी परियोजना