कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?
(A) संसारचन्द
(B) सुशर्माचंद
(C) भक्तमाल
(D) उम्मेदसिंह
Ans:(B) सुशर्माचंद
वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?
(A) सुकेत
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(A) सुकेत
चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) मुशन वर्मन
(C) मेरु वर्मन
(D) साहिल वर्मन
Ans:(A) पृथ्वी सिंह
निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?
(A) पुरानी मंडी
(B) सुकेत
(C) हाट गांव
(D) मंडी
Ans:(C) हाट गांव
चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) नैना देवी का मेला
(B) सुही का मेला
(C) लवी का मेला
(D) रिवालसर का मेला
Ans:(B) सुही का मेला
निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?
(A) कुतूल
(B) माण्डू
(C) त्रिगर्त
(D) हिन्दूर
Ans:(C) त्रिगर्त
‘वजीर’ मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?
(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) सुकेत
(D) जुब्बल
Ans:(A) सिरमौर
रोंग-टोंग विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) किन्नोर
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : लाहोल-स्पीती
कोल डेम परियोजना की उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट है?
(a) 500MW
(b) 600MW
(c) 700MW
(d) 800MW
Answer : 800MW
हिमाचल प्रदेश राज्य बिधुत बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1968-69
(b) 1970-71
(c) 1972-73
(d) 1974-75
Answer : 1970-71
हिमाचल प्रदेश की निम्न में से वह जल विधुत परियोजना जिसे पूरी तरह भूमिगत बनाया गया है?
(a) संजय परियोजना
(b) बास्पा परियोजना
(c) डेहरा परियोजना
(d) बनेर परियोजना
Answer : संजय परियोजना
प्रदेश की गद्दी जनजाति में किस नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है?
(a) यमुना
(b) रावी
(c) गंगा
(d) सतलज
Answer : गंगा
गुज्जर जनजाति मुख्यत किस धार्मिक सम्प्रदाय से सम्बद्ध रखती है?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) ईसाई
(d) a व् b दोनों से
Answer : अ व् ब दोनों से
गद्दी जनजाति हिमाचल प्रदेश के किन क्षेत्रो में सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) बिलासपुर , किन्नोर
(b) भरमोर , चम्बा
(c) बजोर व कुल्लू
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भरमोर , चम्बा
ठाकुर नामक श्रेष्ठ उपजाति प्रदेश की किस जनजाति से सबंधित है?
(a) गद्दी
(b) पांगी
(c) पंगवाल
(d) लाहोली
Answer : लाहोली
हिमाचल प्रदेश में खस जाती के लोगो में दो प्रकार के विवाहों का प्रचलन है जिनमे एक हारा कहलाता है दुसरे प्रकार क्र विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) साईं
(b) मंगनी
(c) हुची
(d) दरोश
Answer : मंगनी
किन्नोर जिले में प्रचलित जानीकांग या जानीतांग विवाह का क्या अर्थ है?
(a) प्रेम विवाह
(b) दुसरे की पत्नी के साथ विवाह
(c) अपहरण विवाह
(d) व्यवस्थित विवाह
Answer : व्यवस्थित विवाह
हिमाचल प्रदेश में अभी तक लगभग कितनी जल विधुत क्षमता का दोहन किया जा रहा है?
(a) 7500 MW
(b) 7000 MW
(c) 6500 MW
(d) 6000 MW
Answer : 6500 MW
हिमाचल प्रदेश में जल विधुत उत्पादन की कुल क्षमता कितनी है?
(a) 25230 MW
(b) 23230 MW
(c) 21150 MW
(d) 18820 MW
Answer : 23230 MW
रावी नदी पर किर्यान्वित की जा रही चमेरा जल विधुत परियोजना प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) चम्बा
Answer : चम्बा
कोल डेम परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) यमुना
(b) सतलज
(c) रावी
(d) व्यास
Answer : सतलज
शिमला जिले में स्थित घुमराडी सुंडा परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) सतलज
(b) पब्बर
(c) विनवा
(d) टोंस
Answer : पब्बर
नाथप-झाकड़ी परियोजना में हिमाचल प्रदेश की कितनी हिस्सेदारी है?
(a) 55%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 33%
Answer : 30%