10000+ HP GK Questions Answer

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW

10000+ HP GK Questions Answer

HP GK in Hindi: Himachal Pradesh GK Question Answer in Hindi

Welcome to YR EDUCATION HP GK question answer in Hindi. we provides latest hp gk questions in hindi | Himachal Pradesh General Knowledge Question Answer | HP GK Question Answer | hp gk questions in hindi | Hiamchal Pradesh gk question asnwer

Q. हिमाचल प्रदेश की समुद्रतल से कितनी ऊँचाई है ?
Ans. 350 से 7000 मी.

Q. हिमाचल प्रदेश के ………………………….. जिला को जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमाएं स्पर्श करती है –
Ans. चम्बा

Q. हिमाचल प्रदेश के उत्तर में कौन – सा राज्य स्थित है ?
Ans. जम्मू व कश्मीर

Q. कौन – सा राज्य जम्मू कश्मीर का दक्षिणी पड़ोसी है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

Q. कितने राज्य और केन्द्रशासित क्षेत्र हैं, जिनकी सीमा हिमाचल प्रदेश के साथ जुड़ी है ?
Ans. 5

Q. हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर के …………… में स्थित है ?
Ans. दक्षिण

Q. हिमाचल प्रदेश के दक्षिण में कौन – सा राज्य स्थित है ?
Ans. हरियाणा

Q. हिमाचल के पूर्व में कौन – सा सीमावर्ती राष्ट्र है ?
Ans. तिब्बत (चीन)

Q. हिमाचल प्रदेश का कौन – सा जिला सबसे ज्यादा जिलों से सीमा बनाता है ?
Ans. मण्डी

Q. हिमाचल प्रदेश कितने देशांतर पर स्थित है ?
Ans. 75 deg 47’ से 79 deg 04’ पूर्व

Q. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा पंजाब के रोपड़ जिले से लगती है ?
Ans. बिलासपुर

Q. हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला किन पांच जिलों से घिरा है ?
Ans. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मण्डी, काँगड़ा

Q. किस जिले की सीमा पंजाब के साथ जुड़ी हुई नहीं है ?
Ans. सिरमौर

Q. किस जिले की सीमा जम्मू कश्मीर राज्य को स्पर्श नहीं करती है ?
Ans. काँगड़ा

Q. हिमाचल के कौन – से जिले की सीमा सिरमौर, उत्तराखण्ड, सोलन और मण्डी के साथ लगती है ?
Ans. शिमला

Q. हिमाचल प्रदेश कितने अक्षांश पर स्थित है ?
Ans. 30 deg 22’ से 33 deg 12’ उत्तरी अक्षांश

Q. कौन – सा राज्य हिमाचल प्रदेश के पश्चिम में स्थित है ?
Ans. पंजाब

Q. बिलासपुर जिले की सीमाएँ किस जिले को स्पर्श नहीं करती है ?
Ans. सिरमौर

Q. हिमाचल प्रदेश के दक्षिण पूर्व में कौन – सा राज्य स्थित है ?
Ans. उत्तराखण्ड

Q. हिमाचल प्रदेश पंजाब की कौन – सी दिशा में स्थित है ?
Ans. पूर्व

Q. हिमाचल प्रदेश में नाद प्रकार की मिटटी में कौन सी फसल उगाई जाती है?
Ans. धान की फसल

Q. बिलासपुर जिले में स्थित गोविन्द सागर झील का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 66 वर्ग मिल

Q. हिमाचल प्रदेश की जेलों में उत्पादित उत्पादों को किस ब्रांड के नाम के अंतर्गत हिमकारा स्टोर के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है?
Ans. हिमकारा ब्रांड

Q. शिमला, सिरमौर व चंबा के उपरी भाग के क्षेत्र प्रदेश के किस मिटटी क्षेत्र में आते हैं?
Ans. पर्वतीय मिटटी क्षेत्र में

Q. मंडी जिले में स्थित बल्ह घाटी की औसत ऊंचाई कितनी है?
Ans. 800 मीटर

Q. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?
Ans. रेणुका झील

Q. हिमाचल प्रदेश में ऋषि कल्पी मेमोरियल कहाँ पर स्थित है?
Ans. पौंटा साहिब, सिरमौर में

Q. हिमाचल प्रदेश की कौन सी झील सात झीलों का समूह है?
Ans. लामा झील

Q. हिमाचल प्रदेश की लाहौल – स्पीती घाटी का लाहौल क्षेत्र चिनाव के किस ओर स्थित है?
Ans. उतर में

Q. मंडी जिला की बल्ह घाटी और सोलन की कुनिहार घाटी प्रदेश के किस पहाड़ी मिटटी क्षेत्र में आती है?
Ans. निम्न पहाड़ी मिटटी क्षेत्र में

Q. 1962 में भारत जर्मन संयुक्त कृषि परियोजना के लागू होने से हिमाचल की किस घाटी के आर्थिक विकास को बल मिला?
Ans. बल्ह घाटी को

Q. सतधार झरना हिमाचल प्रदेश के किस नगर के समीप स्थित है?
Ans. डलहौजी के समीप

Q. हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के लिए प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत कब की गयी थी?
Ans. 3 June, 2018 को

Q. हिमाचल प्रदेश की पब्बर घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
Ans. रोहडू घाटी के नाम से

Q. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है और वह कौन से जिले में स्थित है?
Ans. गोविन्द सागर जिल, बिलासपुर जिले में

Q. लाहौल स्पीती में स्थित ढेकरछोह नामक झील समुद्र ताल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
Ans. लगभग 3500 मीटर की ऊंचाई पर

Q. मान और कुणाह नामक खड्डे हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Ans. हमीरपुर जिले में

Q. ज्वालामुखी नामक झरना हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
Ans. नादौन में

Q. हिमाचल प्रदेश के किस मिटटी क्षेत्र में नाइट्रोजन की मात्रा उच्च से मध्य क्षेणी की होती है?
Ans. उच्च पहाड़ी मिटटी क्षेत्र में

Q. बर्फानी तेंदुए का मूल्याकन करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
Ans. हिमाचल प्रदेश राज्य

Q. हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा प्रदेश की मिटटी को कितने भागों में बांटा गया है?
Ans. 5 भागों में

Q. कमरुनाग झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans. मंडी जिला में

Q. किन इतिहासकारों ने रावी नदी को हाईड्रास्टर और रहोआदिस का नाम दिया था?
Ans. यूनानी इतिहासकारों ने

Q. युनाम्त्सो नामक झील शिमला जिले के किस स्थान पर स्थित है?
Ans. रोहडू में

Himachal Pradesh GK Question Answer in Hindi

Q.1 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे कम है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) हमीरपुर
(c) कांगड़ा
(d) शिमला
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.2 : 2001-2011 के दोरान प्रदेश की नगरीय जनसंख्या की वृद्धि दर कितने प्रतिशत है?
(a) 11.02%
(b) 0.24%
(c) 13.08%
(d) 12.09%
Answer : 0.24%

Q.3 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में साक्षरो की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 510400
(b) 6016058
(c) 5039736
(d) 4035068
Answer : 5039736

Q.4 : प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) शिमला
(d) हमीरपुर
Answer : चम्बा

Q.5 : प्रदेश के किन्नोर जिले की आबादी (जनगणना 2011) कितनी है?
(a) 81,640
(b) 73,324
(c) 84,121
(d) 82,750
Answer : 84,121

Q.6 : हिमाचल प्रदेश के नगरो में प्रदेश की कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है?
(a) 6.64%
(b) 7.72%
(c) 8.22%
(d) 10.04%
Answer : 10.04%

Q.7 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में प्रति हजार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या कितनी है?
(a) 870
(b) 796
(c) 976
(d) 972
Answer : 972

Q.8 : प्रदेश के मंडी जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 3950 वर्ग किमी
(b) 3440 किमी
(c) 21000 वर्ग किमी
(d) 4150 वर्ग किमी
Answer : 3950 वर्ग किमी

Q.9 : 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या बताइए?
(a) 6864602
(b) 6110877
(c) 5505766
(d) 6150458
Answer : 6864602

Q.10 : नामधारी की जनसंख्या किस स्थान पर सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) पांवटा
(c) मंडी
(d) शिमला
Answer : मंडी

हिमाचल प्रदेश समान्य ज्ञान | HP GK | Himachal Pradesh GK General Knowledge

Q.1: 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या 50000 से कम है?
(a) सिरमोर
(b) मंडी
(c) लाहोल-स्पीती
(d) सोलन
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.2 : हिमाचल प्रदेश के लाहोल-स्पीती जिले का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) नाहन
(b) सोलन
(c) केलांग
(d) काल्पा
Answer : केलांग

Q.3 : प्रदेश में अनुसूचित जनजातियो की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
(a) ऊना
(b) सिरमोर
(c) सोलन
(d) मंडी
Answer : ऊना

Q.4 : प्रदेश में 2001-2011 के बीच कितनी प्रतिशत जनसंख्या की वृद्धि हुई?
(a) 10.86%
(b) 12.9%
(c) 25.89%
(d) 30.277%
Answer : 12.9%

Q.5 : हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गाँव वाला जिला है?
(a) हमीरपुर
(b) चम्बा
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा

Q.6 : हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कोनसा है?
(a) कांगड़ा
(b) लाहोल-स्पीती
(c) शिमला
(d) सोलन
Answer : लाहोल-स्पीती

Q.7 : प्रति हजार पुरुषो पर स्त्रियों की संख्या प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक है?
(a) चम्बा
(b) ऊना
(c) हमीरपुर
(d) कुल्लू
Answer : हमीरपुर

Q.8 : 2011 की जनगणना के अनुसार बिलासपुर जिले में पुरुषो की जनसंख्या 192764 है बताइए इस जिले में स्त्रियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 189192
(b) 150445
(c) 165078
(d) 152106
Answer : 189192

Q.9 : प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) कांगड़ा
(d) ऊना
Answer : कांगड़ा

Q.10 : 2011 की जनगणना के अनुसार सिरमोर जिले की जनसंख्या कितनी है?
(a) 558292
(b) 542842
(c) 587602
(d) 529855
Answer : 529855

Himachal Pradesh GK General Knowledge (HP GK) Questions with Answer in Hindi

Q.1: प्रदेश के सिरमोर जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 2825 वर्ग किमी
(b) 3375 वर्ग किमी
(c) 1288 वर्ग किमी
(d) 4228 वर्ग किमी
Answer : 2825 वर्ग किमी

Q.2 : प्रदेश के किन्नोर जिले का कुल क्षेत्रफल बताइए?
(a) 6002 वर्ग किमी
(b) 6401 वर्ग किमी
(c) 5503 वर्ग किमी
(d) 4805 वर्ग किमी
Answer : 6401 वर्ग किमी

Q.3 : हिमाचल प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 44575 वर्ग किमी
(b) 50291 वर्ग किमी
(c) 55673 किमी
(d) 61177 वर्ग किमी
Answer : 55673 किमी

Q.4 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के नाहन नगर की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 28899
(b) 27450
(c) 21432
(d) 35821
Answer : 28899

Q.5 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या में ( 0-6 वर्ष के) बच्चो का प्रतिशत कितना है?
(a) 10.67%
(b) 16.24%
(c) 12.24%
(d) 11.14%
Answer : 11.14%

Q.6 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या में साक्षर व्यक्तियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 80.51%
(b) 88.26%
(c) 82.8%
(d) 80.24%
Answer : 82.8%

Q.7 : 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में निवास करने वाली स्त्रियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 3502650
(b) 3664155
(c) 3382729
(d) 3007529
Answer : 3382729

Q.8 : प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुषो की जनसंख्या कितनी है?
(a) 3154295
(b) 3168952
(c) 24018188
(d) 3481873
Answer : 3481873

Q.9 : शिमला जिले के अतिरिक्त किस जिले में नगरीय जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) सोलन
(b) मंडी
(c) कुल्लू
(d) कांगड़ा
Answer : सोलन

Q.10 : प्रदेश की कितने प्रतिशत जनसंख्या व्यापार एवं वाणिज्य में लगी है?
(a) 1.94%
(b) 2.15%
(c) 2.55%
(d) 3.10%
Answer : 1.94%

Himachal Pradesh GK General Knowledge

Q.1 : हिमाचल प्रदेश के गुज्जरों को किसका वंशज माना जाता है?
(a) आर्य
(b) द्रास
(c) हुण
(d) मंगोल
Answer : हुण

Q.2 : कुलिंद स्थाई रूप से कहां के निवासी थे?
(a) बिलासपुर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) शिमला व सिरमोर
(d) कुल्लू
Answer : शिमला व सिरमोर

Q.3 : गुज्जर जनजाति किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध है?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) बोद्ध
(d) अ व् ब दोनों
Answer : अ व् ब दोनों

Q.4 : जाद’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?
(a) सराहन
(b) पांगी
(c) किन्नोर
(d) डोडराक्वार
Answer : पांगी

Q.5 : हिमाचल प्रदेश की तुरी जाति का मुख्य व्यवसाय क्या होता है?
(a) बर्तन बनाना
(b) गाना-बजाना
(c) जुते बनाना
(d) वस्त्र बनाना
Answer : गाना-बजाना

Q.6 : घिरथ जाति के लोग हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में पाए जाते है?
(a) सिरमोर घाटी
(b) लाहोल घाटी
(c) कांगड़ा घाटी
(d) शिमला घाटी
Answer : कांगड़ा घाटी

Q.7 : हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में गद्दी जनजाति बहुतायत में है?
(a) भरमोर
(b) डोडरा क्वार
(c) रिब्बा
(d) नाहन
Answer : भरमोर

Q.8 : किन्नोर (किन्नर ) किस प्रकार की जनजाति है?
(a) शिकारी जनजाति
(b) भेड़ पालक जनजाति
(c) घुमन्तु जनजाति
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भेड़ पालक जनजाति

Q.9 : लाहोला जनजाति की उत्पति किन जातियों के मेल से मानी जाती है?
(a) आर्य व मंगोल
(b) हुण व आर्य
(c) शक व आर्य
(d) आर्य व पंगवाल
Answer : आर्य व मंगोल

Q.10 : प्रदेश के लाहोल-स्पीती जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 18325 वर्ग किमी
(b) 13835 वर्ग किमी
(c) 29416 वर्ग किमी
(d) 10045 वर्ग किमी
Answer : 13835 वर्ग किमी

कुमारबाह झील किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) ऊना
(C) सिरमौर
(D) सोलन
Ans:(A) मंडी

हिमाचल प्रदेश को उत्तराखंड की पूर्वी सीमा कौन-सी नदी बनाती है ?
(A) यमुना
(B) पार्वती
(C) रावी
(D) सतलज
Ans:(A) यमुना

चंद्रा और भाग किस स्थान पर मिलती है ?
(A) तांदी
(B) केलांग
(C) सुहाग
(D) पटन
Ans:(A) तांदी

हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) चन्द्रकला
(B) चंद्रभागा
(C) चपला
(D) चारुद्रा
Ans:(B) चंद्रभागा

हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलज नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) चंद्रभागा
(B) छिताद्री
(C) शतुद्री
(D) शताक्षी
Ans:(C) शतुद्री

निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का झरना कुल्लू जिले में नहीं है ?
(A) खीरगंगा
(B) वशिष्ठ
(C) ज्योरी
(D) मणिकर्ण
Ans:(C) ज्योरी

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?
(A) गोविंदसागर झील
(B) रिवाल्सर झील
(C) मणिमहेश झील
(D) पौंग झील
Ans:(A) गोविंदसागर झील

निम्नलिखित में से कौन-सी झील मंडी जिले में स्थित नहीं है ?
(A) कमारवाह झील
(B) रिवाल्सर झील
(C) कामरूनाग झील
(D) नाको झील
Ans:(D) नाको झील

हिमाचल की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रामघाटी
(B) शिवघाटी
(C) चेताघाटी
(D) देवघाटी
Ans:(D) देवघाटी

निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी के अंतर्गत आता है ?
(A) मनाली
(B) बंजार
(C) नागर
(D) उपरोक्त सभी
Ans:(D) उपरोक्त सभी

सतजल नदी का उद्गम कहाँ से होता है ?
(A) किब्बर
(B) कैलाश
(C) मानसरोवर झील
(D) रोहतांग दर्रा
Ans:(C) मानसरोवर झील

बिनवा किस नदी की सहायक व गौण नदी है ?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) सतलज
Ans:(A) व्यास

रावी नदी के उद्गम स्थान का नाम निम्न में से क्या है ?
(A) भरमौर
(B) बड़ा भंगाल
(C) छोटा भंगाल
(D) मणिमहेश
Ans:(B) बड़ा भंगाल

महाकाली झील किस जिले में है ?
(A) सोलन
(B) कुल्लू
(C) चंबा
(D) लाहौल-स्पीति
Ans:(C) चंबा

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से संबंधित है ?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) उपरोक्त सभी
Ans:(D) उपरोक्त सभी

तीन छोटी-छोटी नदियां बाणगंगा, कुरली तथा नया गुल किस जिले में हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) कांगड़ा
Ans:(D) कांगड़ा

सतजल नदी हिमालय प्रदेश के निम्न में से किस जिले को दो असमान भागों में बांटती है ?
(A) चंबा
(B) किन्नौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Ans:(B) किन्नौर

निम्न में से कौन-सी नदी यमुना की सहायक नदी है ?
(A) पब्बर
(B) टोंस
(C) सुकेती
(D) गिरी
Ans:(D) गिरी

हिमाचल प्रदेश से होकर कुल कितनी यमुना की सहायक नदी है ?
(A) 16
(B) 8
(C) 5
(D) 3
Ans:(C) 5

पराशर झील निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) बिलासपुर
Ans:(B) मंडी

जलोरी पद यात्रा मार्ग किसके मध्य स्थित है ?
(A) चंबा-पांगी
(B) कांगड़ा-भरमौर
(C) बाहरी तथा भीतरी सिराज
(D) मंडी-कुल्लू
Ans: (C) बाहरी तथा भीतरी सिराज

शिवालिक घाटियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है ?
(A) 9800 फुट
(B) 1500 फुट
(C) 1500 मीटर
(D) 2650 मीटर
Ans: (B) 1500 फुट

गिरी नदी का उद्गम स्थान किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) किन्नौर
(D) शिमला
Ans: (D) शिमला

मंडी नगर में व्यास नदी में कौन-सी खड्ड मिलती है ?
(A) बथर
(B) सुकेती
(C) बावली
(D) गज
Ans: (B) सुकेती

पार्वती किस नदी की गौण नदी है ?
(A) व्यास
(B) सतलज
(C) चिनाब
(D) यमुना
Ans: (B) सुकेती

व्यास नदी के उद्गम स्थान का नाम क्या है ?
(A) व्यास कुंड
(B) पिज
(C) गाजा
(D) पार्वती
Ans: (A) व्यास कुंड

हिमाचल प्रदेश की सबसे विस्तृत नदी कौन-सी है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) चिनाब
(D) व्यास
Ans: (B) सतलुज

निम्न में से कौन-सी नदी बिलासपुर जिले को लगभग दो बराबर भागों में बांटती है ?
(A) रावी नदी
(B) व्यास नदी
(C) सतलज नदी
(D) धाधस नदी
Ans: (C) सतलज नदी

हाथीधार किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) चंबा
(C) कांगड़ा
(D) सिरमौर
Ans: (B) चंबा

चंबा किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) सतलज
(B) चंद्रभागा
(C) रावी
(D) व्यास
Ans: C) रावी

हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोहण संसथान कहाँ है ?
(A) मनाली
(B) सुंदरनगर
(C) पंजपूला
(D) धर्मशाला
Ans:(A) मनाली

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) कांगड़ा
Ans:(A) शिमला

निम्नलिखित में कौन हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं रहा ?
(A) श्री प्रेम कुमार धूमल
(B) श्री वीरभद्र सिंह
(C) श्री शांता कुमार
(D) श्री सत्य प्रकाश ठाकुर
Ans:(D) श्री सत्य प्रकाश ठाकुर

1950 के पुनर्गठन से पूर्व कोटगढ़ तथा कोटखाई क्षेत्र किस राज्य में थे ?
(A) पेप्सू
(B) रामपुर
(C) महासू
(D) पंजाब
Ans:(D) पंजाब

बुशहर रियासत का हिमालय प्रदेश में विलय कब हुआ ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
Ans:(A) 1948 में

किन्नौर पृथक जिला बनने से पूर्व किस जिले का भाग था ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) महासू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(C) महासू

केलांग सुंदरी का निम्न में से क्या तात्पर्य है ?
(A) पर्वत चोटी
(B) झरना
(C) सब्जी
(D) शिल्पकला
Ans:(A) पर्वत चोटी

लाहौल घाटी व स्पीति घाटी को निम्न में से कौन-सा दर्रा जोड़ता है ?
(A) रोहतांग
(B) कुंजम
(C) वारालाचा
(D) शिपकी
Ans:(B) कुंजम

बल्ह घाटी किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) मंडी
(C) बिलासपुर
(D) कांगड़ा
Ans:(B) मंडी

चोबिया यात्रा मार्ग किसके मध्य स्थित है ?
(A) स्पीति-कुल्लू
(B) चंबा-पांगी
(C) भरमौर-पांगी
(D) लाहौल-भरमौर
Ans:(D) लाहौल-भरमौर

पूर्वकाल में प्रदेश की पहाड़ी भाषा किस किस लिपि में लिखी जाती थी ?
(A) देवनागरी
(B) द्रविड़
(C) टांकरी
(D) ब्राह्यी
Ans:(C) टांकरी

प्रदेश के किस क्षेत्र में भागती भाषा बोली जाती है ?
(A) कांगड़ा
(B) सोलन
(C) बिलासपुर
(D) ऊना
Ans:(B) सोलन

प्रदेश के किस क्षेत्र में कहलूरी भाषा बोली जाती है ?
(A) पहाड़ा
(B) बिलासपुर
(C) पंजाबी
(D) हिंदी
Ans:(B) बिलासपुर

हिमाचल के कांगड़ा राज्य की चर्चा सर्वप्रथम किस इतिहासकार के द्वारा की गई ?
(A) फरिश्ता
(B) टॉलेमी
(C) अलबेरुनी
(D) इत्सिंग
Ans:(A) फरिश्ता

निम्न में से किसे तिब्बत में असुर कहा जाता है ?
(A) लहना सिंह
(B) शेर सिंह
(C) नाहर सिंह
(D) जोरावर सिंह
Ans:(D) जोरावर सिंह

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए थे ?
(A) 1957 में
(B) 1958 में
(C) 1959 में
(D) 1960 में
Ans:(C) 1959 में

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण की स्थापन कब हुई थी ?
(A) 1986 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में
Ans:(A) 1986 में

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड कहाँ पर स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) बद्दी
(C) धर्मशाला
(D) सोलन
Ans:(A) हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का कार्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) किन्नौर
Ans:(A) शिमला

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) हमीपुर
(B) मंडी
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
Ans:(A) हमीपुर

कण्डाघाट क्षेत्र सोलन में विलय से पूर्व किसका भाग था ?
(A) शिमला
(B) बाघाट
(C) सोलन
(D) पेप्सू
Ans:(D) पेप्सू

महासू जिले का नाम शिमला जिला कब रखा गया था ?
(A) 1956 में
(B) 1966 में
(C) 1971 में
(D) 1976 में
Ans:(B) 1966 में

किन्नौर जिले का गठन कब किया गया ?
(A) 1956 में
(B) 1960 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans:(B) 1960 में

शिलाई तहशील किस जिले में है ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
Ans:(B) सिरमौर

पालमपुर विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?
(A) कांगड़ा
(B) मण्डी
(C) ऊना
(D) शिमला
Ans:(A) कांगड़ा

हिमाचल में विश्व विद्यालय, शिमला की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1951 में
(B) 1961 में
(C) 1971 में
(D) 1981 में
Ans:(C) 1971 में

निकोलस रोरिक का जन्म स्थान निम्न में से कौन-सा देश है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) जापान
Ans:(C) पूर्व सोवियत संघ

बिलासपुर जिले में कौन-सी बोली, बोली जाती है ?
(A) बघाती
(B) कांगड़ी
(C) कहलूरी
(D) महसुवी
Ans:(C) कहलूरी

प्रदेश का सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?
(A) सोलन
(B) कांगड़ा
(C) शिमला
(D) जोगिंदर नगर
Ans:(D) जोगिंदर नगर

चम्बा राज्य में प्रथम प्राथमिक विद्यालय कब खोला गया था ?
(A) 1810 में
(B) 1821 में
(C) 1863 में
(D) 1895 में
Ans:(C) 1863 में

हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न में से कौन बने थे ?
(A) महारानी अमृत कौर
(B) चिरंजीलाल वर्मा
(C) चंद्रेश कुमारी
(D) कृष्णलाल शर्मा
Ans:(B) चिरंजीलाल वर्मा

शिमला नगर की स्थापन किस वर्ष हुई ?
(A) 1852 में
(B) 1862 में
(C) 1872 में
(D) 1882 में
Ans:(A) 1852 में

हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज्य अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1955 में
(B) 1966 में
(C) 1965 में
(D) 1968 में
Ans:(D) 1968 में

पंजाब की राजधानी शिमला, शिमला से चंडीगढ़ कब स्थानांतरित की गई ?
(A) 1953 में
(B) 1952 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans:(A) 1953 में

हिमाचल प्रदेश में पुराने सविवालय भवन का नाम है ?
(A) बार्नेस कोर्ट
(B) इर्लस्ली भवन
(C) आमर्स्डेल
(D) पितर हॉफ भवन
Ans:(B) इर्लस्ली भवन

पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन से रहा है ?
(A) इर्लस्ली भवन
(B) संजोली कैसल
(C) पीटर हॉफ भवन
(D) गोरटन कैसल
Ans:(C) पीटर हॉफ भवन

हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन-सा राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) 15 वां
(B) 18 वां
(C) 21 वां
(D) 23 वां
Ans:(B) 18 वां

मंडी का हिमालय प्रदेश में विलय किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 मई, 1947 में
(B) 1 मई, 1948 में
(C) 1 मई, 1949 में
(D) 1 मई, 1950 में
Ans:(B) 1 मई, 1948 में

महासू जिले के प्रशासन का केंद्र निम्न में से कौन-सा स्थान रहा है ?
(A) संजौली
(B) सोलन
(C) कसुम्पटी
(D) समरहिल
Ans:(C) कसुम्पटी

बिलासपुर भाग-सी राज्य कब घोषित किया गया था ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
Ans:(A) 1948 में

महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?
(A) कुल्लूत
(B) त्रिगर्त
(C) कीरग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(C) कीरग्राम

हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?
(A) दिवोदास
(B) दुगेन्द्र
(C) पृथु
(D) शशांक
Ans:(A) दिवोदास

निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था ?
(A) कांगड़ा
(B) बिलासपुर
(C) चंबा
(D) सिरमौर
Ans:(B) बिलासपुर

बीड़ निम्न में से किस राज्य की राजधानी रही है ?
(A) गुलेर
(B) दातारपुर
(C) भंगाहाल
(D) कांगड़ा
Ans:(C) भंगाहाल

पहाड़ी राजघरानों में सबसे लंबा इतिहास किस रियासत का रहा है ?
(A) मंडी
(B) सिरमौर
(C) कांगड़ा
(D) सुकेत
Ans:(C) कांगड़ा

रानी का ताल जिसका आज भी महत्व है, किस रियासत के भाग रहे हैं ?
(A) चंबा
(B) सिरमौर
(C) मंडी
(D) रामपुर
Ans:(B) सिरमौर

हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
Ans:(C) 4

निम्न में से कौन-सा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) चंबा
(D) महासू
Ans:(B) बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला ?
(A) 15 अप्रैल 1948
(B) 25 अगस्त 1986
(C) 25 जनवरी 1971
(D) 1 नवंबर 1966
Ans:(C) 25 जनवरी 1971

शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है ?
(A) उप-तहसीलें
(B) उप-मंडल
(C) तहसीलें
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(B) उप-मंडल

डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था ?
(A) फिरोजपुर
(B) किरतपुर
(C) होशियारपुर
(D) गुरदासपुर
Ans: (D) गुरदासपुर

नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) नरेटी
(B) शाहपुर
(C) न्याजपुर
(D) धमेरी
Ans: (D) धमेरी

स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है ?
(A) गेमूर
(B) सलोह
(C) लोसार
(D) भृगुटी
Ans: (C) लोसार

हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गाँव हैं ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) कुल्लू
Ans: (D) कुल्लू

हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र कहाँ है ?
(A) सपड़ी
(B) डरोह
(C) मंडी
(D) योल
Ans: (B) डरोह

हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गांवों वाला जिला कौन-सा है ?
(A) हमीरपुर
(B) बिलासपुर
(C) मण्डी
(D) कांगड़ा
Ans: (D) कांगड़ा

पौंटा साहिब विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?
(A) सोलन
(B) बिलासपुर
(C) सिरमौर
(D) किन्नौर
Ans: (C) सिरमौर

हिमाचल प्रदेश में कहलूरी मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?
(A) बिलासपुर
(B) लाहौल एवं स्पीति
(C) ऊना
(D) कुल्लू
Ans: (A) बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1925 में
(B) 1935 में
(C) 1945 में
(D) 1955 में
Ans: (A) 1925 में

प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागों में कब बनता गया ?
(A) 1971 में
(B) 1975 में
(C) 1979 में
(D) 1981 में
Ans: (C) 1979 में

निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था ?
(A) धर्मशाला
(B) मंडी
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर
Ans:(C) नूरपुर

निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है ?
(A) सुशर्माचंद
(B) संसारचंद
(C) हरिचंद
(D) हमीरचंद
Ans:(A) सुशर्माचंद

हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी ?
(A) 1505 में
(B) 1605 में
(C) 1705 में
(D) 1405 में
Ans:(D) 1405 में

कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?
(A) संसारचन्द
(B) सुशर्माचंद
(C) भक्तमाल
(D) उम्मेदसिंह
Ans:(B) सुशर्माचंद

वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?
(A) सुकेत
(B) मंडी
(C) कांगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:(A) सुकेत

चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) मुशन वर्मन
(C) मेरु वर्मन
(D) साहिल वर्मन
Ans:(A) पृथ्वी सिंह

निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?
(A) पुरानी मंडी
(B) सुकेत
(C) हाट गांव
(D) मंडी
Ans:(C) हाट गांव

चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(A) नैना देवी का मेला
(B) सुही का मेला
(C) लवी का मेला
(D) रिवालसर का मेला
Ans:(B) सुही का मेला

निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?
(A) कुतूल
(B) माण्डू
(C) त्रिगर्त
(D) हिन्दूर
Ans:(C) त्रिगर्त

‘वजीर’ मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?
(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) सुकेत
(D) जुब्बल
Ans:(A) सिरमौर

रोंग-टोंग विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) किन्नोर
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : लाहोल-स्पीती

कोल डेम परियोजना की उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट है?
(a) 500MW
(b) 600MW
(c) 700MW
(d) 800MW
Answer : 800MW

हिमाचल प्रदेश राज्य बिधुत बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1968-69
(b) 1970-71
(c) 1972-73
(d) 1974-75
Answer : 1970-71

हिमाचल प्रदेश की निम्न में से वह जल विधुत परियोजना जिसे पूरी तरह भूमिगत बनाया गया है?
(a) संजय परियोजना
(b) बास्पा परियोजना
(c) डेहरा परियोजना
(d) बनेर परियोजना
Answer : संजय परियोजना

प्रदेश की गद्दी जनजाति में किस नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है?
(a) यमुना
(b) रावी
(c) गंगा
(d) सतलज
Answer : गंगा

गुज्जर जनजाति मुख्यत किस धार्मिक सम्प्रदाय से सम्बद्ध रखती है?
(a) हिंदू
(b) मुस्लिम
(c) ईसाई
(d) a व् b दोनों से
Answer : अ व् ब दोनों से

गद्दी जनजाति हिमाचल प्रदेश के किन क्षेत्रो में सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) बिलासपुर , किन्नोर
(b) भरमोर , चम्बा
(c) बजोर व कुल्लू
(d) इनमे से कोई नही
Answer : भरमोर , चम्बा

ठाकुर नामक श्रेष्ठ उपजाति प्रदेश की किस जनजाति से सबंधित है?
(a) गद्दी
(b) पांगी
(c) पंगवाल
(d) लाहोली
Answer : लाहोली

हिमाचल प्रदेश में खस जाती के लोगो में दो प्रकार के विवाहों का प्रचलन है जिनमे एक हारा कहलाता है दुसरे प्रकार क्र विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) साईं
(b) मंगनी
(c) हुची
(d) दरोश
Answer : मंगनी

किन्नोर जिले में प्रचलित जानीकांग या जानीतांग विवाह का क्या अर्थ है?
(a) प्रेम विवाह
(b) दुसरे की पत्नी के साथ विवाह
(c) अपहरण विवाह
(d) व्यवस्थित विवाह
Answer : व्यवस्थित विवाह

हिमाचल प्रदेश में अभी तक लगभग कितनी जल विधुत क्षमता का दोहन किया जा रहा है?
(a) 7500 MW
(b) 7000 MW
(c) 6500 MW
(d) 6000 MW
Answer : 6500 MW

हिमाचल प्रदेश में जल विधुत उत्पादन की कुल क्षमता कितनी है?
(a) 25230 MW
(b) 23230 MW
(c) 21150 MW
(d) 18820 MW
Answer : 23230 MW

रावी नदी पर किर्यान्वित की जा रही चमेरा जल विधुत परियोजना प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) कांगड़ा
(c) लाहोल-स्पीती
(d) चम्बा
Answer : चम्बा

कोल डेम परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) यमुना
(b) सतलज
(c) रावी
(d) व्यास
Answer : सतलज

शिमला जिले में स्थित घुमराडी सुंडा परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) सतलज
(b) पब्बर
(c) विनवा
(d) टोंस
Answer : पब्बर

नाथप-झाकड़ी परियोजना में हिमाचल प्रदेश की कितनी हिस्सेदारी है?
(a) 55%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 33%
Answer : 30%

हिमाचल प्रदेश में किस नदी बेसिन में अधिकतम जल बिधुत शक्ति उत्पादन की क्षमता है?
(a) व्यास
(b) सतलज
(c) चन्द्रभागा
(d) रावी
Answer : सतलज

260 MW की हिब्रा जल विधुत परियोजना किस जिले में कार्यान्वित की जा रही है?
(a) कांगड़ा
(b) किन्नोर
(c) शिमला
(d) चम्बा
Answer : चम्बा

थिरोट विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) सिरमोर
(b) लाहोल-स्पीती
(c) किन्नोर
(d) चम्बा
Answer : लाहोल-स्पीती

विनवा विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता कितने मेगावाट की है?
(a) 2MW
(b) 3MW
(c) 6MW
(d) 10MW
Answer : 6MW

हिमाचल प्रदेश में देशभर की जल विधुत क्षमता का कितना प्रतिशत चिन्हित किया गया है?
(a) 80%
(b) 90%
(c) 25%
(d) 35%
Answer : 25%

कुल्लू जिले में स्थित लारजी जल विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 100MW
(b) 120MW
(c) 126MW
(d) 130MW
Answer : 126MW

हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड की सबसे बड़ी परियोजना संजय विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 80 MW
(b) 100 MW
(c) 120 MW
(d) 140 MW
Answer : 120 MW

निम्न में से कोन हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड की सबसे बड़ी परियोजना है?
(a) गिरी बाटा विधुत परियोजना
(b) बनेर विधुत परियोजना
(c) संजय विधुत परियोजना
(d) गज विधुत परियोजना
Answer : संजय विधुत परियोजना

हिमाचल प्रदेश के कितने गाँवों को 1971 तक बिजली उपलब्ध कराई गई?
(a) 2,162
(b) 3,162
(c) 4,162
(d) 6,162
Answer : 4,162

डेहर परियोजना की ईकाई की कुल उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 120 MW
(b) 165 MW
(c) 265 MW
(d) 280 MW
Answer : 165 MW

कोल डेम परियोजना का निर्माण किस संस्था द्वारा किया जा रहा है?
(a) NHPC द्वारा
(b) NTPC द्वारा
(c) HPSEB द्वारा
(d) रिलायंस पॉवर द्वारा
Answer : NTPC द्वारा

शानन बिजली घर प्रदेश की सबसे पुरानी परियोजना है यह बिजली घर किस वर्ष बनकर तैयार हुआ था?
(a) 1922
(b) 1932
(c) 1942
(d) 1952
Answer : 1932

हिमाचल प्रदेश में सम्पूर्ण विधुतीकरण का लक्ष्य किस वर्ष पूरा हुआ?
(a) 1970-71
(b) 1988-89
(c) 1998-99
(d) 2000-01
Answer : 1988-89

व्यास-सतलज लिंक परियोजना की कुल विधुत क्षमता कितनी है?
(a) 490 MW
(b) 690 MW
(c) 790 MW
(d) 990 MW
Answer : 990 MW

शानन विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) ऊना
(b) मंडी
(c) कांगड़ा
(d) कुल्लू
Answer : मंडी

हिमाचल प्रदेश में विधुतीकरण की प्रतिशत दर क्या है?
(a) 80%
(b) 90%
(c) 95%
(d) शत-प्रतिशत
Answer : शत-प्रतिशत

6 MW विधुत उत्पादन क्षमता वाली कांगड़ा जिले में स्थित विनवा परियोजना किस स्थान पर बनाई गई है?
(a) पपरोल
(b) बैजनाथ
(c) धर्मशाला
(d) उतराला
Answer : उतराला

किन्नोर जिले में स्थित कडछम वांगतू परियोजना किस नदी पर किर्यान्वित की जा रही है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) टोंस
Answer : सतलज

12.5 MW विधुत उत्पादन क्षमता वाली बनेर परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) किन्नोर
(c) कांगड़ा
(d) मंडी
Answer : लाहोल-स्पीती

कांगड़ा जिले में स्थित गज विधुत परियोजना की विधुत उत्पादन क्षमता है?
(a) 11.6MW
(b) 10.5MW
(c) 9.5MW
(d) 8.5MW
Answer : 10.5MW

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना,नाथपा-झाकड़ी किस नदी पर है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) चिनाब
Answer : सतलज

हिमाचल प्रदेश में स्थित सिखों के दसवे गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर बाँध बने जलाशय का क्या नाम है?
(a) गोपी सागर
(b) गिरिजा सागर
(c) गावी सागर
(d) गोविन्द सागर
Answer : गोविन्द सागर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1988 में नाथपा झाकड़ी विधुत निगम एन.जे.पी. किसके सहयोग से चलाई गई?
(a) भारत सरकार
(b) जर्मन सरकार
(c) जापान सरकार
(d) नेपाल सरकार
Answer : भारत सरकार

लारजी जल विधुत परियोजना निम्न में से किसके द्वारा निर्मित की गई है?
(a) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(b) रिलायंस पॉवर कंपनी
(c) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(d) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
Answer : हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड

निम्नलिखित जल विधुत परियोजनाओ में से कोनसी सबसे कम उत्पादन क्षमता वाली है?
(a) चमेरा विधुत परियोजना
(b) बास्पा विधुत परियोजना
(c) संजय विधुत परियोजना
(d) विनवा विधुत परियोजना
Answer : विनवा विधुत परियोजना

हिमाचल प्रदेश में चल रही विभिन्न विधुत परियोजनाओ में से किससे प्रदूषण का खतरा नही है?
(a) बास्पा परियोजना
(b) संजय परियोजना
(c) ऊहल-III परियोजना
(d) कोल डेम परियोजना
Answer : संजय परियोजना

प्रथम पंचवर्षीय योजना के प्रारम्भ होने से पूर्व हिमाचल प्रदेश के कुल कितने गाँवो में बिजली उपलब्ध कराई गई थी?
(a) 91
(b) 61
(c) 31
(d) 11
Answer : 11

सिरमोर जिले में स्थित गिरी बाटा परियोजना निम्न में से किसके नियंत्रण में है?
(a) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(b) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(c) हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड
(d) टाटा पॉवर कंपनी
Answer : हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड

300 MW की बास्पा जल विधुत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) किन्नोर
(d) शिमला
Answer : किन्नोर

नोगली परियोजना किस जिले में है?
(a) मंडी
(b) सोलन
(c) चम्बा
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर

गिरी बाटा परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) मंडी
(d) सिरमोर
Answer : सिरमोर

हिमाचल प्रदेश में स्थित कोनसा बिजली घर उतरी भारत में स्थापित पहला बिजली घर था?
(a) जतोंग बिजली घर
(b) शानन बिजली घर
(c) सुन्दर बिजली घर
(d) धनवाडी बिजली घर
Answer : शानन बिजली घर

नाथपा-झाकड़ी परियोजना से हिमाचल प्रदेश को कितनी मुफ्त बिजली मिलती है?
(a) 20 %
(b) 18 %
(c) 15 %
(d) 12 %
Answer : 12 %

शानन विधुत परियोजना को पूरा करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कर्जन
(d) कर्नल बैटी
Answer : कर्नल बैटी

निम्न में से कोनसा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था?
(a) सिरमोर
(b) महासू
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
Answer : बिलासपुर

कितनी रियासतों को मिलाकर 15 अप्रेल 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था?
(a) 35 पहाड़ी प्रदेश
(b) 30 रियासते
(c) 16 ब्रिटिश शासित प्रदेश
(d) 6 पंजाब शासित प्रदेश
Answer : 30 रियासते

हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9
Answer : 4

15 अप्रेल 1948 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कुल क्षेत्रफल कितना था?
(a) 45673 वर्ग किमी
(b) 19154 वर्ग किमी
(c) 32291 वर्ग किमी
(d) 27018 वर्ग किमी
Answer : 27018 वर्ग किमी

निम्नलिखित में से कोनसी नदी हिमाचल प्रदेश में होकर प्रवाहित नही होती है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चिनाब
(d) झेलम
Answer : झेलम

पार्वती परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) उतर प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में जल विस्तार की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी कोनसी है?
(a) व्यास
(b) यमुना
(c) रावी
(d) चिनाब
Answer : चिनाब

हिमाचल प्रदेश में निर्मित पोंग बाँध की लम्बाई व ऊंचाई कितनी है?
(a) 15 मी. ल. व 60 मी. चौ.
(b) 110 मी. ल. व 8 मी. चौ.
(c) 100 मी. ल. व 10 मी. चौ.
(d) 116 मी. ल. व 12 मी. चौ.
Answer : 116 मी. ल. व 12 मी. चो.

हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर निम्नलिखित में से कोनसी परियोजना बनाई गई है?
(a) दुलहस्ती जल विधुत परियोजना
(b) गिरना परियोजना
(c) नाथपा-झाकड़ी परियोजना
(d) गोविन्द सागर परियोजना
Answer : नाथपा-झाकड़ी परियोजना

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सिंचाई योजना कोनसी है?
(a) शाह नहर परियोजना
(b) सिंगापुर नहर परियोजना
(c) जलालपुर नहर परियोजना
(d) कोई नही
Answer : शाह नहर परियोजना

1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व नालागढ़ किस जिले का भाग था?
(a) पंचकुला
(b) कालका
(c) चंडीगढ़
(d) अम्बाला
Answer : अम्बाला

1951 में कोनसा हिमाचल प्रदेश का जिला नही था?
(a) मंडी
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) चम्बा
Answer : शिमला

शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है?
(a) उप मंडल
(b) उप तहसील
(c) तहसील
(d) इनमे से कोई नही
Answer : उप मंडल

कांगड़ा जिले की सीमाओं का क्षेत्रफल निम्न में से किस जिले से सर्वाधिक लगता है?
(a) ऊना
(b) चम्बा
(c) कुल्लू
(d) मंडी
Answer : चम्बा

किस जिले की दो तहसीले पुराने तहसीले नए हिमाचल प्रदेश के विलय से बनी है?
(a) सोलन
(b) कुल्लू
(c) कांगड़ा
(d) सिरमोर
Answer : सोलन

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला?
(a) 15 अप्रेल 1948
(b) 1 नवम्बर 1966
(c) 25 जनवरी 1971
(d) 25 अगस्त 1986
Answer : 25 जनवरी 1971

किन्नोर जिले को हिमाचल प्रदेश में कोनसे जिले के रूप में शामिल किया गया?
(a) तीसरे
(b) चोथे
(c) पाचवे
(d) छठे
Answer : छठे

25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को भारतीय संघ में कोनसे राज्य के रूप में मिलाया गया?
(a) 16वाँ
(b) 18वाँ
(c) 20वाँ
(d) 21वाँ
Answer : 18वाँ

हिमाचल प्रदेश में विलय के पूर्व बिलासपुर रियासत किस श्रेणी का राज्य था?
(a) श्रेणी ए
(b) श्रेणी बी
(c) श्रेणी सी
(d) श्रेणी डी
Answer : श्रेणी सी

बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश के साथ विलय कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1948
(c) 1 जुलाई 1954
(d) 25 जनवरी 1971
Answer : 1 जुलाई 1954

जाद जनजाति किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) लाहोल
(b) कुल्लू
(c) पांगी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : पांगी

प्रदेश में जांजी या जानि किस्म विवाह रस्म जो पंगवाल जनजाति में प्रचलित है का क्या अर्थ है?
(a) उत्कृष्ट विवाह
(b) स्वयंवर विवाह
(c) अपहरण विवाह
(d) प्रेम विवाह
Answer : उत्कृष्ट विवाह

दरोश या दब दब या न्यामश दोपांग या नयामश लिमोड़ या आशिश या हुची शादी रस्म जो किन्नोर जिले में प्रचलित है का क्या अर्थ है?
(a) प्रेम विवाह
(b) जबरदस्ती या सहमती पूर्ण विवाह
(c) विधवा विवाह
(d) सामूहिक विवाह
Answer : जबरदस्ती या सहमती पूर्ण विवाह

प्रदेश के किन क्षेत्रो की जनजातियो में जिन्द फुक या जराद फूंकी विवाह प्रथा प्रचलित है?
(a) कांगड़ा व चम्बा
(b) सिरमोर व हमीरपुर
(c) भरमोर व बिलासपुर
(d) कुल्लू व कांगड़ा
Answer : कांगड़ा व चम्बा

प्रदेश की स्पितियन जनजाति को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) भोट
(b) पांगी
(c) चारू
(d) सिलानी
Answer : भोट

2011 की जनगणना के अनुसार हमीरपुर जिले में जनजातियो की संख्या कितनी है?
(a) 3044
(b) 5080
(c) 3650
(d) 4850
Answer : 3044

प्रदेश की किस जनजाति में शोंन, बुकुम,जाबरु आदि लोकगीत व लोकनृत्यो का प्रचलन है?
(a) गद्दी
(b) लाहोली व स्पितीयन
(c) गुज्जर
(d) पंगवाल
Answer : लाहोली व स्पितीयन

हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति को खोसिया नाम से जाना जाता है?
(a) गद्दी
(b) पंगवाल
(c) गुज्जर
(d) किन्नर
Answer : किन्नर

प्रदेश की गद्दी जनजाति की बस्ती को क्या कहाँ जाता है?
(a) ग्पारन
(b) गद्देरण
(c) गपोच
(d) गच्चीला
Answer : गद्देरण

रेणुका बाँध का निर्माण निम्न में से किस नदी पर प्रस्तावित है?
(a) टोंस
(b) पब्बर
(c) रेणुका
(d) गिरी
Answer : गिरी

सिरमोर में लकड़ी के व्यावसायिक वर्ग को बाड़ी कहा जाता है इसी वर्ग को कांगड़ा क्षेत्र में क्या कहा जाता है?
(a) तरखाण
(b) तुरी
(c) थेरुआ
(d) तान्दा
Answer : तरखाण

लवाणा किस क्षेत्र की एक व्यावसायिक उपजाति है?
(a) सिरमोर
(b) शिमला
(c) सोलन
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा

किस जिले में सूद जाति के लोग बहुतायत में पाए जाते है?
(a) शिमला
(b) बिलासपुर
(c) कुल्लू
(d) कांगड़ा
Answer : कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में किस जाति के लोग सबसे अधिक है?
(a) ब्राह्मण
(b) वैश्य
(c) राजपूत
(d) अनुसूचित जनजाति
Answer : राजपूत

हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर तिब्बती लोगो को भोट कहा जाता है?
(a) पांगी
(b) नाहन
(c) किन्नोर
(d) धर्मशाला
Answer : पांगी

आरम्भिक युग में हिमाचल प्रदेश कोनसी जनजाति नही पाई जाती थी?
(a) किरात
(b) किन्नर
(c) पंगवाल
(d) दस्यु
Answer : पंगवाल

निम्न में से किस जिले में अनुसूचित जनजातियो की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है?
(a) लाहोल-स्पीती
(b) शिमला
(c) हमीरपुर
(d) चम्बा
Answer : लाहोल-स्पीती

निम्न क्षेत्रो में कोनसा क्षेत्र जनजातिय क्षेत्र नही है?
(a) पांगी
(b) होली
(c) बड़ा भंगाल
(d) स्पीती
Answer : बड़ा भंगाल

भोट और पंगवाल जनजातियाँ किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) पांगी
(b) भरमोर
(c) किन्नोर
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : पांगी

जाद’ जनजाति का संबध किस धर्म से है?
(a) बोद्ध
(b) पारसी
(c) हिंदू
(d) जैन
Answer : बोद्ध

हिमाचल प्रदेश की ओदुम्बर जनजाति प्राचीन समय में किन दो नदियों के बीच निवास करती थी?
(a) व्यास और सतलज
(b) रावी और झेलम
(c) व्यास और रावी
(d) चिनाब और सतलज
Answer : व्यास और सतलज

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनजातियो की संख्या कितनी है?
(a) 124214
(b) 225445
(c) 392126
(d) 350257
Answer : 392126

हिमाचल प्रदेश के कुल आबादी के कितने प्रतिशत लोग अनुसूचित जनजाति के है?
(a) 5.7%
(b) 5.12%
(c) 4.8%
(d) 6.44%
Answer : 5.7%

जनसंख्या की दृष्ठि से प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक जनजातियाँ पाई जाती है?
(a) मंडी
(b) ऊना
(c) कुल्लू
(d) चम्बा
Answer : चम्बा

हिमाचल प्रदेश के निवासी गुज्जर निम्नलिखित में से किसके वंशज माने जाते है?
(a) क्षत्रिय
(b) राजपूत
(c) हुण
(d) खस
Answer : हुण

16.95 MW विधुत उत्पादन क्षमता वाली आंध्रा जल विधुत परियोजना किस जिले में स्थित है?
(a) शिमला
(b) चम्बा
(c) मंडी
(d) कांगड़ा
Answer : शिमला

जोगिन्द्र नगर स्थित शानन विधुत परियोजना का संचालन निम्न में से कोन करता है?
(a) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(b) पंजाब राज्य बिजली बोर्ड
(c) राष्ट्रीय जल विधुत निगम
(d) हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड
Answer : पंजाब राज्य बिजली बोर्ड

किन्नोर जिले में स्थित संजय विधुत परियोजना की उत्पादन क्षमता है?
(a) 150 MW
(b) 140 MW
(c) 130 MW
(d) 120 MW
Answer : 120 MW

कोल बांध परियोजना किस प्रदेश के लिए है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब
Answer : हिमाचल प्रदेश

165 MW की डेहर परियोजना प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नोर
(b) कांगड़ा
(c) मंडी
(d) सिरमोर
Answer : मंडी

स्पीती घाटी का अंतिम गाँव कोनसा है?
(a) गेमुर
(b) लोसार
(c) भ्रिगुती
(d) सलोह
Answer : लोसार

नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था?
(a) नरेटी
(b) धमेरी
(c) न्याजपुर
(d) शाहपुर
Answer : धमेरी

अंग्रेजो ने कागड़ा मुख्यालय को कब धर्मशाला स्थानांतरित किया था?
(a) 1835 में
(b) 1855 में
(c) 1845 में
(d) 1865 में
Answer : 1855 में

1966 में हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व ऊना क्षेत्र किस जिले का भाग था?
(a) होशियारपुर
(b) अम्बाला
(c) पठानकोट
(d) पटियाला
Answer : होशियारपुर

1950 से पूर्व कोटगढ़ तथा कोटखाई किस क्षेत्र के भाग थे?
(a) पूर्वी पंजाब
(b) पेप्सू
(c) कांगड़ा
(d) सिरमोर
Answer : पूर्वी पंजाब

1966-1972 तक जिला बनने से पूर्व ऊना निम्न में से किसका भाग था?
(a) हमीरपुर
(b) कांगड़ा
(c) बिलासपुर
(d) मंडी
Answer : कांगड़ा

राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना हिस्सा सिरमोर जिले में आता है?
(a) 3.6%
(b) 4.1%
(c) 5.02%
(d) 9.2%
Answer : 5.02%

1960 में कोनसा जिला हिमाचल प्रदेश का छठा जिला बना?
(a) किन्नोर
(b) महासू
(c) ऊना
(d) सिरमोर
Answer : किन्नोर

1954 में निम्न में से कोनसा भाग हिमाचल प्रदेश का पांचवा जिला बना?
(a) कुल्लू
(b) बिलासपुर
(c) मंडी
(d) सोलन
Answer: (b) बिलासपुर

डलहोजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था?
(a) फिरोजपुर
(b) गुरदासपुर
(c) होशियारपुर
(d) किरतपुर
Answer : गुरदासपुर

प्रदेश में मंडी के साथ किस अन्य रियासत को मिलाकर मंडी जिला बनाया गया था?
(a) चम्बा
(b) महासू
(c) सुकेत
(d) बिलासपुर
Answer : सुकेत

बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय कब हुआ था?
(a) जुलाई 1954
(b) जनवरी 1950
(c) अगस्त 1948
(d) अप्रेल 1948
Answer : जुलाई 1954

शिमला हिल स्टेट्स की 26 छोटी बड़ी रियासतों को मिला कर 1948 में कोनसा जिला बनाया गया था?
(a) मंडी
(b) सिरमोर
(c) बिलासपुर
(d) महासू
Answer : महासू

15 अप्रेल 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया था?
(a) 15
(b) 16
(c) 25
(d) 30
Answer : 30

15 अप्रेल 1948 हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने पर प्रदेश का प्रथम चीफ कमिश्नर किसे बनाया गया था?
(a) श्री एन.सी मेहता
(b) पं. जवाहरलाल नेहरु
(c) पेंडल मून
(d) जयवंत राम
Answer : श्री एन.सी मेहता

23 मार्च 1948 को हिमाचल प्रदेश में किस रियासत को सम्मिलित किया गया था?
(a) बिलासपुर रियासत
(b) सुजानपुर रियासत
(c) सिरमोर रियासत
(d) धामी रियासत
Answer : सिरमोर रियासत

शिमला हिल्स की 27 पहाड़ी रियासतों का विलय हिमाचल प्रदेश में कब किया गया था?
(a) 16 दिसम्बर 1947 को
(b) 10 मई 1949 को
(c) 8 नवम्बर 1948 को
(d) 8 मार्च 1948 को
Answer : 8 मार्च 1948 को

हिमाचल प्रदेश के सारे पहाड़ी क्षेत्र को एक कर उसे हिमाचल प्रदेश नाम कब दिया गया था?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 जनवरी 1950
(c) 15 अप्रेल 1948
(d) 15 फरवरी 1949
Answer : 15 अप्रेल 1948

भारत में स्वतंत्र होने तक सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश कितनी छोटी छोटी रियासतों व राजकीय क्षेत्रो में विभक्त था?
(a) 31
(b) 29
(c) 40
(d) 25
Answer : 31

कुल्लू जिले का मलाना गाँव निम्न में से किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खनिज भण्डारो के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
(d) चांदी भण्डार के लिए
Answer : विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए

प्रदेश विधान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
(a) करतार सिंह
(b) जसवंत सिंह
(c) भगतराम
(d) जीवन प्रसाद
Answer : जसवंत सिंह

हिमाचल प्रदेश में विधान सभा के लिए सर्वप्रथम चुनाव कब हुए थे?
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1960
Answer : 1952

संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970
Answer : 18 दिसम्बर 1970

भारतीय संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. वाई.एस. परमार
(b) डॉ. राधा स्वामी
(c) श्री चन्द्र मोहन
(d) श्री केशव दास
Answer : डॉ. वाई.एस. परमार

हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों में से सर्वप्रथम किसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत की गई थी?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) किन्नोर
(d) भागत
Answer : भागत

1948 में हिमाचल प्रदेश के लिए स्थापित की गई अल्पकालिक सरकार का प्रथम अध्यक्ष कोन था?
(a) पं. शिवहारी
(b) श्री परमानंद
(c) पं. शिवानन्द रमोल
(d) श्री राम सहाय
Answer : पं. शिवानन्द रमोल

पूर्वी पंजाब सरकार का मुख्यालय शिमला में कब तक था?
(a) 1955
(b) 1944
(c) 1966
(d) 1977
Answer : 1966

पठानकोट भू भाग जो हिमाचल प्रदेश में 1 नवम्बर 1966 को स्थानांतरित किया गया था पहले किस जिले का भाग था?
(a) शिमला
(b) गुरदासपुर
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
Answer : गुरदासपुर

1942-43 ई. तक शिमला किस देश की विस्थापित राजधानी रहा था?
(a) चीन
(b) जापान
(c) बर्मा
(d) किसी की नही
Answer : बर्मा

हिमाचल प्रदेश में विधान सभा का गठन संविधान के कोनसे संशोधन द्वारा किया गया था?
(a) बाहरवे संशोधन द्वारा
(b) चौदहवें संशोधन द्वारा
(c) सोहलवे संशोधन द्वारा
(d) बीसवे संशोधन द्वारा
Answer : चौदहवें संशोधन द्वारा

प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया?
(a) 1952
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1979
Answer : 1979

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1925 में
(b) 1935 में
(c) 1945 में
(d) 1955 में
Answer : 1925 में

1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था?
(a) दिल्ली
(b) उतर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Answer : दिल्ली

प्रदेश में जमींदारी प्रथा का अंत कब हुआ था?
(a) 1950-51
(b) 1954-55
(c) 1952-53
(d) 1966-67
Answer : 1954-55

प्रदेश में मुख्ययुक्त के स्थान पर उप-राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई थी?
(a) 18 मार्च 1954
(b) 1 मार्च 1952
(c) 1 अप्रेल 1950
(d) 20 मार्च 1956
Answer : 1 मार्च 1952

भारत के 18वें राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 25 जनवरी 1968
(b) 25 जनवरी 1969
(c) 25 जनवरी 1970
(d) 25 जनवरी 1971
Answer : 25 जनवरी 1971

विधान सभा ने प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश को एक पृथक राज्य बनाने के मांग कब की थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1968
(d) 1971
Answer : 1968

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था?
(a) 25 जनवरी 1971
(b) 25 अप्रेल 1972
(c) 25 अगस्त 1973
(d) 25 जून 1976
Answer : 25 जनवरी 1971

श्रीमती इंदिरा गाँधी ने लोक सभा में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राजत्व प्रदान करने की घोषणा कब की थी?
(a) 30 नवम्बर 1960
(b) 31 जुलाई 1970
(c) 10 जुलाई 1971
(d) 31 जुलाई 1972
Answer : 31 जुलाई 1970

सन 1975 में प्रदेश में क्षेत्रीय परिषद के लिए हुए चुनाव में परिषद का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) ठाकुर वीरभद्र सिंह
(b) मनमोहन सिंह
(c) कर्णपाल सिंह
(d) ठाकुर कर्मसिंह
Answer : ठाकुर कर्मसिंह

हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश कब बनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1952 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में
Answer : 1956 में

हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?
(a) पीटर हाफ भवन
(b) इर्ल्सली भवन
(c) बार्नेस कोर्ट
(d) आमर्स्दल
Answer : इर्ल्सली भवन

निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
Answer : 1952 में

1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?
(a) दीनानाथ
(b) विद्याधर
(c) जसवंत राम
(d) कोई नही
Answer : जसवंत राम

हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1955 में
(b) 1966 में
(c) 1968 में
(d) 1971 में
Answer : 1968 में

चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ. वाई एस परमार
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) के.एम्. पानिक्कर
(d) कर्ण सिंह
Answer : पट्टाभि सितारमेया

1952 में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम सचिव कोन थे?
(a) सुभाष कश्यप
(b) आर.के. महाजन
(c) एन.सी. नंदी
(d) अनंग पाल
Answer : एन.सी. नंदी

शिमला नगर निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1852
(b) 1862
(c) 1872
(d) 1882
Answer : 1852

पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन में रहा है?
(a) पीटर होफ भवन
(b) गोर्तन भवन
(c) इर्ल्सली भवन
(d) संजोली भवन
Answer : पीटर होफ भवन

हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न मे से कोन बने थे?
(a) महारानी अमृत कोर
(b) चिरंजीलाल वर्मा
(c) कृष्णलाल शर्मा
(d) चन्द्रेश कुमारी
Answer : चिरंजीलाल वर्मा

हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न में से कौन बने थे ?
(A) महारानी अमृत कौर
(B) चिरंजीलाल वर्मा
(C) चंद्रेश कुमारी
(D) कृष्णलाल शर्मा
Ans: (B) चिरंजीलाल वर्मा

शिमला नगर की स्थापन किस वर्ष हुई ?
(A) 1852 में
(B) 1862 में
(C) 1872 में
(D) 1882 में
Ans: (A) 1852 में

हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज्य अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1955 में
(B) 1966 में
(C) 1965 में
(D) 1968 में
Ans: (D) 1968 में

पंजाब की राजधानी शिमला, शिमला से चंडीगढ़ कब स्थानांतरित की गई ?
(A) 1953 में
(B) 1952 में
(C) 1966 में
(D) 1971 में
Ans: (A) 1953 में

हिमाचल प्रदेश में पुराने सविवालय भवन का नाम है ?
(A) बार्नेस कोर्ट
(B) इर्लस्ली भवन
(C) आमर्स्डेल
(D) पितर हॉफ भवन
Ans: (B) इर्लस्ली भवन

पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन से रहा है ?
(A) इर्लस्ली भवन
(B) संजोली कैसल
(C) पीटर हॉफ भवन
(D) गोरटन कैसल
Ans: (C) पीटर हॉफ भवन

हिमाचल प्रदेश को भारत में कौन-सा राज्य के रूप में शामिल किया गया है ?
(A) 15 वां
(B) 18 वां
(C) 21 वां
(D) 23 वां
Ans: (B) 18 वां

मंडी का हिमालय प्रदेश में विलय किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 मई, 1947 में
(B) 1 मई, 1948 में
(C) 1 मई, 1949 में
(D) 1 मई, 1950 में
Ans: (B) 1 मई, 1948 में

महासू जिले के प्रशासन का केंद्र निम्न में से कौन-सा स्थान रहा है ?
(A) संजौली
(B) सोलन
(C) कसुम्पटी
(D) समरहिल
Ans: (C) कसुम्पटी

बिलासपुर भाग-सी राज्य कब घोषित किया गया था ?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
Ans: (A) 1948 में

SEE MORE GKCLICK HERE
FOLLOW US ON FB PAGECLICK HERE
JOIN OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM GROUPCLICK HERE

Himachal Pradesh GK Question Answer FAQs.

Q. हिमाचल प्रदेश की राजधानी कहाँ है?

उत्तर: शिमला.

Q. हिमाचल प्रदेश में कुल कितने जिले है?

उत्तर: 12

Q. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है?

उत्तर: सुखविंदर सिंह सुक्खू

Q. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

उत्तर: जयराम ठाकुर

Q. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल कितनी सीटें है ?

उत्तर: 04

Q. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल कितनी सीटें है ?

उत्तर: 68

HP GK IN HINDIONE LINER GKARUNANCHAL PRADESH GKBANKING EXAM GK
ASSAM GK IN HINDIANDHRA PRADESH GK IN HINDILATEST GOVT JOBS NOTIFICATIONSARKARI YOJANA
TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDILATEST HP GOVT JOB NOTIFICATIONSALL COMPETITIVE EXAM GK IN HINDIALL INDIA JOBS

Hi there, I'm Yogender Thakur. I can give you a Blogger/WordPress website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment