1000+ HP GK in Hindi for all Competitive Exam
सिरमौर राज्य का अन्तिम शासक कौन था ?
Ans. राजेन्द्र प्रकाश
क्षेत्रफल के आधार पर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा शहर ?
Ans. शिमला
अनुपम खेर का जन्म किस शहर में हुआ था ?
Ans. शिमला
नेशनल हाईवे शिमला और चंडीगढ़ को मिलाता है ?
Ans.नेशनल हाईवे 22
किस मुगल शासक के समय में फ्रांसीसी यात्री बर्नियर हिमाचल प्रदेश में आया था ?
Ans. औरंगजेब
Click Here for Daily Himachal Pradesh Govt. Job Update
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्माण दिवस है ?
Ans. 25 जनवरी
हिमाचल में मंडी रियासत की संस्थापक कौन था ?
Ans. वीरसेन
हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा बांटते हैं ?
Ans. जम्मू कश्मीर , पंजाब , हरयाणा
खंड नालदेहरा गोल्फ क्लब किस राज्य में स्थित
Ans.हिमाचल प्रदेश
शिमला का सबसे ऊँचा स्थान हैं ?
Ans. जाखू हिल
किस ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने राष्ट्रपति निवास शिमला का डिज़ाइन बनाया था ?
Ans. हेनरी इरविन
प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला ?
Ans. 1971
2005 के ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल सर्वे के अनुसार भारत का कौन सा राज्य दूसरा सबसे कम भ्रष्टाचार किस राज्य में है ?
Ans.हिमाचल प्रदेश
किसने 1863 में शिमला को गर्मियों की राजधानी बना दिया था ?
Ans.जॉन लॉरेंस ( वायसराय )
वाईसरीगल लॉज किसके शासनकाल के समय बना था ?
Ans.लार्ड डफरिन
1641 ई . में हिमाचल के किस राजा ने मुगल शासक के विरुद्ध विद्रोह किया था ?
Ans. जगतसिंह
शिमला शहर का नाम किस देवी से प्रभावित होकर रखा गया ?
Ans. हिन्दू देवी श्यामला देवी
हिमाचल प्रदेश की सीमा को कितने राज्य छूते हैं ?
Ans.4
1985 में निर्मल वर्मा की किस रचना ने साहित्य अकादेमी अवार्ड जीता ?
Ans.कौवे और काला पानी
हिमाचल प्रदेश का नाम रखा ?
Ans.आचार्य दिवाकर दत्त