1000+ HP GK in Hindi for all Competitive Exam
परशुराम मन्दिर कहां पर स्थित है ?
Ans. निरमंड
हिमाचल का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
Ans.बर्फ से ढकों पहाड़ों की भूमि
पांडवों ने सम्भवतः 12 साल का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था ?
Ans. महासू
महाभारत की लड़ाई में सुशर्मा चन्द्रा ने किस का साथ दिया था ?
Ans. कौरवों का
लार्ड वायसराय ने किस वर्ष चम्बा राज्य की प्रथम यात्रा की थी ?
Ans. सन 1873 ई .
हिमाचल प्रदेश के प्राचीनतक निवासी कौन थे ?
Ans.कोल
हिमाचल प्रदेश के किस जिले की रूमाल कला विश्व प्रसिद्ध है ?
Ans. चम्बा
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना कौन – सी है ?
Ans. नाथप्पा झाकड़ी
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध ‘ सूर्य मंदिर ‘ कहां स्थित है ?
Ans.कांगड़ा
बकलोह छावनी बोर्ड किस जिले में स्थित है ?
Ans.चंबा
मशरूम सिटी के नाम से प्रसिद्ध शहर कौन – सा है ?
Ans. सोलन
कालापोटा नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल किस जिले में स्थित है ?
Ans.चंबा
बिगमणिपाल नामक शासक ने किस प्राचीन रियासत की स्थापना की थी ?
Ans. सुकेत
अपनी अंतरराष्ट्रीय ‘ रूमाल कला ‘ के लिए प्रसिद्ध जिला कौन – सा है ?
Ans.चंबा
हिमाचल प्रदेश का मुख्य लोक नृत्य है ?
Ans. नाटी
हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल कितनी विधान सभा सीटें हैं ?
Ans.68
शिमला की सबसे ऊंचाई पर स्थित जगह कौन सी है ?
Ans.जाखू हिल
हिमाचल प्रदेश के राज्य पुष्प का नाम क्या है ?
Ans. बुरांस
कुफरी जो की एक शीत क्रीड़ा केंद्र है , हिमाचल प्रदेश के किस शहर में स्थित है ?
Ans. शिमला
हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
Ans.यशवंत सिंह परमार
सोलांग वैली किस राज्य में स्थित है ?
Ans.हिमाचल प्रदेश
किस वृक्ष को हिमाचल प्रदेश के राजकीय वृक्ष का दर्जा दिया गया है ?
Ans. देवदार
अर्की कला शैली किस रियासती राज्य में फली फूली थी ?
Ans. बागल