DSSSB PRT Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने 1180 सहायक शिक्षक (प्राथमिक) पदों के लिए डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक भर्ती 2025 अधिसूचना जारी की है। 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करें। वेतन ₹35,400-1,12,400। पात्रता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन लिंक यहां देखें।
DSSSB PRT Recruitment 2025: प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से करें अप्लाई!
DSSSB PRT Recruitment 2025: अगर आप दिल्ली के किसी सरकारी विभाग में नौकरी की तलाश में है तो दिल्ली सरकार की तरफ से DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप इसके आवेदन फार्म को भर करके इसका एग्जाम देके आसानी से असिस्टेंट टीचर बन जाएंगे। इस पद के लिए कुल 1180 भर्ती लाई गई है। 17 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिया जाएगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक करें आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।
MCQs on NCTE Curriculum, Teaching Methodology, Child Pedagogy
100
100
Total
–
200
200
Exam Duration: 2 Hours.
Conclusion
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 की पूरी जानकारी दी है। अगर आप इसके एग्जाम को निकाल लेते हैं तो आप प्राइमरी टीचर बन जाएंगे। अगर आपका भी कोई दोस्त टीचर बनने का सपना रखता है तो उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर करें। ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर कर ले। हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही नौकरी की जानकारी लाते रहेंगे।
Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.