Q.महात्मा गांधी जब पहली बार शिमला आए थे तो वे कहाँ ठहरे थे?
Ans :- शांति कुटीर
Q.शिमला शहर में किस वर्ष ‘म्युनिसिपल कमेटी’ के स्थान पर ‘म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन’ की स्थापना की गयी थी?
Ans: – 1978 में
Q.शिमला नगर निगम (हिमाचल प्रदेश में सबसे पूराना) कब बना?
Ans: – 1852 ई.
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शिमला शाखा की शुरुआत किस वर्ष में हुई?
Ans :- 1921 ई.
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक ‘ए. ओ. ह्यूम’ शिमला में किस भवन में रहते थे?
Ans :- रोथनी कैसल
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस नेता ने शिमला के निकट ‘रोथनी कैसल’ को अपना निवास स्थान बनाया था?
Ans :- ए.ओ. ह्यूम
Q.ए.ओ. ह्यूम ने हिमाचल के किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का विचार रखा?
Ans :- शिमला के रोथनी किले में
Q.हिमाचल के कौन-से जिले की सीमा सिरमौर, उत्तराखण्ड, सोलन और मण्डी के साथ लगती है?
Ans :- शिमला
Q.‘राबिनगढ़’ रियासत वर्तमान में किस ज़िले में स्थित है?
Ans :- शिमला में
Q.इंदिरा गांधी खेल परिसर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans :- शिमला
Q.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज स्थित है?
Ans :- समर हिल (शिमला)
Q.केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्था कहाँ स्थित है?
Ans :- शिमला (कुफरी)
Q.भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS) कहाँ स्थित है?
Ans :- शिमला
Q.शिमला जिले में कस्तूरी मार्ग प्रजनन फार्म कहाँ पर स्थित है?
Ans :- कुफरी
Q.शिमला ज़िले में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans :- मशोबरा
Q.शिमला की डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी कहाँ स्थित है?
Ans :- रिज (शिमला)
Q.हाटकोटी मंदिर किस जिले में स्थित है?
Ans :- शिमला
Q.‘पदम सिंह पैलेस’ कहाँ स्थित है?
Ans: – रामपुर (शिमला) में 1925 में बना
Q.‘जुब्बल नारायण’ कहाँ स्थित है?
Ans: – कुम्हारसेन में
Q.‘वाइस रीगल लॉज’ कहाँ स्थित है?
Ans :- शिमला में
Q.कुफरी, तारादेवी, जाखू, मशोबरा, नालदेहरा किस ज़िले में स्थित है?
Ans :- शिमला
Q.कुसुमपटी, मशोबरा, नारकण्डा कहाँ स्थित है?
Ans :- शिमला ज़िले में
Q.कुफरी किसके नजदीक है?
Ans :- शिमला
Q.IIAS शिमला का पुराना नाम क्या है?
Ans :- वायसराय लॉज, राष्ट्रपति निवास
Q.रिज मैदान शिमला के चर्च का क्या नाम है?
Ans :- क्राइस्ट चर्च
Q.5 जून, 1946 को शिमला में किसकी मीटिंग हुई?
Ans :- कैबिनेट मिशन की