Current Affairs Today: 29 August 2025 Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams

current affairs 29 August 2025 for banking Exam, railway exams and all competitive Exam
Post Name | Daily Current Affairs |
Date | 29 August 2025 |
Total Questions | 20+ |
Category | Current Affairs Today |
Language | Hindi |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Latest HP Govt Jobs | Click Here |
Q. हाल ही में, किसने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है?
[ए] कोयल बार
[बी] मीराबाई चानू
[सी] बिंद्यारानी देवी
[डी] विनेश फोगाट
उत्तर: बी
Q. भारत ‘अभ्यास ब्राइट स्टार 2025’ के लिए 700 से अधिक सैनिकों को किस देश में भेजने वाला है?
[A] सऊदी अरब
[B] मिस्र
[C] संयुक्त अरब अमीरात
[D] कतर
उत्तर: बी
Q. कौन सा भारतीय शहर बोली स्वीकृति लंबित रहने तक 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की संभावित मेजबानी करेगा?
[A] नई दिल्ली
[B] मुंबई
[C] अहमदाबाद
[D] बेंगलुरु
उत्तर: सी
Q. किस मंत्रालय ने 2025 में बायोई3 नीति के तहत राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क लॉन्च किया?
[A] गृह मंत्रालय
[B] वित्त मंत्रालय
[C] विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
[D] वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर: सी
Q. अश्व स्वास्थ्य से संबंधित संशोधित राष्ट्रीय कार्य योजना का केंद्रबिंदु कौन सा रोग है?
[A] एंथ्रेक्स
[B] ग्लैंडर्स
[C] रेबीज
[D] खुरपका-मुंहपका रोग
उत्तर: बी
Q. विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों के लिए भरण-पोषण हेतु मॉड्यूल शामिल करने के लिए किस पोर्टल को अपडेट किया गया है?
[ए] उम्मीद पोर्टल
[बी] स्वनिधि पोर्टल
[सी] आरोहण पोर्टल
[डी] विकास पोर्टल
उत्तर: A
Q.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 27 अगस्त, 2025 को किस वर्ष के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दे दी?
(A) 2026
(B) 2030
(C) 2034
(D) 2038
उत्तर: (B)
विश्वस्तरीय स्टेडियम, अत्याधुनिक अभ्यास सुविधाएं और बेहतर खेल संस्कृति के कारण अहमदाबाद को आदर्श आयोजन स्थल के रूप में नामित किया गया है. भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) के सहमति जताने के कुछ दिन बाद ही यह फैसला आया है.
Q. किस भारतीय खेल संघ पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है?
(A) भारतीय कुश्ती संघ
(B) भारतीय मुक्केबाजी संघ
(C) भारतीय फुटबाल संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआइएफएफ) पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने एआइएफएफ को सख्त चेतावनी दी है कि उसे 30 अक्टूबर तक नया संविधान अपनाने के साथ उसकी करनी होगी या फिर निलंबन का जोखिम उठाना होगा.
Q. भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे किस गेंदबाज ने 27 अगस्त, 2025 को आइपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी?
(A) रवींद्र जडेजा
(B) यूसुफ पठान
(C) केएल राहुल
(D) रविचंद्रन अश्विन
उत्तर: (D)
अश्विन का आइपीएल सफर 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्होंने करीब डेढ़ दशक तक चले इस सफर में कुल 221 मैच खेले.
Q. 1960 के दशक में आरंभ दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 28 अगस्त, 2025 से कहां आरंभ हुई?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
उत्तर: (B)
इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनके नाम हैं : उत्तर क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र.
Q. किस राज्य की सरकार ने कबूतरों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए समिति गठित की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) केरल
(D) तेलंगाना
उत्तर: (A)
महाराष्ट्र में कबूतरखानों को बंद करने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बीच राज्य सरकार ने बांबे हाई कोर्ट के निर्देशानुसार मानव स्वास्थ्य पर कबूतरों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित की है. महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग ने 22 अगस्त को एक आदेश जारी कर पुणे के जन स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय कांदेवाड की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश जारी किया. समिति को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.
Himachal Pradesh Current Affairs 29 August 2025
Q. हिमाचल प्रदेश के किन जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया?
a) मंडी और चंबा
b) कांगड़ा और चंबा
c) सिरमौर और शिमला
d) कुल्लू और बिलासपुर
उत्तर: b) कांगड़ा और चंबा
Q. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से जनजीवन कैसा है?
a) सामान्य
b) अस्त-व्यस्त
c) बेहतर हुआ
d) प्रभावित नहीं हुआ
उत्तर: b) अस्त-व्यस्त
Q. केंद्र सरकार ने कच्चे कपास पर आयात शुल्क छूट कितनी अवधि तक बढ़ाई है?
a) 15 दिसंबर 2025 तक
b) 31 दिसंबर 2025 तक
c) 1 जनवरी 2026 तक
d) 30 नवंबर 2025 तक
उत्तर: b) 31 दिसंबर 2025 तक
Q. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को किस वर्ष पूरे हुए 11 साल?
a) 2023
b) 2024
c) 2025
d) 2026
उत्तर: c) 2025
Q. भारत और जापान किस क्षेत्र में अपनी वैश्विक साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं?
a) रक्षा
b) शिक्षा
c) वैश्विक रणनीतिक सहयोग
d) कृषि
उत्तर: c) वैश्विक रणनीतिक सहयोग
29 August 2025 One Liner Current Affairs
- दलीप ट्रॉफी 2025-26 कब शुरू हुई? – 28 अगस्त
- 28 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने कौन सी प्रमुख भू-राजनीतिक कार्रवाई की? – चीन, जापान और रूस की राजनयिक यात्राएँ शुरू कीं
- किस योजना की 27-28 अगस्त के आसपास 11वीं वर्षगांठ थी, जिसने इसे दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल के रूप में चिह्नित किया? – प्रधानमंत्री जन धन योजना
- इस तिथि को भारतीय नौसेना द्वारा किन दो भारतीय युद्धपोतों को कमीशन किया गया? – आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि
- 27 अगस्त 2025 को उद्घाटन किए गए “वैश्विक आध्यात्मिक सम्मेलन” की मेजबानी किस राज्य ने की? – मध्य प्रदेश
महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स अगस्त 2025
- एनएचएआई ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ शुरू किया है ।
- मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में 2025 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कुल 193 किग्रा – स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा – उठाकर तीनों श्रेणियों में नए चैंपियनशिप रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में हरित गतिशीलता पहल का उद्घाटन किया और जापान और यूरोप सहित 100 देशों को निर्यात के लिए सुजुकी के पहले मेड-इन-इंडिया वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (ई विटारा) को लॉन्च किया ।
SEE MORE CURRENT AFFAIRS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON FB PAGE | CLICK HERE |
JOIN OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
More Pages:-