current affairs 23 August 2025 for banking and railway exams

Join Whatsapp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Join Facebook

JOIN NOW

Join YouTube

JOIN NOW

Current Affairs Today: 23 August 2025 Current Affairs in Hindi: All Exam Solutions Daily Current Affairs Today Section provides the latest and Best Daily Current Affairs 2025-2026 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railway, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC, and other competition exams

Daily GK and current affairs 23 August 2025 for banking and railway exams

current affairs 23 August 2025 for banking and railway exams

Post Name Daily Current Affairs
Date23 August 2025
Total Questions 30+
Category Current Affairs Today
Language Hindi
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Latest HP Govt Jobs Click Here

Q.प्रमुख प्रवासी भारतीय उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का निधन कब हुआ?
A) 21 अगस्त 2025
B) 22 अगस्त 2025
C) 23 अगस्त 2025
D) 20 अगस्त 2025
उत्तर: C) 23 अगस्त 2025

यह भी पढ़े:

16 August 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive examcurrent affairs 28 August 2025 for banking Exam, railway exams and all competitive Exam

Q.भारत में दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 अगस्त
B) 23 अगस्त
C) 20 जुलाई
D) 2 अक्टूबर
उत्तर: B) 23 अगस्त

Q.राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का विषय क्या है?
A) चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण
B) आर्यभट्ट से गगनयान तक भारत की यात्रा और आगे की अनंत संभावनाओं की कल्पना
C) भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन
D) मंगलयान की सफलता
उत्तर: B) आर्यभट्ट से गगनयान तक भारत की यात्रा और आगे की अनंत संभावनाओं की कल्पना

Q.23 अगस्त 2023 को किस मिशन ने चंद्र सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग की थी?
A) मंगलयान
B) चंद्रयान-2
C) चंद्रयान-3
D) गगनयान
उत्तर: C) चंद्रयान-3

Q.लैंडिंग स्थल का नाम क्या रखा गया, जहां चंद्रयान-3 ने सॉफ्ट लैंडिंग की?
A) शिव शक्ति
B) ब्रह्मांड बिंदु
C) चंद्र बिंदु
D) अग्नि बिंदु
उत्तर: A) शिव शक्ति

Q.भारतीय सेना द्वारा अगस्त 2025 में किस राज्य में “समन्वय शक्ति 2025” अभ्यास आयोजित किया गया?
A) नागालैंड
B) असम
C) मिजोरम
D) मणिपुर
उत्तर: B) असम

Q.दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय अरोड़ा
B) एसबीके सिंह
C) सतीश गोलचा
D) राकेश अस्थाना
उत्तर: C) सतीश गोलचा

Q.किस भारतीय तिकड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
A) अभिनव बिंद्रा, जीतू राय, सौरभ चौधरी
B) मनु भाकर, दिव्यांश पंवार, असीम कुमार
C) अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल, किरण जाधव
D) गगन नारंग, अंजुम मौदगिल, मेहुली घोष
उत्तर: C) अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल, किरण जाधव

Q.भारत के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की घोषणा किसने की थी?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) रक्षा मंत्री
D) विज्ञान मंत्री
उत्तर: B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q.राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस क्यों मनाया जाता है?
A) भारत के पहले उपग्रह के जलने के स्मरण में
B) चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के सम्मान में
C) गगनयान मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए
D) मंगलयान मिशन के प्रदर्शन के कारण
उत्तर: B) चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के सम्मान में

यह प्रश्न 23 अगस्त 2025 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर आधारित हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी मदद करेंगे।यहां 23 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में दिए जा रहे हैं, जिनके चार-चार विकल्प और सही उत्तर भी दिए गए हैं:

Q.प्रमुख प्रवासी भारतीय उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का निधन कब हुआ?
A) 21 अगस्त 2025
B) 22 अगस्त 2025
C) 23 अगस्त 2025
D) 20 अगस्त 2025
उत्तर: C) 23 अगस्त 2025

Q.भारत में दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 अगस्त
B) 23 अगस्त
C) 20 जुलाई
D) 2 अक्टूबर
उत्तर: B) 23 अगस्त

Q.राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का विषय क्या है?
A) चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण
B) आर्यभट्ट से गगनयान तक भारत की यात्रा और आगे की अनंत संभावनाओं की कल्पना
C) भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन
D) मंगलयान की सफलता
उत्तर: B) आर्यभट्ट से गगनयान तक भारत की यात्रा और आगे की अनंत संभावनाओं की कल्पना

Q.23 अगस्त 2023 को किस मिशन ने चंद्र सतह पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग की थी?
A) मंगलयान
B) चंद्रयान-2
C) चंद्रयान-3
D) गगनयान
उत्तर: C) चंद्रयान-3

Q.लैंडिंग स्थल का नाम क्या रखा गया, जहां चंद्रयान-3 ने सॉफ्ट लैंडिंग की?
A) शिव शक्ति
B) ब्रह्मांड बिंदु
C) चंद्र बिंदु
D) अग्नि बिंदु
उत्तर: A) शिव शक्ति

Q.भारतीय सेना द्वारा अगस्त 2025 में किस राज्य में “समन्वय शक्ति 2025” अभ्यास आयोजित किया गया?
A) नागालैंड
B) असम
C) मिजोरम
D) मणिपुर
उत्तर: B) असम

Q.दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय अरोड़ा
B) एसबीके सिंह
C) सतीश गोलचा
D) राकेश अस्थाना
उत्तर: C) सतीश गोलचा

Q.किस भारतीय तिकड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
A) अभिनव बिंद्रा, जीतू राय, सौरभ चौधरी
B) मनु भाकर, दिव्यांश पंवार, असीम कुमार
C) अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल, किरण जाधव
D) गगन नारंग, अंजुम मौदगिल, मेहुली घोष
उत्तर: C) अर्जुन बाबूता, रुद्राक्ष पाटिल, किरण जाधव

Q.भारत के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की घोषणा किसने की थी?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) रक्षा मंत्री
D) विज्ञान मंत्री
उत्तर: B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़े:

16 August 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive examcurrent affairs 27 August 2025 for banking Exam, railway exams and all competitive Exam

Q.राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस क्यों मनाया जाता है?
A) भारत के पहले उपग्रह के जलने के स्मरण में
B) चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के सम्मान में
C) गगनयान मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए
D) मंगलयान मिशन के प्रदर्शन के कारण
उत्तर: B) चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के सम्मान में

current affairs 23 August 2025 for banking and railway exams

Q. जीएसटी के चार स्लैब की जगह कितने स्लैब रखने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल की तरफ से गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी मंजूरी दे दी है?
(A) दो
(B) तीन
(C) पांच
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A)
केंद्र सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को समाप्त कर केवल पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत का स्लैब रखने का प्रस्ताव रखा है. विलासिता संबंधी और पान मसाला, गुटका जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को अलग से 40 प्रतिशत स्लैब में रखने का प्रस्ताव है. 21 अगस्त को इस प्रस्ताव को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व वाले जीओएम के समक्ष पेश किया गया था.

Q. दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त (सीपी) किसे बनाया गया है?
(A) एसबीके सिंह
(B) सतीश गोलचा
(C) राकेश सिन्हा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:(B)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला और हमले में प्रथमदृष्टया पुलिस की चूक दिखाई देने के अगले ही दिन पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे एसबीके सिंह को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया. गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त बनाया है. उनका कार्यकाल अप्रैल 2027 तक रहेगा.

Q. अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद रूस ने भारतीय उत्पादों के लिए अपने दरवाजे खोलने की बात कही थी. अब किस अन्य देश ने भारतीय उत्पादों के लिए ऐसा ही कहा है?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans:(A)
रूस से तेल खरीद के चलते अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ छेड़ी गई टैरिफ जंग के बीच चीन ने भारतीय उत्पादों के लिए अपने दरवाजे खोलने की घोषणा की है. भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा है कि भारत और चीन एशिया के विकास के दो प्रमुख इंजन हैं और दोनों देशों के सहयोग से पूरी दुनिया को लाभ होगा.

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 21 अगस्त, 2025 को घोषणा की कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली बार आधार कार्ड नहीं मिलेगा?
(A) बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार

Ans:(C)
यह घोषणा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की. यह एहतियाती कदम घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता मिलने से रोकने के लिए उठाया गया है.

Q. लगातार तीसरी बार भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का अध्यक्ष 21 अगस्त, 2025 को किसे चुना गया?
(A) सुशील सिंह
(B) विजेंद्र सिंह
(C) जसपाल प्रधान
(D) अजय सिंह

Ans:(D)
निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह ने लंबे इंतजार के बाद हुए चुनाव में जसलाल प्रधान को हराया. स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने इस चुनाव को 40-26 के अंतर से जीता.

Q.भारत ने 20 अगस्त, 2025 को अपनी सामरिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए किस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया?
(A) अग्नि-3
(B) अग्नि-5
(C) विध्वंस-1
(D) सिंदूर-1

Ans:(B)
अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह अपने साथ 1.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल चीन के सुदूर उत्तरी भाग और यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया को अपनी मारक क्षमता के दायरे में ले सकती है. भारत ने पिछले साल मार्च में भी अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया था. इसे जमीन, समुद्र या पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि अग्नि-1 से 4 मिसाइलों की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है और इन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है.

Q. जनसुनवाई के दौरान किस राज्य के/की मुख्यमंत्री पर 20 अगस्त, 2025 को हमला किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) दिल्ली

Ans:(D)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजधानी में सुबह सात बजे से अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थीं. दो सौ से अधिक लोग इसमें पहुंचे थे. करीब सवा आठ बजे आरोपित राजेश भाई खिमजी भी वहां पहुंचा. अपनी बारी आने पर जब सीएम ने उससे समस्या पूछी तो उसने अपशब्द कहते हुए उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा. अचानक हुए हमले से वह संभल नहीं पाईं और मेज से उनका सिर टकरा गया.

Q. गंभीर आपराधिक आरोप में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री के लगातार 30 दिनों तक जेल में रहने की स्वत: पद से हटने के प्रावधान वाले किस संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा से क्रमश: 20 और 21 अगस्त, 2025 को पारित कर दिया गया?
(A) 125वां संशोधन विधेयक
(B) 128वां संशोधन विधेयक
(C) 129वां संशोधन विधेयक
(D) 130वां संशोधन विधेयक

Ans:(D)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पेश करने के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का आग्रह किया था, जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया. जेल जाने के 30 दिन के भीतर त्यागपत्र नहीं देने पर 31वें दिन उनका पद स्वत: रिक्त माना जाएगा. हालांकि जमानत मिलने के बाद दोबारा मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने का प्रावधान है. वर्तमान में जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो वर्ष या अधिक की सजा होने पर स्वत: ही सदन की सदस्यता छिन जाती है. पूरे देश में इसे एक साथ लागू करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश अधिनियम, 1963 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में भी जरूरी संशोधन किए जाएंगे.

Q. किस बिल के कानून बन जाने पर पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लग जाएगा?
(A) प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल-2025
(B) ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग बिल-2025
(C) इलेक्ट्रानिक्स और आइटी बिल-2025
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:(A)
इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद लोग गूगल प्ले स्टोर से पैसे से ऐसे गेमिंग एप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन गेमिंग के लालच में पड़े लोग सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाते हैं.

Q. तीन दिवसीय ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025’ की शुरुआत 21 अगस्त, 2025 को कहां हुई?
(A) पैंगोंग झील, लद्दाख
(B) श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
(C) अगरतला, त्रिपुरा
(D) इनमें से कोई नहीं

यह भी पढ़े:

16 August 2025 Current Affairs in Hindi for all India competitive examcurrent affairs 26 August 2025 for banking Exam, railway exams and all competitive Exam

Ans:(B)
‘डल झील की शान, खेल से बढ़े पहचान’ थीम के तहत तीन दिवसीय फेस्टिवल 21-23 अगस्त के बीच श्रीनगर में चलेगा, जिसमें रोइंग, वाटर स्कीइंग, शिकारा रेस, ड्रैगन बोट रेस, कैनोइंग और कयाकिंग में ओपन-एज प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी. इस फेस्टिवल में करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 21 अगस्त को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में हुआ, जिसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

SEE MORE CURRENT AFFAIRSCLICK HERE
FOLLOW US ON FB PAGECLICK HERE
JOIN OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HP GK IN HINDIONE LINER GKARUNANCHAL PRADESH GKBANKING EXAM GK
ASSAM GK IN HINDIANDHRA PRADESH GK IN HINDILATEST GOVT JOBS NOTIFICATIONSARKARI YOJANA
TODAY CURRENT AFFAIRS IN HINDILATEST HP GOVT JOB NOTIFICATIONSALL COMPETITIVE EXAM GK IN HINDIALL INDIA JOBS

Yog Raj Thakur (Yogender Thakur), the founder and CEO of YR Education, holds a B.Tech in Computer Science Engineering. A skilled web designer and developer since 2018, he specializes in creating professional websites using platforms like Blogger, WordPress, and PHP Laravel. His expertise in web design and development has helped numerous businesses build a strong online presence. Through YR Education, he inspires and guides the next generation of government job enthusiasts and job seekers. click here website demo.

Sharing Is Caring: