छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान-21
Q.छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पितामह कहे जाते हैं ?
A) माधव राव सप्रे
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) श्रीकान्त वर्मा
D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
Q.छत्तीसगढ़ के किस महान व्यक्तित्व को ‘सहकारिता पुरुष’ की संज्ञा दी गई है ?
A) डॉ० प्रदीप चौबे
B) डॉ० खेतराम चंद्राकर
C) प्रो० इन्द्रदेव
D) राम गोपाल तिवारी
Q.छत्तीसगढ़ का ‘मंगल पाण्डे’ किसे कहा जाता है ?
A) शहीद सुरेन्द्र बहादुर साय
B) शहीद वीर नारायण सिंह
C) शहीद गुण्डाधूर
D) शहीद हनुमान सिंह
Q.किस शासक के समय में बस्तर में हल्वा क्रांति 1773-79) हुई थी ?
A) राजा दरियादेव
B) राजकुमार विंबाजी
C) प्रताप राव
D) भगत चंद
Q.साहित्य में ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया ?
A) लक्ष्मी निधि राय
B) दलराम राव
C) राजकुमार विंबाजी
D) राजा दरियादेव
Q.हबीब तनवीर का सम्बन्ध किस विधा से है ?
A) रंगमंच
B) खेल
C) राजनीति
D) गायन
Q.बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
A) खेल
B) लेखन
C) गायन
D) नृत्य
Q.देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ?
A) पण्डवानी
B) पेंथी नृत्य
C) धनकुल
D) ढोकरा कला