10,000+ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान Quiz Set-7
Q.छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?
A) 1 नवम्बर 2000 ई.
B) 10 नवम्बर 2000 ई.
C) 15 नवम्बर 2000 ई.
D) 20 नवम्बर 2000 ई.
Q.प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
A) उत्तर कोशल
B) दक्षिण पांचाल
C) उत्तर पांचाल
D) दक्षिण कोशल
Q.स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?
A) 25 वां
B) 26 वां
C) 27 वां
D) 28 वां
Q.छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?
A) उत्तर-वैदिक काल में
B) ऋग्वैदिक काल में
C) ये दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं
Q.छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?
A) कल्चुरियों ने
B) अंग्रेजों ने
C) मराठों ने
D) इनमें से कोई नहीं
Q.छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?
A) हिंदी
B) गौड़ी
C) अंग्रेजी
D) छत्तीसगढ़ी
Q.छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?
A) गोलाकार
B) सर्पाकार
C) आयताकार
D) वर्गाकार
Q.छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?
A) गेंहूं
B) ज्वार
C) बाजरा
D) धान
Q.छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
A) 9
B) 11
C) 13
D) 18
Q.छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
A) आराधना
B) भावना
C) साधना
D) संवेदना
Q.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?
A) कामना
B) कनक
C) करुणा
D) कांटा
Q.छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A) प्रभात कुमार
B) दिनेश नंदन सहाय
C) सी. रंगराजन
D) भाई महावीर
Q.छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?
A) कल्चुरियों ने
B) अंग्रेजों ने
C) मराठों ने
D) इनमें से कोई नहीं
Q.छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा “प्रहार” नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?
A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
C) नक्सलवाद को दूर करना
D) इनमें से कोई नहीं