Bihar GK for BPSC Exam || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: 1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Answer : सच्चिदानंद सिन्हा
Q: मुजफ्फरपुर जिला होमरूल की स्थापना किसने की थी?
(a) जनकधारी प्रसाद
(b) गया प्रसाद
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) रामनारायण प्रसाद
Answer : जनकधारी प्रसाद
Q: बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कोन थे?
(a) सर अली इमाम
(b) सैय्यद हसन इमाम
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) देवकी नंदन
Answer : देवकी नंदन
Q: गो रक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया, पटना जिलो में भयानक हिन्दू मुस्लिम दंगे कब हुए थे?
(a) 1917
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1939
Answer : 1917
Q: बिहार में होमरूल आन्दोलन के संस्थापक कोन थे?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) मजहरुल हक
(c) एनी बेसेंट
(d) सरफराज हुसेन
Answer : मजहरुल हक
Q: बिहार में कब होमरूल लीग स्थापित किया गया था?
(a) 16 दिसम्बर 1916
(b) 16 दिसम्बर 1918
(c) 16 दिसम्बर 1919
(d) 16 दिसम्बर 1915
Answer : 16 दिसम्बर 1916
Q: पं. जवाहरलाल नेहरु ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?
(a) गया
(b) बांकीपुर
(c) फैजपुर
(d) बम्बई
Answer : बांकीपुर
Q: बिहार प्रांतीय सम्मेलन का दूसरा अधिवेशन कहा हुआ था?
(a) भागलपुर
(b) छपरा
(c) आरा
(d) पटना
Answer : भागलपुर
Q: बिहार के किस नेता ने महात्मा गांधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(a) बाबा रामचन्द्र
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) रफी अहमद किदवई
Answer : राजकुमार शुक्ल
Q: बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कोन थे?
(a) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(b) महात्मा गांधी
(c) अमित नाथ दास
(d) कालिदास बसु
Answer : कालिदास बसु
Q: भारत में सबसे पहले कहा छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन हुआ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उतर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Answer : बिहार
Q: बिहार में प्रथम बालिका विधालय की स्थापना किसने की थी?
(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुंदरी देवी
(c) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी
Answer : श्रीमती अघोरकामिनी देवी
Q: किस पर तिरहुत षड्यंत्र का मुकदमा चला था?
(a) योगेन्द्र शुक्ल
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) योगेन्द्र सिन्हा
(d) सचिन सन्याल
Answer : योगेन्द्र शुक्ल