Bihar GK Questions || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में चोकीदार कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहा से शुरू हुआ था?
(a) छपरा में
(b) सीवान में
(c) बेतिया में
(d) आरा में
Answer : बेतिया में
Q: चोकीदार कर बंदी आन्दोलन के प्रणेता कोन थे?
(a) गंगा प्रसाद
(b) जगननाथ प्रसाद
(c) अनुराग सिंह
(d) सत्यनारायण सिंह
Answer : अनुराग सिंह
Q: बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?
(a) मुरली भरहवा
(b) सरेया
(c) सिरसा
(d) नोतन
Answer : मुरली भरहवा
Q: बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविधालय की 1921 में स्थापना कहा हुई थी?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) नालंदा
(d) गया
Answer : पटना
Q: सचिन्द्र नाथ सन्याल ने कहा अनुशीलन समिति की शाखा स्थापित की थी?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) पटना
(c) गया
(d) दरभंगा
Answer : पटना
Q: असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कोनसे नेता पूर्णिया से सम्बन्धित थे?
(a) अब्दुल बारी
(b) हसन इमाम
(c) मोलाना अब्दुल कलाम आजाद
(d) चितरंजन दास
Answer : हसन इमाम
Q: सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?
(a) महेश नारायण
(b) पुरषोत्तम नारायण नंदा
(c) बाबू महेश्वरी
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
Answer : पुरषोत्तम नारायण नंदा
Q: बिहार कोमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?
(a) 27 नवम्बर 1921 को
(b) 27 नवम्बर 1922 को
(c) 27 नवम्बर 1923 को
(d) 27 नवम्बर 1924 को
Answer : 27 नवम्बर 1921 को
Q: बंगाल – बिहार से कब अलग हुआ था?
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1921
(d) 1947
Answer : 1912
Q: जगत नारायण लाल किस पत्रिका के संपादक थे?
(a) सर्वहितेषी
(b) अमृत बाजार पत्रिका
(c) युवक
(d) महावीर
Answer : महावीर
Q: पटना भवानी मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(a) डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल
(b) सचिन्द्र नाथ सन्याल
(c) भूपेन्द्र नाथ दत
(d) प्रफुल्ल चाकी
Answer : भूपेन्द्र नाथ दत
Q: पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?
(a) राय महेंद्र प्रताप
(b) फणीन्द्र नाथ घोष
(c) मणिन्द्र नारायण राय
(d) कृष्णवल्लभ सहाय
Answer : मणिन्द्र नारायण राय
Q: बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1925
(b) 1929
(c) 1927
(d) 1928
Answer : 1928
Q: बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रेल 1929 को प्रथम नोजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था?
(a) फणीन्द्र नाथ घोष
(b) मणिन्द्र नारायण
(c) प्रो. ज्ञान साहा
(d) हेमेन्द्र नाथ घोष
Answer : प्रो. ज्ञान साहा
Q: पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमे खलीफा का प्रति मित्र देशो द्वारा उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कहि गई थी?
(a) 16 फरवरी 1919
(b) 16 मार्च 1919
(c) 16 अप्रेल 1920
(d) 16 मई 1920
Answer : 16 फरवरी 1919
Q: बिहार में कहा 1922 में झंडा से सम्बन्धित विवाद हुआ था?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) भागलपुर
(c) आरा
(d) पटना
Answer : भागलपुर
Q: असहयोग आन्दोलन के दोरान प्रिंस ऑफ़ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी?
(a) 19-20 दिसम्बर 1921
(b) 22-23 दिसम्बर 1921
(c) 19-20 दिसम्बर 1920
(d) 22-23 दिसम्बर 1920
Answer : 22-23 दिसम्बर 1921
Q: होमरूल आन्दोलन के दोरान श्रीमती एनी बेसेंट पटना कब आई थी?
(a) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
(b) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
(c) 18 एवं 25 मार्च 1918
(d) 18 अप्रेल एवं 25 जुलाई 1918
Answer : 18 अप्रेल एवं 25 जुलाई 1918
Q: अखिल भारतीय किसना सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) स्वामी श्रद्दानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer : स्वामी सहजानंद