Bihar GK in Hindi || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में 1857 के आन्दोलन के दोरान किन जिलो के कंपनी की सहायता दी थी?
(a) हथुआ
(b) पणडोल
(c) बेतिया
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: कुंवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नही दी थी?
(a) रीवा के राजा
(b) आजमगढ़ के शासक
(c) अवध का शाह
(d) मिर्जापुर का राजा
Answer : आजमगढ़ के शासक
Q: भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरम्भ किया था?
(a) विलायत अली एवं इनायत अली
(b) सैययद अहमद शहीद
(c) अहमदुल्ला
(d) फतह अली
Answer : सैययद अहमद शहीद
Q: बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहा हुआ था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) गया
(d) मुज्जफरपुर
Answer : पटना
Q: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कोन था?
(a) कुवर सिंह
(b) नाना साहब
(c) तात्या टोपे
(d) मंगल पांडे
Answer : कुवर सिंह
Q: बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरो का विद्रोह कहा हुआ था?
(a) नरेन्द्रपुर गाँव
(b) गोविंदपुर गाँव
(c) जीरादेई
(d) लाल सरेया कोठी
Answer : लाल सरेया कोठी
Q: बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 5 फरवरी 1860
(b) 5 जनवरी 1860
(c) 5 मार्च 1859
(d) 5 फरवरी 1863
Answer : 5 फरवरी 1860
Q: पटना लाँन का गांधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) साइमन आयोग -विरोधी रैली के दोरान
(c) चंपारण सत्याग्रह के दोरान
(d) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Answer : भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Q: 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?
(a) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) मोहम्मद जुब्बेर
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q: पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
(a) रेवती नाग
(b) यदुनाथ सरकार
(c) सचिन्द्र सन्याल
(d) मजहरुल हक
Answer : सचिन्द्र सन्याल
Q: स्वामी सहजानंद सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया जिसका नाम था?
(a) जनक्रांति
(b) हुंकार
(c) कृषक समाचार
(d) विद्रोही
Answer : हुंकार
Q: 1835 में पहला जिला स्कुल कहा खोला गया था?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) रांची
Answer : पटना
Q: 1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
(a) संत रविदास
(b) महात्मा गांधी
(c) जगजीवन राम
(d) कर्पूरी ठाकुर
Answer : जगजीवन राम
Q: बिरसा मुण्डा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
(a) सिंग बोगा
(b) धरती अब्बा
(c) मागो मनकी
(d) बीर सिंग
Answer : धरती अब्बा
Q: में जहा भी हु जगदीशपुर वही है यह किसने कहा था?
(a) अमर सिंह
(b) झाँसी की रानी
(c) कुवर सिंह
(d) इनमे से कोई नही
Answer : कुवर सिंह
Q: सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दोरान बिहार में तारपुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
(a) 15 फरवरी 1930
(b) 15 फरवरी 1933
(c) 15 फरवरी 1932
(d) 15 फरवरी 1938
Answer : 15 फरवरी 1932
16
Q: बिहार में मैजिक लालटेन का लेकचर किस आंदोलन से सम्बन्धित है?
(a) 1857 के विद्रोह
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आदोलन
Answer : सविनय अवज्ञा आदोलन
Q: सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई 1930 को कहा से गिरफ्तार किया गया था?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) छपरा
(d) गया
Answer : छपरा
Q: बेगुसराय में चोकीदार कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Q: 29-30 अगस्त 1934 को गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) पुरुषोतम दास टंडन
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) श्री यदुनंदन शर्मा
Answer : पुरुषोतम दास टंडन
Q: साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ इसकी अध्यक्षता किसने की थी?
(a) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
(b) जगत नारायण लाल
(c) मजहरुल हक
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Answer : श्री अनुग्रह नारायण सिंह
Q: सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दोरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?
(a) अली इमाम
(b) सैय्यद हसन इमाम
(c) मोलाना हुसेन अहमद
(d) प्रो. अब्दुल बारी
Answer : प्रो. अब्दुल बारी
Q: सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हडताल किस मांग को लेकर की थी?
(a) रिहाई की मांग
(b) स्वदेशी वस्त्र की मांग
(c) अच्छी एवं नए वस्त्रो की मांग
(d) सजा कम करने की मांग
Answer : स्वदेशी वस्त्र की मांग
Q: सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय कहा पुलिस की गोली से 15 आन्दोलनकारी की मृत्यु हुई थी?
(a) बिहपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना सचिवालय
(d) तारापुर
Answer : तारापुर
Q: कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गोरी दास बिहार की चर्चित महिलाये क्या थी?
(a) क्रांतिकारी
(b) संगीतज्ञ
(c) साहित्यकार
(d) समाज सुधारक
Answer : क्रांतिकारी
Q: बिहार में कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(a) मजहरुल हक
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(d) नवाब सरफराज हुसेन खान
Answer : नवाब सरफराज हुसेन खान
Q: 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहा हुई थी?
(a) शाहाबाद में
(b) गया में
(c) छपरा में
(d) पटना में
Answer : गया में