Bihar General Knowledge GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बाबू कुंवर सिंह ने कहां बंदूके एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था?
(a) जगदीशपुर
(b) रोहतास
(c) सासाराम
(d) आरा
Answer : जगदीशपुर
Q: किस क्रांतिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
(a) गणेश कथा
(b) वीरगाथा
(c) देशेर कथा
(d) शिवाजी कथा
Answer : देशेर कथा
Q: कुवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था?
(a) कानपुर की लड़ाई में
(b) रीवा की लड़ाई में
(c) लखनऊ की लड़ाई में
(d) झांसी की लड़ाई में
Answer : रीवा की लड़ाई में
Q: अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दोरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?
(a) कैमूर में
(b) आरा में
(c) सिंहभूमि में
(d) जगदीशपुर में
Answer : कैमूर में
Q: 1857 के विद्रोह के पहले कुंवर सिंह को किस षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
(a) 1845-46
(b) 1840-48
(c) 1849-50
(d) 1850-55
Answer : 1845-46
Q: बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था?
(a) विसेंट आयर
(b) लुगार्ड
(c) महाराजा जंग बहादुर
(d) महाराजा जय प्रताप सिंह
Answer : महाराजा जंग बहादुर
Q: बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिय जहाँ संथालो ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
(a) मुंगेर-भागलपुर
(b) भागलपुर-राजमहल
(c) गया-मुंगेर
(d) शाहाबाद-गया
Answer : भागलपुर-राजमहल
Q: बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?
(a) वहाबी उलेमा
(b) अमर सिंह
(c) पीर अली
(d) इनायत अली
Answer : पीर अली
Q: कुंवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था?
(a) लखनऊ का युद्ध
(b) कानपुर की लड़ाई
(c) शाहाबाद की लड़ाई
(d) झांसी की लड़ाई
Answer : कानपुर की लड़ाई
12
Q: बिहार का कोनसा क्षेत्र 1770-71 में सन्यासी विद्रोह का केंद्र था?
(a) दरभंगा
(b) पूर्णिया
(c) गया
(d) नालंदा
Answer : पूर्णिया
Q: जगदीशपुर के राजा कोन थे?
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुंवर सिंह
Answer : कुंवर सिंह
Q: मुंगेर का बडहिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) ब्काश्त भूमि की वापसी मांग
(b) मुस्लिम किसानो का शोषण बंद हो
(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(d) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना
Answer : ब्काश्त भूमि की वापसी मांग
Q: बिहार के शेख भिखारी किससे सम्बन्धित थे?
(a) 1857 के विद्रोह
(b) नील आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
Answer : 1857 के विद्रोह
Q: कुंवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था?
(a) टेलर
(b) डगलस
(c) डनवर
(d) लुगार्ड
Answer : डगलस
Q: बिहार के किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) जगदीशपुर
(d) मुर्शिदाबाद
Answer : जगदीशपुर
Q: विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1857
(b) 1854
(c) 1858
(d) 1861
Answer : 1854
Q: किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
(a) लार्ड लिट्टन
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड एमरी
Answer : लार्ड रिपन
Q: कहा के शासको ने कुंवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारो रुपय तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?
(a) अवध के शाह
(b) रीवा का राजा
(c) झाँसी के शासक
(d) जोनपुर के शासक
Answer : अवध के शाह
Q: किस अंग्रेज अधिकारी ने कुंवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?
(a) सैमुयल्स
(b) आयर
(c) टेलर
(d) लुगार्ड
Answer : टेलर
Q: 1857 के विद्रोह से बिहार का कोनसा भाग अप्रभावित रहा था?
(a) दानापुर
(b) पटना
(c) आरा
(d) मुंगेर
Answer : मुंगेर
Q: बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है?
(a) वहाबी आंदोलन
(b) अलीगढ आंदोलन
(c) पटना आंदोलन
(d) अकाली आंदोलन
Answer : वहाबी आंदोलन
Q: दानापुर की सैनिको ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
(a) 25 जुलाई 1857
(b) 25 जून 1857
(c) 25 मई 1857
(d) 25 अगस्त 1857
Answer : 25 जुलाई 1857
Q: 1857 के आंदोलन के दोरान अंग्रेजो के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था?
(a) अमर सिंह
(b) कुंवर सिंह
(c) पीर अली
(d) विलायत अली
Answer : अमर सिंह
Q: अवध के शाह ने कुवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बद्ध किससे था?
(a) दानापुर से
(b) मिर्जापुर से
(c) आजमगढ़ से
(d) गोरखपुर से
Answer : आजमगढ़ से
Q: बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी के दोरान निम्न में से कोनसा जिला प्रभावित हुआ था?
(a) सारण
(b) वैशाली
(c) पूर्णिया
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(a) 10 मई 1857 को
(b) 11 जून 1857 को
(c) 1 जुलाई 1857 को
(d) 3 जुलाई 1857 को
Answer : 3 जुलाई 1857 को
Q: किस पहाडियों से अमर सिंह, अंग्रेजो की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?
(a) राजगीर की पहाड़ियाँ
(b) कैमूर की पहाड़ियां
(c) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
(d) नेपाल की पहाड़ियाँ
Answer : कैमूर की पहाड़ियां
Q: वहाबी आन्दोलन के समय पटना का कमिश्नर कोन था?
(a) ई.ए. सैमुल्स
(b) विंसेट आयर
(c) विलियम टेलर
(d) कैप्टन डनवर
Answer : विलियम टेलर
Q: पटना में 1857 के विप्लव के नेता कोन थे?
(a) विलायत अली
(b) पीर अली
(c) इनायत अली
(d) जयमंगल सिंह
Answer : पीर अली
Q: पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कोन थे?
(a) कयामत अली
(b) इनायत अली
(c) अब्दुल करीम
(d) अहमदुल्लाह
Answer : अहमदुल्लाह
Q: 1857 के दोरान बिहार में कहा के लोगो को आभास हुआ की मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चूका है?
(a) गया
(b) पटना
(c) तिरहुत
(d) मुंगेर
Answer : तिरहुत
Q: पटना में वहाबी आन्दोलन के मुख्य नेता कोन थे?
(a) विलायत अली एवं इनायत अली
(b) अजीमुल्लाह
(c) गुलाम हुसेन
(d) लियाकत अली
Answer : विलायत अली एवं इनायत अली
Q: 1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार निति के विरुद्ध कोनसा आंदोलन चलाया गया था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) मोपला विद्रोह
(c) बक्ष आंदोलन
(d) सिपाही विद्रोह
Answer : बक्ष आंदोलन