Bihar General Knowledge || बिहार सामान्य ज्ञान 2026
Q: सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहा से प्राप्त होता है?
(a) यजुर्वेद में
(b) ऋग्वेद में
(c) सामवेद में
(d) कोटिल्य के अर्थशास्त्र में
Answer : यजुर्वेद में
Q: मगही का शैली किसे कहा जाता है?
(a) सूरजनाथ चोबे
(b) सुरेश दुबे
(c) श्रीकृष्ण सिंह
(d) हरिहर पाठक
Answer : सुरेश दुबे
Q: बाबा बटेसरनाथ किसकी कृति है?
(a) नागार्जुन
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(c) मंडन मिश्र
(d) वाचस्पति मिश्र
Answer : नागार्जुन
Q: वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का जन्म स्थान कहा है?
(a) डुमराव
(b) आरा
(c) वाराणसी
(d) पटना
Answer : डुमराव
Q: किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गोरव प्राप्त हुआ है?
(a) शिव पूजन सहाय
(b) नागार्जुन
(c) जानकी वल्लभ शास्त्री
(d) रामधारी सिंह दिनकर
Answer : रामधारी सिंह दिनकर
Q: प्राचीन बिहार के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?
(a) हुलास लाल
(b) जयरामदास
(c) सेवकराम
(d) शिवदयाल लाल
Answer : सेवकराम
8
Q: सारण जिले में हरिद्वार क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
(a) सोन-गंगा के संगम पर
(b) पुनपुन नदी के पास
(c) गंगा-गंडक के संगम पर
(d) सोन-घाघरा के संगम पर
Answer : गंगा-गंडक के संगम पर
Q: बिहार में सोराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) मिथिलांचल
(b) छपरा
(c) वैशाली
(d) भोजपुर
Answer : मिथिलांचल
Q: पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?
(a) परवर्ती मुग़ल काल
(b) सल्तनत काल
(c) आधुनिक काल
(d) पाल काल
Answer : परवर्ती मुग़ल काल
Q: निम्नलिखित में से कोनसी रचना फनीश्वरनाथ रेणु की नही है?
(a) कितने चोराहे
(b) वर्ण रत्नाकर
(c) जुलुस
(d) मेला आँचल
Answer : वर्ण रत्नाकर
Q: बिहार के किस विद्वान को मैथिली कोकिल कहा जाता था?
(a) वाचस्पति मिश्र
(b) गोविन्द झा
(c) विद्यापति
(d) मंडन मिश्र
Answer : विद्यापति
Q: पटना कलम किससे सम्बन्धित है?
(a) पत्रकारिता से
(b) चित्रकला से
(c) संगीत से
(d) शिक्षा से
Answer : चित्रकला से
Q: पटना कलम शेली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
(a) 1707
(b) 1750
(c) 1760
(d) 1790
Answer : 1760
Q: वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मोलवी अब्दुल्ला के पिता कोन थे?
(a) इनायत अली
(b) याहिया अली
(c) विलायत अली
(d) अहमदुल्लाह
Answer : विलायत अली
Q: कुंवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किसने मिलने का प्रयास किया था?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) लियाकत अली
(c) बेगम हजरत महल
(d) तात्या टोपे
Answer : तात्या टोपे
Q: बिहार में ब्रिटिश विरोधी संघर्ष के दोरान फ्रेडरिक ऐन्ग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?
(a) कुंवर सिंह तथा अमर सिंह
(b) विलायत अली तथा पीर अली
(c) प्रबल शाही
(d) सुजान सिंह
Answer : कुंवर सिंह तथा अमर सिंह
9
Q: 1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?
(a) गोदरवाडी विद्रोह
(b) सन्यासी विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) वहाबी विद्रोह
Answer : वहाबी विद्रोह
Q: पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी?
(a) 7 जुलाई 1858
(b) 7 जुलाई 1857
(c) 7 अगस्त 1858
(d) 7 जुलाई 1859
Answer : 7 जुलाई 1857
Q: 1864 के अम्बाला के मुकदमे में पटना के वहावियो के वकील कोन थे?
(a) लायल
(b) प्लाईडेन
(c) सैमुयल्स
(d) मुहम्मद शफी
Answer : प्लाईडेन
Q: वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था?
(a) विलायत अली
(b) अहमदुल्लाह
(c) सैयद अहमद बरेलवी
(d) पीर अली
Answer : सैयद अहमद बरेलवी
Q: बिहार के वहाबी नेताओ में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?
(a) अहमदुल्लाह
(b) विलायत अली
(c) इनायत अली
(d) शोकत अली
Answer : अहमदुल्लाह
Q: बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
(a) 10 अप्रेल 1858
(b) 17 जून 1858
(c) 9 मई 1858
(d) 20 जून 1858
Answer : 9 मई 1858
Q: बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारम्भ होने के समय किस शहर का कमिश्नर टेलर था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) भागलपुर
(d) गया
Answer : पटना
Q: वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश था?
(a) सामाजिक तथा आर्थिक सुधार
(b) मुस्लिमो पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
(c) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था?
(a) खान बहादुर खान
(b) कुंवर सिंह
(c) तात्या टोपे
(d) लियाकत अली
Answer : कुंवर सिंह
Q: बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसेन खां के नेतृत्व में विद्रोह कहा हुआ था?
(a) पटना में
(b) छपरा में
(c) नालंदा में
(d) मुजफ्फरपुर में
Answer : छपरा में
10
Q: वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(a) चम्पारण
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) आरा
Answer : पटना
Q: विलायत अली की मृत्यु के उपरांत वहाबी आंदोलन का प्रमुख नेता कोन हुआ?
(a) सैय्यद अहमद वरेलवी
(b) याहिया अली
(c) अब्दुल मंसूर
(d) इनायत अली
Answer : इनायत अली
Q: 1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाली मंगल पाण्डेय कहा का मूल निवासी था?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) उतर प्रदेश
(d) प. बंगाल
Answer : बिहार
Q: कुंवर सिंह ने 26 मार्च 1858 को किस जिले पर अधिकार स्थापित किया?
(a) रीवा
(b) मिर्जापुर
(c) आजमगढ़
(d) झाँसी
Answer : आजमगढ़
Q: किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुंवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासन घोषित कर दिया था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) आरा
(d) दानापुर
Answer : आरा
Q: पटना के वहाबियो की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?
(a) 1860-61
(b) 1864-65
(c) 1870-71
(d) 1880-81
Answer : 1870-71
Q: भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?
(a) 1820
(b) 1831
(c) 1825
(d) 1821
Answer : 1821
Q: 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केंद्र कहाँ था?
(a) रामपुर
(b) हमीरपुर
(c) धीरपुर
(d) जगदीशपुर
Answer : जगदीशपुर
Q: बिहार में ब्रिटिश सता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था?
(a) अलिगोहर
(b) विलायत अली ने
(c) कुंवर सिंह
(d) पीर अली ने
Answer : अलिगोहर
Q: ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल ,बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की था?
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम
(c) शुजाउद्दोला
(d) शाह आलम द्वितीय
Answer : शाह आलम द्वितीय
Q: बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कोन था?
(a) लार्ड क्लाइव
(b) सर हेक्टर मुनरो
(c) वैनसिटार्ट
(d) मिडलटन
Answer : सर हेक्टर मुनरो