Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: मुजफ्फरपुर किस नदी के तट पर बसा हुआ है ?
(a) कर्मनाशा
(b) कोसी
(c) गण्डक
(d) बागमति
Answer : गण्डक
Q: बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) कमला नदी
(b) सरयू नदी
(c) गंगा नदी
(d) फल्गु नदी
Answer : फल्गु नदी
Q: निम्न में से कौन-सी नदी सोमेश्वर की पहाड़ियों से निकलती है ?
(a) बागमति
(b) सरयू नदी
(c) बूढ़ी गण्डक
(d) कमला
Answer : बूढ़ी गण्डक
Q: रामधारी सिंह “दिनकर” का जन्म बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) महिषी (सहरसा)
(b) उन्नकस (भोजपुर)
(c) विस्फी (दरभंगा)
(d) समरिया (मंगेर)
Answer : समरिया (मंगेर)
Q: बिहार में “टिन” खनिज किस जिले निकलता है ?
(a) गया
(b) भागलपुर
(c) दरभंगा
(d) पटना
Answer : गया
Q: बिहार में बॉक्साइट खनिज किस जिले में पाया जाता है ?
(a) मुंगेर
(b) भागलपुर
(c) किशनगंज
(d) मुजफ्फरपुर
Answer : मुंगेर
Q: बिहार में पाए जाने वाले खनिजों के स्थन का सही मेल है ?
(a) चीनी मिट्टी – भागलपुर जिले में
(b) चूना पत्थर – भोजपुर में फैले कैमूर के पठार
(c) टिन – गया जिले में
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: बिहार में चीनी मिट्टी कहॉं पाई जाती है ?
(a) गया व भोजपुर
(b) भागलपुर व मुंगेर
(c) पटना व मोकामा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : भागलपुर व मुंगेर
Q: बिहार के किस जिले में “डोलामाइट” खनिज पाया जाता है ?
(a) गया
(b) भोजपुर
(c) सारण
(d) पटना
Answer : भोजपुर
Q: बिहार में “अग्निसह मिट्टी” खनिज कहां पाया जाता है ?
(a) भागलपुर में
(b) गया में
(c) मुंगेर में
(d) पटना में
Answer : भागलपुर में
Q: बिहार में “अभ्रक” कहॉं पाया जाता है ?
(a) बरौनी
(b) मोकामा
(c) फुलवारी शरीफ
(d) गया
Answer : गया
Q: महात्मा गांधी ने प्रथम सत्याग्रह बिहार में किस स्थान पर किया था ?
(a) चम्पारण
(b) सोनपुर
(c) पटना
(d) चिरांद
Answer : चम्पारण
Q. बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना” को कब लागू किया था ?
(a) 1 जनवरी, 2008 को
(b) 2 फरवरी, 2010 को
(c) 8 मार्च, 2011 को
(d) 23 जून, 2009 को
Answer : 8 मार्च, 2011 को
Q. बिहार का प्रथम खुला विश्व विद्यालय कौन-सा है ?
(a) नालंदा विश्व विद्यालय, बिहार शरीफ
(b) ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा
(c) वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय, आरा
(d) पटना विश्व विद्यालय, पटना
Answer : नालंदा विश्व विद्यालय, बिहार शरीफ
Q. विश्व का सर्वप्रथम लोकतांत्रिक गणराज्य है ?
(a) दक्षिण कोशल
(b) मत्स्य जनपद
(c) वज्जि संघ (वैशाली)
(d) खण्डप्रस्थ
Answer : वज्जि संघ (वैशाली)
Q. भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल “अब्दुल बारी पुल” बिहार में किस नदी पर है ?
(a) सोन नदी
(b) गंगा नदी
(c) गण्डक नदी
(d) कोसी नदी
Answer : सोन नदी
Q. भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन-सा है ?
(a) हावड़ा पुल
(b) गांधी सेतु
(c) अब्दुल बारी पुल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : अब्दुल बारी पुल
Q. भारत कहॉ पर विश्व के प्रथम गणियज्ञ “आर्यभट्ट” का जन्म हुआ था ? वर्तमान में उस राज्य को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Answer : बिहार
Q. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की लम्बाई कितनी किमी. है ?
(a) 453 किमी.
(b) 280 किमी.
(c) 392 किमी.
(d) 324 किमी.
Answer : 392 किमी.