Bihar GK Questions || बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी
Q: बिहार की पेंटिंग विद्या कोनसी है?
(a) मधुबनी
(b) तुर्क
(c) पिछवई
(d) मुगल
Answer : मधुबनी
5
Q: जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उतर प्रदेश
(c) बिहार
(d) ओडिशा
Answer : बिहार
Q: बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) बच्चे के जन्म के अवसर पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) होली के अवसर पर
(d) रामनवमी के अवसर पर
Answer : विवाह के अवसर पर
Q: मधुश्रावणी पर्व विशेष रूप से कहा मनाया जाता है?
(a) छपरा में
(b) पटना में
(c) भोजपुरी में
(d) मिथिलांचल में
Answer : मिथिलांचल में
Q: पटना कलम शैली से सम्बन्धित चित्रकार का नाम क्या है?
(a) हुलास लाल
(b) जयराम दास
(c) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
(a) डेन
(b) होलेन्ड (डच)
(c) अंग्रेज
(d) फ़्रांसिसी
Answer : होलेन्ड (डच)
Q: मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कोन है?
(a) कोशल्या देवी
(b) सिया देवी
(c) शशिकला देवी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) ओड़िसा
Answer : बिहार
Q: मंजूषा चित्र शेली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?
(a) वैशाली
(b) अंग
(c) पाटलिपुत्र
(d) नालंदा
Answer : अंग
Q: बिहार का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार कोनसा है?
(a) छठ
(b) होली
(c) जीतिया
(d) तीज
Answer : छठ
Q: बिदेसिया किस राज्य का लोकप्रिय नाट्य नृत्य है?
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) उतर प्रदेश
(d) बिहार
Answer : बिहार
6
Q: नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) पालि स्नातकोत्तर शोध संस्थान
(b) जैन मंदिर
(c) जीव आम्रवन
(d) मनियार मठ
Answer : पालि स्नातकोत्तर शोध संस्थान
Q: वैशाली का मेला जो चेत्र्शुक्ल के त्रयोदसी को आयोजित की जाती है, किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) बोद्ध धर्मावलम्बी से
(b) जैन धर्मावलम्बी से
(c) वैष्णव धर्म से
(d) ईसाई धर्म से
Answer : जैन धर्मावलम्बी से
Q: छऊ बिहार का प्रमुख है?
(a) संस्कार गीत
(b) लोकगीत
(c) लोकनाट्य
(d) लोकनृत्य
Answer : लोकनृत्य
Q: सामा-चकेवा बिहार राज्य का प्रचलित है?
(a) लोकनृत्य
(b) लोकनाट्य
(c) चित्रकला
(d) लोकगीत
Answer : लोकनाट्य
Q: मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कोन थे?
(a) योगेश
(b) ईशान
(c) विद्यापति
(d) दिनकर
Answer : विद्यापति
Q: बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओ में आप किसे शामिल नही कर सकते है?
(a) अवधी
(b) मगधी
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली
Answer : अवधी
Q: बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाए प्रचलित है, निम्न में से कोन आर्य परिवार की भाषा नही है?
(a) मैथिली
(b) वज्जिका
(c) अंगिका
(d) भोजपुरी
Answer : अंगिका
Q: मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलो में बोली जाती है?
(a) गया एवं पटना
(b) चम्पारण एवं शिवहर
(c) शिवहर एवं सारण
(d) दरभंगा एवं भालपुर
Answer : गया एवं पटना
Q: महालया का बिहार में क्या तात्पर्य है?
(a) देवोत्थान
(b) गोवर्धन
(c) पितृपक्ष
(d) गणेश पूजन
Answer : पितृपक्ष
Q: मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा है?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) गया
(c) सारण
(d) दरभंगा
Answer : दरभंगा
Q: प्राचीनतम मैथिली का वर्तमान स्वरूप समझी जाने वाली बोली कोनसी है?
(a) अंगिका
(b) वज्जिका
(c) जिप्सी
(d) मगही
Answer : अंगिका
Q: भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलो में कोनसा जिला शामिल नही है?
(a) आरा
(b) सारण
(c) पु. चम्पारण
(d) पटना
Answer : पटना
Q: बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?
(a) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
(b) तिरहुत क्षेत्र में
(c) सारण क्षेत्र में
(d) मगध क्षेत्र में
Answer : तिरहुत क्षेत्र में
Q: मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कोन था?
(a) शिवलाल
(b) सेवकराम
(c) लालचंद
(d) भारतीदयाल
Answer : भारतीदयाल