Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
Answer : बिहार
Q: देश का सबसे बड़ा पशु मेला किस राज्य में लगता है ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश
Answer : बिहार
Q: बिहार राज्य के किस स्थान पर देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है ?
(a) रामपुर
(b) अररिया
(c) सोनपुर
(d) गया
Answer : सोनपुर
Q: देश के सर्वोच्च अलंकरण “भारतरत्न” से सम्मानित उस्ताद बिस्मिला खॉं बिहार के किस जिले के निवासी है ?
(a) बक्सर
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) पटना
Answer : बक्सर
Q: बिहार राज्य में शिक्षा के प्रसार के लिए किस वर्ष को विद्यालयों में नामांकन वर्ष के रूप में मनाते है ?
(a) वर्ष, 2009
(b) वर्ष, 2002
(c) वर्ष, 2001
(d) वर्ष, 2000
Answer : वर्ष, 2002
Q: बिहार की राजधानी पटना प्राचीन काल में किस नाम से विख्यात थी ?
(a) कुसुमपुर
(b) पाटलिपुत्र
(c) अजीमाबाद
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: बिहार के किस महाजनपद मगध की राजधानी कहॉं पर थी ?
(a) वैशाली
(b) राजग्रह
(c) नालन्दा
(d) पाटलिपुत्र
Answer : राजग्रह
Q: मगध राज्य की राजधानी राजग्रह का निर्माण किसने किया था ?
(a) बिम्बिसार ने
(b) शिशुनाग ने
(c) महगोविन्द ने
(d) अजातशत्रु ने
Answer : महगोविन्द ने
Q: बिहार में रेल शुरु कब हुई थी ?
(a) 1854-55 में
(b) 1860-62 में
(c) 1874-75 में
(d) 1871-72 में
Answer : 1860-62 में
Q: बिहार राज्य की पहली रेलवे का क्या नाम था ?
(a) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(b) बिहार स्टेट रेलवे
(c) पूर्वी रेलवे
(d) ईस्ट इण्डिया रेलवे
Answer : ईस्ट इण्डिया रेलवे
Q: बिहार के किस नगर में पहला दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया था ?
(a) सहरसा
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
Answer : मुजफ्फरपुर
93
Q: निम्न में से कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्राण्ड ट्रंक रोड के नाम से जानते है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग-4
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
Answer : राष्ट्रीय राजमार्ग-2
Q: बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 4
Answer : 8
Q: बिहार के किस हवाई अड्डे का प्रयोग नेपाल जाने के लिए होता है ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) रक्सौल
(c) पटना
(d) गया
Answer : रक्सौल
Q: बिहार के किस शहर में ग्लाइडिंग क्लब है ?
(a) गया
(b) मुजफ्फरपुर
(c) बरौनी
(d) पटना
Answer : पटना
Q: बिहार में दरभंगा आकाशवाणी केन्द्र से किस भाषा में प्रसारण अधिक होता है ?
(a) हिन्दी
(b) भोजपुरी
(c) मैथिली
(d) संस्कृत
Answer : मैथिली
Q: बिहार के किस शहर में देश दूसरे महिला रोजगार कार्यालय की स्थापना की गई है ?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) कटिहार
(d) कैमूर
Answer : पटना
Q: पाटलिपुत्र के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) अजातशत्रु ने
(b) शिशुनाग ने
(c) महेन्द्र ने
(d) अशोक ने
Answer : अजातशत्रु ने