Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में तिलका मॉंझी विश्वविद्यालय कहॉं पर है ?
(a) मधेपुरा
(b) आरा
(c) समस्तीपुर
(d) भागलपुर
Answer : भागलपुर
Q: बिहार में “कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय” की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1959
(b) 1962
(c) 1961
(d) 1960
Answer : 1961
Q: बिहार में मगध विश्वविद्यालय कहॉं स्थित है ?
(a) आरा
(b) दरभंगा
(c) बोधगया
(d) मधेपुरा
Answer : बोधगया
Q: बोधगया में “मगध विश्वविद्यालय” की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1963 ई. में
(b) 1961 ई. में
(c) 1962 ई. में
(d) 1964 ई. में
Answer : 1962 ई. में
Q: राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कहां पर है ?
(a) दरभंगा
(b) पूसा (समस्तीपुर)
(c) कंकड़बाग (पटना)
(d) मधेपुरा
Answer : पूसा (समस्तीपुर)
Q: बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 1980
(b) 1970
(c) 1965
(d) 1975
Answer : 1970
Q: बिहार में “ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय” कहॉं स्थित है ?
(a) 1973 ई. में
(b) 1975 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) 1974 ई. में
Answer : 1972 ई. में
91
Q: बिहार में इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय कहॉं पर है ?
(a) मधेपुरा
(b) भागलपुर
(c) पटना
(d) आरा
Answer : पटना
Q: बिहार में जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित है ?
(a) दरभंगा
(b) पावापुरी
(c) पटना
(d) छपरा
Answer : छपरा
Q: भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय कहा पर है ?
(a) दरभंगा
(b) आरा
(c) पटना
(d) मधेपुरा
Answer : मधेपुरा
Q: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1982
Answer : 1992
Q: बिहार में महात्मा गांधी सेतु किस नदी पर बना हुआ है ?
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सोन नदी
(d) गण्डक नदी
Answer : गंगा नदी
Q: बिहार में गाने – बजाने के बारे में “नगमत असफी” नाम की किताब किसने लिखी थी ?
(a) महाराजा नवलकिशोर सिंह ने
(b) महाकवि विद्यापति ने
(c) मशहूर गायक रजाशाह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मशहूर गायक रजाशाह ने
Q: बिहार में शिव का प्रसिद्ध स्थान “गुप्तेश्वर मन्दिर” स्थित है ?
(a) कैमूर की पहाड़ियों में
(b) खड़गपुर की पहाड़ियों में
(c) गिरियक की पहाड़ियों में
(d) जेठियन की पहाड़ियों में
Answer : कैमूर की पहाड़ियों में
Q: बिहार में किस समुदाय का महान धार्मिक केन्द्र है ?
(a) जैनों का
(b) बौद्ध धर्मावलम्बियों का
(c) सिखों का
(d) उपरोक्त सभी का
Answer : उपरोक्त सभी का
Q: बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा किस वर्ष को “भिखारी ठाकुर वर्ष” के रूप में मनाया जाता है ?
(a) वर्ष 1995 को
(b) वर्ष 1999 को
(c) वर्ष 1985 को
(d) वर्ष 2001 को
Answer : वर्ष 1999 को