Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में अरेबिक एण्ड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है ?
(a) वैशाली
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर
Answer : पटना
Q: बिहार में कला भवन कहॉं स्थित है ?
(a) गया
(b) सहरसा
(c) पूर्णिया
(d) मुंगेर
Answer : पूर्णिया
Q: बिहार में पटना संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1917
(b) 1924
(c) 1927
(d) 1921
Answer : 1917
Q: बिहार में गया संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1953 में
(b) 1950 में
(c) 1954 में
(d) 1952 में
Answer : 1952 में
Q: मिथिला संस्कृत विद्यापीठ की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1953
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1954
Answer : 1951
Q: मिथिला संस्कृत विद्यापीठ बिहार में कहॉं स्थित है ?
(a) गया
(b) दरभंगा
(c) मुंगेर
(d) भागलपुर
Answer : दरभंगा
Q: बिहार की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है ?
(a) 362 किमी
(b) 453 किमी.
(c) 437 किमी.
(d) 532 किमी.
Answer : 362 किमी
Q: बिहार राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा देश है ?
(a) चीन
(b) भूटान
(c) तिब्बत
(d) नेपाल
Answer : नेपाल
Q: निम्न में से कौन-सा राज्य बिहार राज्य के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) दिल्ली
Answer : पश्चिम बंगाल
89
Q: निम्न में से कौन-सा राज्य बिहार राज्य की दक्षिणी सीमा से लगा हुई है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश
Answer : झारखण्ड
Q: बिहार राज्य की पश्चिमी सीमा से कौन-सा राज्य लगा हुआ है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली
Answer : उत्तर प्रदेश
Q: बिहार राज्य की राजधानी है ?
(a) गया
(b) पटना
(c) दरभंगा
(d) भागलपुर
Answer : पटना
Q: बिहार राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
(a) श्री केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) मार्ग्रेट आल्वा
(d) शीला दीक्षित
Answer : श्री केशरी नाथ त्रिपाठी
Q: वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष कौन है ?
(a) अवधेश नारायण सिंह
(b) श्री अंजनी कुमार सिंह
(c) श्री अभयानन्द
(d) श्री उदय नारायण चौधरी
Answer : श्री उदय नारायण चौधरी
Q: बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेश कौन है ?
(a) दौलत राम
(b) रामकुमार शर्मा
(c) अभयानन्द
(d) रेखा मनहरलाल
Answer : अभयानन्द
Q: बिहार के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
(a) जयराम दास
(b) रेखा मनहरलाल दोषित
(c) श्री अभयानन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रेखा मनहरलाल दोषित
Q: बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
(a) अशोक कुमार चौधरी
(b) श्री के. सी. साह
(c) श्री पी. के. शाही
(d) उपरोक्त सभी
Answer : श्री के. सी. साह
Q: बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) जयराम दास
(b) श्रीकृष्ण सिंह
(c) विनोदानंद सिंह
(d) दीपनारायण सिंह
Answer : श्रीकृष्ण सिंह
Q: बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था ?
(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1933 ई. में
(d) 1930 ई. में
Answer : 1934 ई. में
Q: बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) श्री के. सी. साह
(b) जयराम दास दौलत राम
(c) अशोक कुमार चौधरी
(d) श्री अंजनी कुमार सिंह
Answer : जयराम दास दौलत राम
Q: विश्व का सबसे लम्बा सड़क “महात्मा गांधी सेतु” भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Answer : बिहार
Q: बिहार में स्थित “महात्मा गांधी सेतु” की लम्बाई कितनी है ?
(a) 4.575 किमी.
(b) 5.575 किमी.
(c) 6.545 किमी.
(d) 3.365 किमी.
Answer : 5.575 किमी.