Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी ?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Answer : इलाहाबाद बैंक
Q: बिहार में प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन चुना गया था ?
(a) अब्दुल गफूर
(b) महामाया प्रसाद सिन्हा
(c) श्री कृष्ण सिंह
(d) डॉ. जाकिर हुसैन
Answer : महामाया प्रसाद सिन्हा
Q: बिहार में सबसे बड़ा भूकम्प किस वर्ष आया था ?
(a) 1950 ई.
(b) 1928 ई.
(c) 1934 ई.
(d) 1942 ई.
Answer : 1928 ई.
Q: बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए है ?
(a) बोधगया
(b) चिरांद
(c) गोलघर
(d) पूर्णिया
Answer : चिरांद
84
Q: वास्तुकार महगोविन्द किस शासक के दरबार में था ?
(a) अशोक
(b) शिशुनाग
(c) बिम्बिसार
(d) अजातशत्रु
Answer : बिम्बिसार
Q: मगध राज्य में प्रसिद्ध चिकित्सक “जीवक” किसके शासन काल में सुशोभित था ?
(a) जरासंध
(b) बिम्बिसार
(c) बृहद्रथ
(d) अशोक
Answer : बिम्बिसार
Q: “प्रथम बौद्ध संगीति” का आयोजन कब हुआ था ?
(a) 315 ई. पू. में
(b) 115 ई. पू. में
(c) 483 ई. पू. में
(d) 227 ई. पू. में
Answer : 483 ई. पू. में
Q: किसके शासन काल में 483 ई. पू. “प्रथम बौद्ध संगीति” का आयोजन हुआ था ?
(a) शिशुनाग
(b) अजातशत्रु
(c) अशोक
(d) कालाशोक
Answer : अजातशत्रु
Q: मगध राज्य का प्रारम्भ किसने किया था ?
(a) भगवान बुद्ध ने
(b) अशोक ने
(c) बृहद्रथ ने
(d) बिम्बिसार ने
Answer : बृहद्रथ ने
Q: जरासंध के पिता का क्या नाम था ?
(a) अशोक
(b) बृहद्रथ
(c) अजातशत्रु
(d) चन्द्रगुप्त
Answer : बृहद्रथ
Q: किस शासक ने मगध राज्य को एक साम्राज्य का गौरव प्रदान किया ?
(a) बिम्बिसार ने
(b) अशोक ने
(c) चन्द्रगुप्त ने
(d) अजातशत्रु ने
Answer : बिम्बिसार ने
Q: बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे ?
(a) पटना से
(b) बोधगया से
(c) बक्सर व चिरांद से
(d) भागलपुर व दरभंगा से
Answer : बक्सर व चिरांद से
Q: बिहार में कहा से काले व लाल मृदभाड प्राप्त हुए है ?
(a) चिरांद व अन्तीचक
(b) राजगीर
(c) सोनपुर
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: बिहार में तुर्क शासन का युग शुरु कब हुआ था ?
(a) 1103 ई. में
(b) 1345 ई. में
(c) 1203 ई. में
(d) 1432 ई. में
Answer : 1203 ई. में
85
Q: इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ने बिहार पर एक सफल आक्रमण कब किया था ?
(a) 1290 ई. में
(b) 1192 ई. में
(c) 1256 ई. में
(d) 1203 ई. में
Answer : 1203 ई. में
Q: बिहार के किस स्थान पर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्त हुआ था ?
(a) चिरांद
(b) लिच्छावि
(c) राजग्रह
(d) बोधगया
Answer : बोधगया
Q: उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है ?
(a) वैशाली
(b) चिरांद (सारण)
(c) बक्सर
(d) सोनपुर
Answer : चिरांद (सारण)
Q: बिहार में किसको “बिहार शरीफ” कहते है ?
(a) वैशाली को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) उदंतपुरी को
(d) बोधगया को
Answer : उदंतपुरी को
Q: बिहार में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के विकास के प्रमुख स्तम्भ कहे जाते थे ?
(a) अंग व वैशाली
(b) मगध
(c) मिथिला
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: चांमरग्रहिणी यक्षिणी की मूर्ति मौर्य लोक कला के श्रेष्ठ प्रतिक है, यह मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई थी ?
(a) पाटलिपुत्र से
(b) बोधगया से
(c) दीदारगंज से
(d) लिच्छवि से
Answer : दीदारगंज से
Q: बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?
(a) वैशाली
(b) पाटिलपुत्र
(c) मिथिला
(d) अंग
Answer : पाटिलपुत्र
Q: बिहार में “अजगैवीनाथ मन्दिर” कहॉं स्थित है ?
(a) सोनपुर में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) बोधगया में
(d) सुल्तानगंज में
Answer : सुल्तानगंज में
Q: बिहार में स्थित प्राचीन काल में “नालन्दा विश्वविद्यालय” में भाषा का माध्यम था ?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) हिन्दी
(d) उर्दू
Answer : पाली
Q: नालन्दा विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कुलपति कौन थे ?
(a) ज्ञानचन्द्र
(b) प्रभामित्र
(c) नागार्जुन
(d) शीलभद्र
Answer : शीलभद्र
86
Q: बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय में महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से दी जाती थी ? महायान शाखा का सम्बन्ध किस धर्म से था ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) हिन्दु
(d) मुस्लिम
Answer : बौद्ध
Q: नालन्दा विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा के लिए चर्चित था ? नालन्दा किस राज्य में स्थित था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Answer : बिहार
Q: नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस काल में हुई थी ?
(a) मौर्यकाल में
(b) मध्यकाल में
(c) गुप्तकाल में
(d) मुगल काल में
Answer : गुप्तकाल में
Q: किस शासक के प्रयासों से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी ?
(a) कुमार गुप्त प्रथम
(b) अशोक
(c) हर्षवर्द्धन
(d) बिम्बिसार
Answer : कुमार गुप्त प्रथम
Q: बिहार की यात्रा करने वाला प्रथम यात्री कौन था ?
(a) ह्नेनसांग
(b) मेगस्थनीज
(c) फाह्यन
(d) इत्सिंग
Answer : मेगस्थनीज
Q: निम्न में से कौन-सा यात्री बिहार आने वाला सेल्यूकस का राजदूत था ?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज
(d) ह्नेनसांग
Answer : मेगस्थनीज
Q: चीनी यात्री “इत्सिंग” ने बिहार की यात्रा किस शताब्दी में की थी ?
(a) छठी शताब्दी
(b) पांचवी शताब्दी
(c) सातवीं शताब्दी
(d) आठवीं शताब्दी
Answer : सातवीं शताब्दी
Q: चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किसके शासन काल में सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी ?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) हर्षवर्द्धन
(d) चन्द्रगुप्त
Answer : हर्षवर्द्धन
Q: बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय की अधिक जानकारी मिलती है ?
(a) मेगस्थनीज के विवरण से
(b) फाह्यान व ह्नेनसांग के विवरण से
(c) चन्द्रपाल के विवरण में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : फाह्यान व ह्नेनसांग के विवरण से
Q: बिहार में पुरातात्विक संग्रहालय, नालन्दा की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1916 ई. में
(b) 1919 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1918 ई. में
Answer : 1917 ई. में
87
Q: वैशाली में पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1932 ई. में
(c) 1945 ई. में
(d) 1967 ई. में
Answer : 1945 ई. में
Q: बोधगया में पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1955 ई. में
(b) 1956 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1954 ई. में
Answer : 1956 ई. में
Q: बिहार राज्य में चन्द्रभारी संग्रहालय, दरभंगा की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1959 ई.
(b) 1960 ई.
(c) 1957 ई
(d) 1958 ई.
Answer : 1957 ई
Q: बिहार में “गया संग्रहालय” की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1969 ई.
(b) 1971 ई.
(c) 1972 ई.
(d) 1970 ई.
Answer : 1970 ई.
Q: बिहार राज्य में “नवादा संग्रहालय” की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1974 ई.
(b) 1977 ई.
(c) 1976 ई.
(d) 1975 ई.
Answer : 1974 ई.
Q: बिहार में “पटना संग्रहालय” की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1910 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1911 ई. में
Answer : 1915 ई. में
Q: प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है ?
(a) नवादा संग्रहालय से
(b) चन्द्रभारी संग्रहालय से
(c) पटना संग्रहालय से
(d) गया संग्रहालय से
Answer : पटना संग्रहालय से
Q: बिहार में बुद्ध की ताम्रमूर्ति कहॉं से प्राप्त हुई थी ?
(a) दीदारगंज (पटना)
(b) वैशाली से
(c) सुल्तानगंग (भागलपुर) से
(d) बोधगया से
Answer : सुल्तानगंग (भागलपुर) से
Q: “थंका चित्रशैली” के 109 चित्र बिहार राज्य के किस संग्रहालय में सुरक्षित है ?
(a) नवादा संग्रहालय, नवादा
(b) पुरातात्विक संग्रहालय नालन्दा
(c) गया संग्रहालय, गया
(d) पटना संग्रहालय, पटना
Answer : पटना संग्रहालय, पटना
Q: बिहार की “चक्रवर्ती देवी” किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी ?
(a) मधुबनी पेंटिंग
(b) पटना शैली
(c) मंजूषा शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : मंजूषा शैली
88
Q: बिहार में प्राकृत एवं जैनशास्त्र शोध संस्थान स्थित है ?
(a) पटना
(b) उन्नकस
(c) दरभंगा
(d) वैशाली
Answer : पटना