Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार के किस महाकवि के काल में नचारी राग के गीत घर-घर गाये जाते थे ?
(a) रामधारी सिंह “दिनकार”
(b) महाकवि विद्यापति
(c) केदारनाथ मिश्र “प्रभात”
(d) नगार्जुन
Answer : महाकवि विद्यापति
Q: बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में “लगनी राग” किस समय गाये जाते थे ?
(a) मुंडन संस्कार
(b) विवाह के समय
(c) अंतिम संस्कार
(d) उपरोक्त सभी
Answer : विवाह के समय
Q: बिहार में “फाग राग” के गीतों की रचना किसने की थी ?
(a) कवि विद्यापति ने
(b) नवलकिशोर सिंह ने
(c) बुकानन ने
(d) रजाशाह ने
Answer : नवलकिशोर सिंह ने
Q: फागन के महिने में गाये जाने वाले गीतों को कहा जाता है ?
(a) फाग राग
(b) होली राग
(c) फगुआ
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
81
Q: बिहार के किस जिले में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु का निर्माण किया गया है ?
(a) पटना
(b) बक्सर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) भागलपुर
Answer : मुजफ्फरपुर
Q: बिहार में किस वर्ष बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है ?
(a) 2003 में
(b) 2005 में
(c) 2007 में
(d) 2001 में
Answer : 2001 में
Q: रेल मंत्रालय ने बिहार राज्य के कितने रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकास के लिए चुने है ?
(a) 7 स्टेशन
(b) 9 स्टेशन
(c) 2 स्टेशन
(d) 5 स्टेशन
Answer : 9 स्टेशन
Q: रेल मंत्रालय द्वारा बिहार का कौन-सा स्टेशन “आदर्श स्टेशन” में शामिल नहीं है ?
(a) गया
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) दानापुर
Answer : भागलपुर
Q: बिहार राज्य के वह रेलवे स्टेशन जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा “आदर्श स्टेशन” में शामिल किया गया है ?
(a) दानापुर व पटना
(b) गया, बक्सर व आरा
(c) सोन, नवादा व नालन्दा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Answer : बिहार
Q: बिहार के किस जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की मदद से “लीची अनुसंधान केन्द्र” स्थापित किया जाएगा ? पटना दरभंगा मुजफ्फरपुर ब्क्सर
(a) दरभंगा
(b) मुजफ्फरपुर
(c) ब्क्सर
(d) पटना
Answer : मुजफ्फरपुर
Q: भारत में लीची का सर्वाधिक उत्पादन बिहार के किस जिले में होता है ?
(a) पटना
(b) सारण
(c) मुजफ्फरपुर
(d) भागलपुर
Answer : मुजफ्फरपुर
Q: बिहार में पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था ?
(a) 12 जनवरी, 2001 को
(b) 16 अगस्त, 2005 को
(c) 19 जून, 2002 को
(d) 30 मार्च, 2004 को
Answer : 19 जून, 2002 को
Q: बिहार राज्य के किस जिले को साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर “सत्येन मित्रा साक्षरता” पुरस्कार के लिए चुना गया ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) पटना
Answer : मुजफ्फरपुर
82
Q: बिहार निवासी बिस्मिल्ला खान के बारे में सही कथन है ?
(a) बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित है
(b) भारतरत्न से सम्मानित है
(c) शहनाई वादन में श्रेष्ठतम
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: बिहार में “जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान” किस शहर में है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
Answer : पटना
Q: बिहार में अति निर्धन वर्गों के लिए “जीविका” परियोजना किसकी सहायता से प्रारम्भ की गई है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) एशिया बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विश्व बैंक
Q: अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?
(a) रवि स्वरूप धवन
(b) रणधीर वर्मा
(c) दीपक कुमार सेन
(d) राजेश बालिया
Answer : रणधीर वर्मा
Q: बिहार का पहला हरिजन मुख्यमंत्री था ?
(a) किसन वर्मा
(b) कान्हीराम
(c) रामदेव
(d) भोला पासवान शास्त्री
Answer : भोला पासवान शास्त्री
Q: बिहार राज्य में सर्वाधिक गंधक का उत्पादन किस जिले से होता है ?
(a) किशनगंज
(b) रोहतास
(c) भागलपुर
(d) पटना
Answer : रोहतास
Q: बिहार में किसने “फाग राग का सृजन किया था ?
(a) रजा शाह
(b) महाराजा नवलकिशोर सिंह
(c) महाकवि विद्यापति
(d) मीर कासिम
Answer : महाराजा नवलकिशोर सिंह
Q: भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) पावापुरी
(b) राजगीर
(c) पूर्णिया
(d) मनेर
Answer : पावापुरी
Q: बिहार में किस स्थान पर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था ?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) पावापुरी
(d) बोधगया
Answer : वैशाली
Q: दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला पहला बिहारी था ?
(a) कुंवर सिंह
(b) शेरशाह सूरी
(c) बिम्बिसार
(d) अशोक
Answer : शेरशाह सूरी
83
Q: ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला बिहार पहला व्यक्ति कौन है ?
(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) डॉ. रामधारी सिंह
(c) रणधीर वर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : डॉ. रामधारी सिंह
Q: बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया था ?
(a) चम्पारण
(b) वैशाली
(c) पटना
(d) पाटलिपुत्र
Answer : चम्पारण
Q: बिहार राज्य में कौन-सी भाषा प्रचलित नहीं है ?
(a) मैथिली
(b) मगधी
(c) अवधी
(d) भोजपुरी
Answer : अवधी
Q: बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है ?
(a) अति उच्च
(b) मध्यम
(c) उच्च
(d) निम्न
Answer : मध्यम
Q: बिहार में पहला दूरदर्शन केन्द्र कब स्थापित हुआ था ?
(a) 1978 ई.
(b) 1975 ई.
(c) 1982 ई.
(d) 1912 ई.
Answer : 1978 ई.
Q: बिहार के किस शहर में पहला दूरदर्शन केन्द्र स्थापित हुआ था ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) सहरसा
(d) भागलपुर
Answer : मुजफ्फरपुर