Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) रातरंगीणी
(c) हिस्टोरिका
(d) इण्डिका
Answer : इण्डिका
Q: अशोक की राजधानी कहा थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वाराणसी
(c) साँची
(d) उज्जयिनी
Answer : पाटलिपुत्र
Q: अशोक के समय मोर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है, प्राशी या प्राची प्रांत की राजधानी कहा थी?
(a) उज्जयिनी
(b) तक्षशिला
(c) तोसली
(d) पाटलीपुत्र
Answer : पाटलीपुत्र
79
Q: बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप किया था?
(a) आजीविको ने
(b) थारुओ ने
(c) जैनों ने
(d) तांत्रिको ने
Answer : आजीविको ने
Q: मोर्य साम्राज्य के उपरान्त मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था?
(a) मोखरी वंश
(b) शुंग वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) गुप्त वंश
Answer : शुंग वंश
Q: नालंदा विश्वविधालय किसलिए प्रसिद्ध था?
(a) चिकित्सा
(b) तर्कशास्त्र
(c) बोद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान
Answer : बोद्ध धर्म दर्शन
Q: शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार किस स्थान से प्राप्त होते है?
(a) वैशाली
(b) समस्तीपुर
(c) बोध गया
(d) पटना
Answer : बोध गया
Q: कण्व वंश की राजधानी कहा थी?
(a) विदिशा
(b) पाटलिपुत्र
(c) तक्षशिला
(d) प्रतिष्ठान
Answer : पाटलिपुत्र
Q: नदं वंश का संस्थापक कोन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) घनानंद
(c) मुंड
(d) बिम्बिसार
Answer : महापद्मनन्द
Q: अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) चंपारण
(d) नालंदा
Answer : चंपारण
Q: मोखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?
(a) शंकरगुप्त
(b) दामोदरगुप्त
(c) माधवगुप्त
(d) महासेनगुप्त
Answer : दामोदरगुप्त
Q: बिम्बिसार ने ब्र्ह्मादत को पराजित कर कोनसा राज्य जीता?
(a) अंग
(b) मद्र देश
(c) वज्जी
(d) अवंति
Answer : अंग
Q: किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है?
(a) गुजर्रा का लघुस्तम्भ
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(c) प्रयाग स्तम्भ
(d) भाब्रू स्तंभ
Answer : भाब्रू स्तंभ
80
Q: इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) मध्यप्रदेश
Answer : बिहार
Q: बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(a) दिवाली के त्यौहार पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) अन्तिम संस्कार के समय
(d) जन्मोत्सव पर
Answer : विवाह के अवसर पर
Q: “सदाकत आश्रम” किस राजनेता से संबन्धित है ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Answer : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q: “नचारी राग” व लगनी राग” का सृजन किसने किया था ?
(a) रजाशाह
(b) कवि विद्यापति
(c) बुकानन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कवि विद्यापति
Q: प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?
(a) गौत्तम
(b) याज्ञवलक्य
(c) ऋषि भृगु
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q: प्रख्यात कवि विद्यापति कहॉं निवासी थे ?
(a) मनेर
(b) वैशाली
(c) मिथिला
(d) पूर्णिया
Answer : मिथिला