Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार के गया जिले के अफ़सढ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
(a) परवर्ती गुप्त वंश
(b) कण्व वंश
(c) पाल वंश
(d) मोर्य वंश
Answer : परवर्ती गुप्त वंश
74
Q: पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल किसका बना था?
(a) ईटो का
(b) पत्थर का
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का
Answer : लकड़ी का
Q: महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी?
(a) मल्ल
(b) शाक्य
(c) कोलिय
(d) वज्जि
Answer : मल्ल
Q: किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कूटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था?
(a) वसुमित्र
(b) अग्निमित्र
(c) पुष्यमित्र
(d) देवभूति
Answer : पुष्यमित्र
Q: मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था?
(a) सिमुक ने
(b) अग्निमित्र ने
(c) पुष्यमित्र ने
(d) वासुदेव ने
Answer : पुष्यमित्र ने
Q: पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है?
(a) डाईमेक्स ने
(b) मेगास्थनीज ने
(c) चाणक्य ने
(d) जस्टिन ने
Answer : मेगास्थनीज ने
Q: शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ?
(a) कुषाण वंश
(b) लिच्छवी
(c) कण्व वंश
(d) गुप्त वंश
Answer : कण्व वंश
Q: कण्व वंश का संस्थापक कोन था?
(a) देवभूति
(b) पुष्यमित्र
(c) अग्निमित्र
(d) वासुदेव
Answer : वासुदेव
Q: कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी?
(a) आंध्र सातवाहनो ने
(b) गुप्तो ने
(c) कुषाणों ने
(d) शंको ने
Answer : आंध्र सातवाहनो ने
Q: वज्जि संघ के लिच्छवीयो को पराजित करने वाला मगध का शासक कोन था?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) नागदशक
(d) कालाशोक
Answer : अजातशत्रु
Q: राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) शिशुनाग
Answer : अजातशत्रु
75
Q: चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था?
(a) 6 माह
(b) 1 साल
(c) 3 साल
(d) 14 माह
Answer : 3 साल
Q: हर्यक वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) उदयिन
(b) नागदशक
(c) अनिरुद्ध
(d) अजातशत्रु
Answer : नागदशक
Q: मोर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी कहा से प्राप्त हुई है?
(a) दीदारगंज में
(b) वैशाली में
(c) बसाढ़ में
(d) सारनाथ में
Answer : दीदारगंज में
Q: मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
(a) माधव गुप्त
(b) महासेन गुप्त
(c) कृष्ण गुप्त
(d) आदित्य सेन
Answer : आदित्य सेन
Q: तृतीय बोद्ध संगीति का आयोजन कहा हुआ था?
(a) राजगृह
(b) वैशाली
(c) कुंडलवन
(d) पाटलिपुत्र
Answer : पाटलिपुत्र
Q: चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था?
(a) 405 ई. में
(b) 635 ई. में
(c) 673 ई. में
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Answer : 673 ई. में
Q: कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बुद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया जाता था?
(a) वसुदेव
(b) वसुमित्र
(c) पाशर्व
(d) अश्वघोष
Answer : अश्वघोष
Q: मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कोन था?
(a) कृष्णगुप्त
(b) हर्षगुप्त
(c) माधवगुप्त
(d) जीवित गुप्त
Answer : कृष्णगुप्त
Q: शुंग वंश की राजधानी कहा थी?
(a) वैशाली
(b) राजगृह
(c) अंग
(d) पाटलिपुत्र
Answer : पाटलिपुत्र
Q: चन्द्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था?
(a) 318 ई.
(b) 320 ई.
(c) 320 ई. पु.
(d) 300 ई.
Answer : 320 ई.
76
Q: अर्थशास्त्र के लेखक कोन है?
(a) कोटिल्य
(b) कालिदास
(c) भवभूति
(d) मिलिन्द
Answer : कोटिल्य
Q: किस राजा ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम मगध की राजधानी बनाया?
(a) उदयिन
(b) बिम्बिसार
(c) नागदशक
(d) अजातशत्रु
Answer : उदयिन
Q: अथर्ववेद में व्रात्य शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगो के लिए किया गया है?
(a) विदेह
(b) मगध
(c) वज्जि
(d) अंग
Answer : मगध
Q: कोनसा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नही था?
(a) अंग
(b) वज्जि
(c) वत्स
(d) मगध
Answer : वत्स
Q: प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है?
(a) मगध को
(b) अवन्ती को
(c) वज्जि को
(d) वत्स को
Answer : मगध को
Q: बिहार का कोनसा राज्य उतरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
(a) मगध
(b) अंग
(c) बंग
(d) विदेह
Answer : विदेह
Q: किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुन: राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही?
(a) अजातशत्रु
(b) घनानंद
(c) कालाशोक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : कालाशोक