Bihar GK in Hindi || बिहार सामान्य ज्ञान GK
Q: कहा से प्राप्त स्तम्भों पर अशोक का कोई अभिलेख नही है?
(a) रामपुरवा
(b) सहसराम
(c) नंदनगढ़
(d) अरेराज
Answer : रामपुरवा
Q: निम्नलिखित किस स्थान अर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए है?
(a) चिरांद
(b) नालंदा
(c) चोसा
(d) चम्पारण
Answer : चिरांद
Q: विश्व शांति स्तूप कहा स्थित है?
(a) बोधगया में
(b) राजगीर में
(c) पटना में
(d) वैशाली में
Answer : राजगीर में
Q: निम्न में से कोनसा स्थल राजगीर में स्थित नही है?
(a) विश्व शांति स्तूप
(b) मलिक बया का मकबरा
(c) मनियार मठ
(d) वेणुवन
Answer : मलिक बया का मकबरा
Q: बिहार के पटना में क्या स्थित नही है?
(a) संजय गांधी जेविक उद्यान
(b) तारामंडल
(c) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
(d) रोपवे
Answer : रोपवे
Q: गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) सोन नदी
(b) फ्लुग नदी
(c) गंडक नदी
(d) कोसी नदी
Answer : फ्लुग नदी
Q: राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
(a) जरासंध का अखारा
(b) गृधकूट पर्वत
(c) मखदूम साहब का हुजरा
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित जल मन्दिर का सम्बन्ध किससे है?
(a) हिन्दू धर्म से
(b) मुस्लिम धर्म से
(c) जैन धर्म से
(d) ईसाई धर्म से
Answer : जैन धर्म से
3
Q: बोधगया के स्मारकों में कोन नही है?
(a) वज्रासन
(b) अनिमेषलोचन
(c) रत्नाकर चेत्य एवं चक्रमण
(d) हरिश्चन्द्र मन्दिर
Answer : हरिश्चन्द्र मन्दिर
Q: बोध गया में महाबोधि मंदिर कहा बनाया गया था?
(a) गोतम बुद्ध पैदा हुए थे
(b) गोतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(c) गोतम बुद्धने स्नान किया था
(d) गोतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Answer : गोतम बुद्धने स्नान किया था
Q: निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सबंध रहा है?
(a) बोधगया
(b) राजगीर
(c) वैशाली
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: गोतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहा हुआ था?
(a) बोध गया में
(b) ज्रिम्भिक ग्राम में
(c) कुशीनारा में
(d) सारनाथ में
Answer : बोध गया में
Q: गोतम बुद्ध को कहा कोडीन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
(a) उरुवेला
(b) वैशाली
(c) पाटलिपुत्र
(d) सारनाथ
Answer : सारनाथ
Q: जैन धर्म के 12 वे तीर्थकर व्सुपुज्य की जन्म स्थली कहा थी?
(a) गया
(b) पटना
(c) चम्पा
(d) वैशाली
Answer : चम्पा
Q: निम्न में से कोनसामहाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नही था?
(a) अंग
(b) वज्जि
(c) वत्स
(d) मगध
Answer : वत्स
Q: बिहार का कोनसा राज्य उतरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
(a) मगध
(b) अंग
(c) वज्जि
(d) विदेह
Answer : मगध
Q: बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था?
(a) व्यापार का विस्तार
(b) लोहे का उपयोग
(c) साम्राज्य विस्तार
(d) कृषि का विस्तार
Answer : लोहे का उपयोग
Q: बिहार राज्य में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?
(a) ऋग्वेदिक काल
(b) महाजनपद काल
(c) उतर वैदिक काल
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उतर वैदिक काल
Q: बिहार में चिरांद एवं चेचर से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) मध्य प्रस्तर
(b) पूर्व प्रस्तर
(c) मध्यवर्ती प्रस्तर
(d) नव प्रस्तर
Answer : पूर्व प्रस्तर
Q: बिहार में आदिमानव के उपस्थित के आरम्भिक साक्ष्य किस युग के है?
(a) हडप्पा
(b) पूर्व प्रस्तर युग
(c) मध्य प्रस्तर युग
(d) नव प्रस्तर युग
Answer : हडप्पा
Q: मुल्ला बहबहानी कहा का यात्री था?
(a) अरब का
(b) ईरान का
(c) इराक का
(d) ग्रीक का
Answer : ईरान का
Q: सियर-उल-मुताखरिन की रचना किसने की थी?
(a) गुलाम हुसेन तबतबाई
(b) रिज्कुलाह
(c) अब्बास सरवानी
(d) इनमे से कोई नही
Answer : गुलाम हुसेन तबतबाई
Q: बिहार से प्राप्त मोर्य अभिलेखो की लिपि है?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) अरमाइक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : ब्राह्मी
Q: पुरातत्ववेता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?
(a) केसरिया स्तूप
(b) लोरिया अरेराज का अशोक स्तम्भ
(c) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: नालंदा में स्थित बड़ागावं का पता किसने लगाया था?
(a) स्मिथ
(b) कनिघम
(c) ह्वीलर
(d) मैकेंजी
Answer : कनिघम
Q: बिहार में मोर्यकालीन अभिलेख कहा से मिले है?
(a) लोरिया अरेराज
(b) लोरिया नंदनगढ़
(c) रामपुरवा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले है?
(a) चिरांद
(b) चेचर
(c) मनेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : चिरांद