Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहां किया था?
(a) राजगीर में
(b) वैशाली में
(c) नालंदा में
(d) बोधगया में
Answer : बोधगया में
Q: भारत भ्रमण पर आए ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तो में किया है?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) मुंगेर
(d) भागलपुर
Answer : पाटलिपुत्र
Q: नालंदा विश्वविधालय का संस्थापक कोन था?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) रामगुप्त
(c) स्कन्दगुप्त
(d) कुमारगुप्त
Answer : कुमारगुप्त
Q: बिहार में बोद्ध विहार का प्राचीनतम केंद्र कहा था?
(a) नालंदा
(b) विक्रमशिला
(c) ओद्तपूरी
(d) पाटलिपुत्र
Answer : नालंदा
Q: पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तांत में मिलता है?
(a) स्ट्रेबो
(b) फाहियान
(c) मेगास्थनीज
(d) ह्वेनसांग
Answer : मेगास्थनीज
68
Q: सिकंदर के आक्रमण के समय मगध का शासक कोन था?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) घनानंद
(c) महापद्मनंद
(d) शिशुनाग
Answer : घनानंद
Q: कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था?
(a) अंग एवं मगध
(b) विदेह एवं शाक्य
(c) अंग एवं विदेह
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अंग एवं मगध
Q: कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरान्त सम्भवतः मगध पर शासन किसका था?
(a) सातवाहनो का
(b) लिच्छवियो का
(c) चेदियो का
(d) वत्सो का
Answer : लिच्छवियो का
Q: मगध साम्राज्य के काल में कोनसी लिपि प्रचलित थी?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) नागरी
(d) अरमाइक
Answer : ब्राह्मी
Q: मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था?
(a) 311 ई.पु. में
(b) 315 ई.पु. में
(c) 320 ई.पु. में
(d) 305 ई.पु. में
Answer : 315 ई.पु. में
Q: मोर्य साम्राज्य की राजधानी कहा थी?
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) कन्नोज
(d) वैशाली
Answer : पाटलिपुत्र
Q: मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने मोखरी शासक को पराजित किया था?
(a) कृष्ण गुप्त
(b) कुमार गुप्त – III
(c) दामोदर गुप्त
(d) माधव गुप्त
Answer : कुमार गुप्त – III
Q: वज्जि संघ की राजधानी कहा थी?
(a) वैशाली
(b) मुजफ्फरपुर
(c) कुण्डग्राम
(d) मिथिला
Answer : वैशाली
Q: श्रुति एवं किवदंती के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कोनसे थे?
(a) मगध व विदेह
(b) अंग व लिच्छवी
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मगध व विदेह
Q: किससे मुक्ति दिलाने के कारण चन्द्रगुप्त मोर्य को भारत का मुक्तिदाता कहा जाता है?
(a) ईरानियो से
(b) यूनानियो से
(c) शंको से
(d) युचियो से
Answer : यूनानियो से
69
Q: बिहार में चिरांद एवं चेचर से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए है?
(a) मध्य प्रस्तर युग
(b) पूर्व प्रस्तर युग
(c) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
(d) नव प्रस्तर युग
Answer : नव प्रस्तर युग
Q: बिहार के किन क्षेत्रो में अंग महाजनपद स्थित था?
(a) पटना एवं ग्या
(b) मुजफ्फरपुर एवं दिल्ली
(c) भागलपुर एवं मुंगेर
(d) सारण एवं चंपारण
Answer : भागलपुर एवं मुंगेर
Q: मोर्य साम्राज्य का केंद्रीय न्यायालय कहा स्थित है?
(a) पाटलिपुत्र में
(b) सुवर्णगिरी में
(c) अवंति में
(d) वैशाली में
Answer : पाटलिपुत्र में
Q: चन्द्रगुप्त मोर्य के उपरान्त मोर्य साम्राज्य का शासक कोन बना था?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) तीवर
(d) बिंदुसार
Answer : बिंदुसार
Q: बिहार में स्थित कोनसा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?
(a) मगध
(b) वज्जि
(c) अंग
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : वज्जि
Q: प्रथम बोद्ध संगीती का आयोजन कहा हुआ?
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) वैशाली
(d) कुंडलवन
Answer : राजगृह