Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: पावापुरी का सम्बन्ध किससे है?
(a) भगवान महावीर की जन्म स्थली
(b) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
(c) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र
(d) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
Answer : भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
Q: गुप्तकालीन मुहरे कहा से प्राप्त हुई है?
(a) राजगीर से
(b) वैशाली में
(c) सासाराम में
(d) मुंगेर में
Answer : सासाराम में
Q: नंद वंश की स्थापना किसने की थी?
(a) महापद्मनन्द ने
(b) काकवर्ण ने
(c) घनानंद ने
(d) नागदशक ने
Answer : महापद्मनन्द ने
Q: चीनी यात्रा इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था?
(a) 405 ई. में
(b) 635 ई. में
(c) 673 ई. में
(d) 690 ई. में
Answer : 673 ई. में
Q: पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उतराधिकारी था वह किस वंश से सम्बन्धित था?
(a) हर्यक वंश
(b) शिशुनाग वंश
(c) नन्द वंश
(d) पाल वंश
Answer : हर्यक वंश
Q: तृतीय बोद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
(a) 251 ई.पु.
(b) 269 ई.पु.
(c) 234 ई.पु.
(d) 270 ई.पु.
Answer : 251 ई.पु.
Q: द्वितीय बोद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह
(d) कुण्डलवन
Answer : वैशाली
Q: बिहार में आदिमानव के उपस्थित के आरम्भिक साक्ष्य किस युग के है?
(a) पूर्व प्रस्तर युग
(b) मध्य प्रस्तर युग
(c) नव प्रस्तर युग
(d) हडप्पा युग
Answer : पूर्व प्रस्तर युग
65
Q: गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?
(a) जीवितगुप्त
(b) दशरथ
(c) कुमारगुप्त
(d) अशोक
Answer : दशरथ
Q: पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था?
(a) 185 ई. पु. में
(b) 158 ई. पु.
(c) 185 ई.
(d) 158 ई.
Answer : 185 ई. पु. में
Q: पुष्यमित्र शुंग का शासन कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 185 ई. पु.
(b) 158 ई. पु.
(c) 158 ई.
(d) 185 ई.
Answer : 185 ई. पु.
Q: जैन तीर्थकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
(a) गया नगरी
(b) चम्पा नगरी
(c) वैशाली नगरी
(d) पटना नगरी
Answer : चम्पा नगरी
Q: मगध की कोनसी राजधानी पहाडियों से घिरी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) चम्पा
(d) राजगीर
Answer : राजगीर
Q: महागोविंद नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
(a) चम्पा राजधानी का
(b) राजगृह राजधानी का
(c) पाटलिपुत्र राजधानी का
(d) वैशाली राजधानी का
Answer : राजगृह राजधानी का
Q: प्राचीन विश्वविधालयो में से बिहार में कोन स्थित थे?
(a) विक्रमशिला
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) अ व् ब दोनों
Answer : अ व् ब दोनों
Q: जैन तीर्थकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) चम्पा
(b) राजगीर
(c) कुम्हरार
(d) कुण्डग्राम
Answer : कुण्डग्राम
Q: मगध की आरम्भिक राजधानी कोनसी थी?
(a) राजगीर
(b) पाटलिपुत्र
(c) पाटलिग्राम
(d) चम्पा
Answer : राजगीर
Q: भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) वैशाली को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) पावापुरी को
(d) बोधगया को
Answer : पाटलिपुत्र को
66
Q: जरासंघ की राजधानी कहां थी?
(a) मधेपुरा
(b) बांका
(c) जमुई
(d) राजगृह
Answer : राजगृह
Q: पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?
(a) 455 ई. पु.
(b) 555 ई. पु.
(c) 355 ई. पु.
(d) 255 ई. पु.
Answer : 455 ई. पु.
Q: किस मोर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : अशोक
Q: बिहार के किस स्थान से मोर्यकाल में बने जैन तीर्थकरो की प्रतिमा प्राप्त हुई है?
(a) सोनपुर
(b) लोहानीपुर
(c) बसाढ़
(d) चिरांद
Answer : लोहानीपुर
Q: किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है?
(a) बोधगया
(b) वैशाली
(c) राजगीर
(d) ये सभी
Answer : ये सभी
Q: किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियाँ में आजीवको के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) दशरथ
(c) अशोक
(d) बिंदुसार
Answer : अशोक
Q: चन्द्रगुप्त मोर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?
(a) चाणक्य
(b) घनानंद
(c) मेगास्थनीज
(d) सेल्यूकस
Answer : चाणक्य
Q: अंग महाजनपद की राजधानी कहा थी?
(a) गया
(b) गिरिव्रज
(c) वैशाली
(d) चम्पा
Answer : चम्पा
Q: मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ?
(a) 315 ई.पु. में
(b) 305 ई.पु. में
(c) 311 ई.पु. में
(d) 320 ई.पु. में
Answer : 315 ई.पु. में
Q: तृतीय बोद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) मोग्गालिपुत तिस्स
(b) महाकस्य्प
(c) वसुमित्र
(d) इनमे से कोई नही
Answer : मोग्गालिपुत तिस्स
67
Q: मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
(a) राजगीर
(b) पाटलिपुत्र
(c) ग्या
(d) चम्पा
Answer : राजगीर
Q: चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविधालय में अध्ययन किया था?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) विक्रमशिला
(d) मगध
Answer : नालंदा
Q: ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष मे की?
(a) 635 ई.
(b) 636 ई.
(c) 637 ई.
(d) 638 ई.
Answer : 635 ई.
Q: बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुचाने वाला शासक कोन था?
(a) ग्रहवर्मन
(b) हर्षवर्धन
(c) शशांक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : शशांक
Q: नंद वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) मुण्ड
(c) घनानंद
(d) कालाशोक
Answer : घनानंद