Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटो के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?
(a) मिथिला वंश
(b) मल्ल वंश
(c) कोइलवर वंश
(d) आइनवारा वंश
Answer : आइनवारा वंश
Q: दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुलतान कोन था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : मोहम्मद बिन तुगलक
Q: निम्न में से कोन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नही रहा था?
(a) तुगान खां
(b) सैफुद्दीन ऐबक
(c) हातिम खां
(d) मुबारिज खां
Answer : मुबारिज खां
Q: कर्नाट वंश का अंतिम शासक कोन था?
(a) शिव वंश
(b) हरी सिंह
(c) नरसिंह सिंह
(d) शक्ति सिंह
Answer : हरी सिंह
Q: शेरशाह को शेर खां की उपाधि किसने दी थी?
(a) मुहम्मद नुहानी ने
(b) हसन खां ने
(c) दरिया खां नुहानी ने
(d) इस्लाम शाह ने
Answer : मुहम्मद नुहानी ने
55
Q: बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था?
(a) 1590 ई.
(b) 1595 ई.
(c) 1596 ई.
(d) 1599 ई.
Answer : 1590 ई.
Q: राजा मान सिंह को बिहार प्रान्त का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था?
(a) ओरंगजेब
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Answer : अकबर
Q: इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था?
(a) मलिक अलाउद्दीन जानी
(b) दोलतशाह खिलजी
(c) ह्स्मुद्दीन इवाज खिलजी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : ह्स्मुद्दीन इवाज खिलजी
Q: सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?
(a) शेरशाह सूरी
(b) हसन खां सुर
(c) इस्लाम शाह
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरीसिंह देव को पराजित करने वाला सुलतान कोन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक
Answer : गयासुद्दीन तुगलक
Q: किस प्रकार की भूमि को अप्रहत कहा जाता है?
(a) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(b) सिंचित भूमि
(c) घने जंगल वाली भूमि
(d) जोती हुई भूमि
Answer : बिना जोती हुई जंगली भूमि
Q: कलिंग नरेश खारवेल का सम्बन्ध था?
(a) महामेघवाहन वंश से
(b) चेदि वंश से
(c) सातवाहन वंश से
(d) रठ भोजक वंश से
Answer : महामेघवाहन वंश से
Q: चीनी यात्री सुंगयुंन ने भारत यात्रा की थी?
(a) 515 ई. से 520 ई.
(b) 525 ई. से 529 ई.
(c) 545 ई. से 552 ई.
(d) 592 ई. से 597 ई.
Answer : 515 ई. से 520 ई.
Q: बराबर पर्वत-श्रृंखला स्थिर गोरथगिरी किसके द्वारा विजित की गई?
(a) राजराज चोल
(b) खारवेल
(c) मिन्नांडर
(d) पुष्यमित्र शुंग
Answer : खारवेल
Q: महावंश के अनुसार बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बेठा था?
(a) 15 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Answer : 15 वर्ष
56
Q: प्रद्योत कहाँ का राजा था?
(a) काशी
(b) कोशल
(c) मगध
(d) अवंति
Answer : अवंति
Q: जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहा स्थित है?
(a) मनेर
(b) राजगीर
(c) पावापुरी
(d) जालान फोर्ट
Answer : पावापुरी
Q: प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
(a) चन्द्रगुप्त – I
(b) चन्द्रगुप्त – II
(c) रामगुप्त
(d) श्रीगुप्त
Answer : चन्द्रगुप्त – II
Q: अशोक के धम्म का मूल संदेश क्या है?
(a) राजा के प्रति वफादारी
(b) शान्ति एवं अहिंसा
(c) धार्मिक सहनशीलता
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q: त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
(a) जैन
(b) हिन्दू
(c) पारसी
(d) बोद्ध
Answer : बोद्ध
Q: कोटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
(a) आर्थिक सम्बन्ध
(b) शासनकाल के सिद्धांत और अभ्यास
(c) विदेश निति
(d) धन संचय
Answer : शासनकाल के सिद्धांत और अभ्यास
Q: मेगस्थनीज दूत था?
(a) सेल्यूकस का
(b) सिकंदर का
(c) डेरियस का
(d) यूनानियो को
Answer : सेल्यूकस का
Q: निम्नलिखित में से कोन सही सुमेलित है?
(a) जीवितगुप्त — देवबर्नाक अभिलेख
(b) राजा बलपुत्र देव — पाटलिपुत्र
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक — पटना
(d) सिकंदर लोदी — रोहतासगढ़
Answer : जीवितगुप्त — देवबर्नाक अभिलेख
Q: बिहार में चामरग्राही यक्षिणी की मूर्ति जो पटना संग्रालय में सुरक्षित है किस स्थान से प्राप्त हुई है?
(a) दीदारगंज से
(b) सुल्तानगंज से
(c) राजगृह से
(d) वैशाली से
Answer : दीदारगंज से