Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार में किसके समय में पंजी प्रबंध का विकास हुआ था?
(a) कर्नाट शासक
(b) तुर्क शासक
(c) गह्ढवाल शासक
(d) उज्जैनी शासक
Answer : कर्नाट शासक
52
Q: भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कोन नही थे?
(a) दुर्लभ देव
(b) राजा राम शाही
(c) सोमराज
(d) सहसबल
Answer : सहसबल
Q: बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया?
(a) मुगलों ने
(b) मोर्यो ने
(c) अंग्रेजो ने
(d) तुर्कों ने
Answer : तुर्कों ने
Q: बहार खां लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?
(a) 1522
(b) 1533
(c) 1534
(d) 1535
Answer : 1522
Q: कर्नाट वंश का पूर्णतः अंत कब हुआ था?
(a) 1378 ई.तक
(b) 1350 ई.तक
(c) 1355 ई.तक
(d) 1360 ई.तक
Answer : 1378 ई.तक
Q: मिथिला के कर्नाट शासको की राजधानी कहाँ थी?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) तिरहुत
(d) सिमरावगढ़
Answer : सिमरावगढ़
Q: किस वर्ष शाहजहा ने अपने विशस्त अब्दुला खान बहादुर फिरोजजंग को बिहार का गवर्नर नियुक्त किया था?
(a) 1630 ई.
(b) 1632 ई.
(c) 1635 ई.
(d) 1640 ई.
Answer : 1632 ई.
Q: बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
(a) मुग़ल
(b) तुगलक
(c) खलजी
(d) गुलाम वंश
Answer : तुगलक
Q: बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहा
(d) ओरंगजेब
Answer : शाहजहा
Q: कर्नाट वंश का संस्थापक कोन था?
(a) नरसिंह गुप्त
(b) नान्यदेव
(c) उदयिन
(d) कालाशोक
Answer : नान्यदेव
Q: बेनीबन अभिलेख निम्नलिखित में किस शासक का है?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) शेरशाह
(c) हुमायु
(d) अकबर
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक
53
Q: इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कोन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?
(a) हसन खां सूरी
(b) बहार खां लोहानी
(c) अब्बास खान सरवानी
(d) दरिया खाँ नुहानी
Answer : दरिया खाँ नुहानी
Q: ओरंगजेब ने किस वर्ष अपने पोत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) 1665 ई.
(b) 1695 ई.
(c) 1705 ई.
(d) 1702 ई.
Answer : 1702 ई.
Q: बिहार के सबसे पहले सूफी संत कोन थे?
(a) इमाम ताज फकीह
(b) सालार मसूद गाजी
(c) दरिया साहेब
(d) शफुर्द्दीन याह्या मनेरी
Answer : इमाम ताज फकीह
Q: नालंदा विश्वविधालय को किसने ध्वस्त किया था?
(a) महमूद गजनी
(b) मोहम्मद गोरी
(c) बाबर
(d) बख्तियार खिलजी
Answer : बख्तियार खिलजी
Q: किस वर्ष सिकंदर लोदी से पराजित होकर जोनपुर के सुलतान हुसेनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?
(a) 1491 ई.
(b) 1498 ई.
(c) 1495 ई.
(d) 1500 ई.
Answer : 1491 ई.
Q: किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहा को सोप दिया था?
(a) 1390 ई.
(b) 1394 ई.
(c) 1270 ई.
(d) 1294 ई.
Answer : 1394 ई.
Q: निम्नलिखित में किस शासक ने कबुलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) शेरशाह
(d) ओरंगजेब
Answer : शेरशाह
Q: तिरहुत के किस वैनावार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?
(a) हरी सिंह
(b) महेश ठाकुर
(c) शिव सिंह
(d) शक्ति सिंह
Answer : शिव सिंह
Q: निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मोहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?
(a) ईश्वर सिंह
(b) ओंकार देव
(c) दुर्लभ देव
(d) संग्राम सिंह
Answer : ईश्वर सिंह
Q: भोजपुरी में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कोन था?
(a) भोजराज
(b) संग्राम देव
(c) संतन सिंह
(d) सोमराज
Answer : संतन सिंह
54
Q: शेरशाह का मकबरा कहा है?
(a) पटना में
(b) सासाराम में
(c) गया में
(d) दिल्ली में
Answer : सासाराम में
Q: खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कोन बिहार का सूबेदार बना?
(a) नुसरतयार खाँ
(b) फरुखद्दोला खाँ
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) हैबतजंग
Answer : नुसरतयार खाँ
Q: मुग़ल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर जनरल बने?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
Answer : चार
Q: मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कोन था?
(a) शुज्जात खाँ
(b) सइद खाँ
(c) मुकरब खाँ
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: शेर खां बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
(a) दरिया खाँ
(b) जलाल खाँ
(c) इस्लाम खाँ
(d) बहार खाँ
Answer : जलाल खाँ