Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: बिहार के मनेर में स्थित शाह दोलत का मकबरा किसने बनवाया था?
(a) इब्राहिम खां काकर ने
(b) हुसैन खां तबतबाई ने
(c) गयासुद्दीन खां ने
(d) शुज्जात खां ने
Answer : इब्राहिम खां काकर ने
Q: शेरशाह द्वारा कोनसा कार्य किया गया?
(a) जब्त प्रणाली की शुरुआत
(b) सिकन्दरीगज एवं सं की डंडी का प्रयोग
(c) रुपया का प्रचलन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: अंग्रेजो की पटना फेक्ट्री का प्रधान जॉब चार्नाक कब बना?
(a) 1680 ई.
(b) 1690 ई.
(c) 1664 ई.
(d) 1654 ई.
Answer : 1664 ई.
Q: पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था?
(a) चोहान वंश
(b) चेरो वंश
(c) गहढवाल वंश
(d) परमार वंश
Answer : गहढवाल वंश
Q: बख्तियार खिलजी के शव कहा पर दफनाया गया था?
(a) लखनोती में
(b) बिहारशरीफ में
(c) पटना में
(d) बख्तियारपुर में
Answer : बिहारशरीफ में
50
Q: महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?
(a) बहार खां
(b) जलाल खां
(c) फरीद खां
(d) हसन खां
Answer : जलाल खां
Q: बिहार में अफगान सता के आरम्भिक उत्कर्ष में निर्णायक देंन किसकी थी?
(a) तुर्क कबीले की
(b) सुर कबीले की
(c) फरमुली कबीले की
(d) नुहानी कबीले की
Answer : नुहानी कबीले की
Q: चाँद एवं मुंड जो चन्देश्वरी एवं मुंढेशवरी नामक मन्दिरों से जुड़े है ये संबंधित है?
(a) शाहाबाद के चेरो से
(b) भोजपुर के उज्जेनी से
(c) मुंगेर के पाल से
(d) तिरहुत के कर्नाट से
Answer : शाहाबाद के चेरो से
Q: पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया था?
(a) परवेज ने
(b) राजकुमार अजीम ने
(c) अकबर ने
(d) फर्रुखसियर ने
Answer : राजकुमार अजीम ने
Q: मुल्ला ताकिया का यात्रा वृत्तांत किस शासक के समय लिया गया था जो बिहार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देता है?
(a) बाबर
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अकबर
(d) शाहजहा
Answer : अकबर
Q: अंग्रेजो ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया था?
(a) आलमगंज
(b) मुंगेर
(c) पूर्णिया
(d) मनेर
Answer : आलमगंज
Q: बिहार में कहा अलीवर्दी खा ने मराठो को पराजित किया था?
(a) फतुहा के समीप
(b) मुंगेर के समीप
(c) पूर्णिया के समीप
(d) पटना के समीप
Answer : फतुहा के समीप
Q: उतर बिहार के कर्नाट शासको का अंत किस सुलतान के द्वारा हुआ था?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) महमूद तुगलक
Answer : गयासुद्दीन तुगलक
Q: शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायु को पराजित किया था?
(a) चोसा का युद्ध
(b) बिलग्राम का युद्ध
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों
Q: शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहा था?
(a) चुनार
(b) सह्सराम
(c) पटना
(d) दिल्ली
Answer : सह्सराम
51
Q: बिहार के मनेर में स्थित शाह दोलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?
(a) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
(b) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों
Q: बिहार में मुग़ल स्थापत्य कला का उदाहरण है?
(a) पटना स्थित सांगी मस्जिद
(b) मनेर स्थित शाह दोलत का मकबरा
(c) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Q: अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था?
(a) बक्सर के युद्ध
(b) पटना के युद्ध
(c) दरभंगा के युद्ध
(d) गया के युद्ध
Answer : पटना के युद्ध
Q: बिहार को मुग़ल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था?
(a) 1580 में
(b) 1529 में
(c) 1570 में
(d) 1560 में
Answer : 1580 में
Q: बिहार में किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजो के संरक्षण में हुआ?
(a) फर्रुखसियर
(b) शाह आलम II
(c) मुहम्मद शाह रंगीला
(d) बहादुर शाह
Answer : शाह आलम II
Q: मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
(a) अजीम-उश-शान ने
(b) मुहम्मद बीन तुगलक ने
(c) शेरशाह ने
(d) ओरंगजेब ने
Answer : शेरशाह ने
Q: सुर वंश की स्थापना किसने की?
(a) शेरशाह ने
(b) हसन खां ने
(c) मुहम्मद नुहानी ने
(d) दरिया खां
Answer : शेरशाह ने
Q: मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर को तुगलकपुर कर दिया था?
(a) दरभंगा
(b) बख्तियारपुर
(c) भागलपुर
(d) गया
Answer : दरभंगा
Q: बिहार में तुर्क सता की स्थापना कब हुई?
(a) 1292 में
(b) 1298 में
(c) 1198 में
(d) 1194 में
Answer : 1198 में