Bihar GK || बिहार सामान्य ज्ञान
Q: तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था?
(a) 1142 ई.
(b) 1234 ई.
(c) 1321 ई.
(d) 1134 ई.
Answer : 1234 ई.
Q: बिहार में तुर्क सता का संस्थापक कोन था?
(a) मलिक हिसामुद्दीन
(b) इब्ने बख्तियार खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer : इब्ने बख्तियार खिलजी
Q: मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासनिक किस काल में था?
(a) ममलुक काल
(b) खिलजी काल
(c) तुगलक काल
(d) लोदी काल
Answer : तुगलक काल
47
Q: सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कोन सा उज्जैन राजा जंगलो में भाग गया था?
(a) संग्रामदेव
(b) रामदेव
(c) जगदेव
(d) ओंकारदेव
Answer : जगदेव
Q: निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहिया था?
(a) धुधिलिया
(b) बाघमल
(c) चाँद
(d) नारायनमल
Answer : धुधिलिया
Q: कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासको के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
(a) रामसिंह देव
(b) नरसिंह देव
(c) हरी सिंह देव
(d) सक्रसिंह
Answer : नरसिंह देव
Q: बिहार का गवर्नर हातिम खां किस शासक का पुत्र था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) जहांगीर
(c) बलबन
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
Answer : फिरोजशाह तुगलक
Q: किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था?
(a) बलबन
(b) बाबर
(c) इल्तुतमिश
(d) अकबर
Answer : इल्तुतमिश
Q: किस वर्ष तुगलक सुलतान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहां को सोप दिया था?
(a) 1294
(b) 1394
(c) 1345
(d) 1494
Answer : 1394
Q: बल्लाल सेन का कोनसा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनो के प्रसार का साक्ष्य है?
(a) सनोखर अभिलेख
(b) बोधगया अभिलेख
(c) भाभुआ अभिलेख
(d) बेदीबन अभिलेख
Answer : सनोखर अभिलेख
Q: 1556-57 में मुग़ल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था?
(a) शिव सिंह
(b) हरी सिंह
(c) महेश ठाकुर
(d) राजा मान सिंह
Answer : महेश ठाकुर
Q: शेर खा के पिता हसन खां कहा के जागीरदार थे?
(a) वैशाली के
(b) दरभंगा के
(c) सासाराम के
(d) बिहारशरीफ के
Answer : सासाराम के
Q: बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
(a) राम नारायण
(b) सफदरजंग
(c) जेनुद्दीन हैबत जंग
(d) जानकीराम
Answer : जेनुद्दीन हैबत जंग
48
Q: बिहार में नुहानी राज्य का संस्थापक कोन था?
(a) जलाल खां नुहानी
(b) मुहम्मद शाह नुहानी
(c) दोलत खां लोदी
(d) दरिया खाँ नुहानी
Answer : मुहम्मद शाह नुहानी
Q: किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
(a) ममलुक वंश के काल में
(b) खिलजी युग में
(c) तुगलक काल में
(d) लोदी काल में
Answer : तुगलक काल में
Q: इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?
(a) यानानतुन को
(b) तुगान खा को
(c) मलिक बया को
(d) ख्वाजाजहां को
Answer : यानानतुन को
Q: बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?
(a) तबकाते नासिरी
(b) अकबरनामा
(c) तुजुके बाबरी अलहिंद
(d) वाक्याते मुश्ताकी
Answer : तबकाते नासिरी
Q: सिंकदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) हसन खाँ
(c) बहार खां नुहानी
(d) दरिया खां नुहानी
Answer : दरिया खां नुहानी
Q: शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है?
(a) आलमगीरनामा
(b) बादशाह नाम
(c) वाकियाते मुश्ताकी
(d) तारीखे दाउदी
Answer : तारीखे दाउदी
Q: पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?
(a) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसेन शाह ने
(c) इब्राहिम लोदी ने
(d) राजकुमार अजीम ने
Answer : शेरशाह ने
Q: निम्न में से कोनसा कार्य शेरशाह द्वारा नही किए गये?
(a) देश की भूमि का सर्वेक्षण
(b) ग्रेंडट्रंक रोड
(c) इबादत खाना का निर्माण
(d) किसानो को पट्टा देने तथा क्बुलियत की प्रथा का आरम्भ
Answer : इबादत खाना का निर्माण
Q: बिहार के प्रसिद्द संत शेख अहमद चिर्मपोश से भेट किस सुलतान ने किया था?
(a) बलबन
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Answer : फिरोज तुगलक
Q: बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहा है?
(a) बख्तियारपुर
(b) बिहारशरीफ में
(c) पटना में
(d) मुंगेर में
Answer : बिहारशरीफ में
49
Q: मुग़ल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता?
(a) दाउद खां करारानी
(b) अलीवर्दी खां
(c) हसन खाँ
(d) बहार खाँ
Answer : दाउद खां करारानी
Q: बिहार राज्य में स्थित सासाराम के किला का निर्माण किसने करवाया था?
(a) शेरशाह ने
(b) हुमायु ने
(c) इस्लाम शाह ने
(d) जहांगीर ने
Answer : शेरशाह ने
Q: किस मुग़ल शासक के काल में बिहार पर एक बंगाल के नवाबो का नियंत्रण स्थापित हुआ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहा
(c) बहादुर शाह- I
(d) ओरंगजेब
Answer : बहादुर शाह- I
Q: किस यात्री ने पटना को मुग़ल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उतरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है?
(a) रॉल्फ फिंच
(b) पीटरमुड़ी
(c) जॉन मार्शल
(d) टेवर्नियर
Answer : टेवर्नियर
Q: मुग़ल प्रांत बनने के उपरान्त बिहार का गवर्नर कोन बना था?
(a) शुज्जात खाँ
(b) मिर्जा अजीज कोकलतास
(c) मानसिंह
(d) सईदखान
Answer : मिर्जा अजीज कोकलतास